लखनऊ12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव बोले अवधेश प्रसाद, 4-5 महीने से मिल्कीपुर सीट खाली है- अवधेश, कल कोर्ट में डेट थी, पैरवी नहीं की गई-अवधेश, बीजेपी मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं करवा रही-अवधेश , लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी दशहत में-अवधेश, उपचुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है-अवधेश
➡लखनऊ-अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर बोले अवधेश प्रसाद, सरकार की नीति नीयत इरादा ठीक नहीं है- अवधेश, छात्र जायज मांगों को लेकर धरने पर है- अवधेश , लेकिन प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज हो रहा-अवधेश, यह प्रदर्शन बीजेपी के पतन का रास्ता बनेगा-अवधेश
‘मेरी बेटी भी तैयारी कर रही है पढ़ने में अच्छी है’, ‘छात्रों पर लाठीचार्ज करना उनको प्रताड़ित करना है’
➡लखनऊ-असदुद्दीन ओवैसी का यूपी दौरा, उपचुनाव से पहले यूपी पहुंच रहे ओवैसी, मीरापुर विधानसभा में बनाएंगे माहौल, कुंदरकी विधानसभा में भी करेंगे जन सभा, 18 नवंबर को ओवैसी यूपी का करेंगे रुख, उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे समर्थन
➡लखनऊ-महाकुंभ 2025 से पहले हुई महत्वपूर्ण बैठक, महाकुंभ में आने वाले डेलीगेट्स की सुरक्षा पर बैठक, होटल और मॉल को मिले थ्रेट के बाद हुई बैठक
➡लखनऊ- प्रिवेंटिव विजिलेंस ड्राइव के तहत ‘वॉकथॉन’ का आयोजन, NACIN, ज़ोनल कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में आयोजन , प्रधान अपर महानिदेशक वेद प्रकाश शुक्ला ने किया उद्घाटन , इस अयोजन में अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जनेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया ‘वॉकथॉन’ का आयोजन
➡बलिया -पुलिस ने चलाया मॉर्निंग वॉक चेकिंग अभियान, चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में मचा हड़कंप, पुलिस ने एक हजार वाहनों को किया चेक, 145 वाहनों का काटा चालान, दो वाहन हुए सीज, सड़कों पर छिटाकशी करने वाले युवको पर भी कार्रवाई, ऑपरेशन प्रहार में शराबियों पर भी हुई कार्रवाई, 99 लीटर अवैध शराब को पुलिस ने किया जब्त
➡आगरा -टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा , एक शातिर टप्पेबाज को किया गिरफ्तार , 18 अक्टूबर को कार में रखा बैग किया था पार, बैग में रखे 5 लाख रुपए किए थे टप्पेबाजों ने चोरी, मां-बेटे ने मिलकर दिया था टप्पेबाजी की घटना को अंजाम , पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, मां फरार, आरोपी के कब्जे से 4.50 लाख रुपए किए बरामद , थाना हरिपर्वत पुलिस ने किया खुलासा
➡हापुड़ -गढ़ गंगा मेला रोड पर अवैध वसूली, गुंडागर्दी के दम पर श्रद्धालुओं से वसूली, टेम्पो, रिक्शा, अन्य वाहनों से हो रही वसूली, मेला रोड पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं से अवैध वसूली पर गढ़ विधायक नाराज, गढ़ गंगा खादर में ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला
➡ललितपुर-खेत मे पानी डालने को लेकर दो भाईयों खूनी संघर्ष, दोनो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक पक्ष से 5 दूसरे पक्ष 2 घायल, इलाज जारी, सदर कोतवाली क्षेत्र कुआंतला गांव की घटना
➡अयोध्या-अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी, राम जन्मभूमि समेत रामनगरी की सुरक्षा बढ़ाई गई, 16-17 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट, SP ने राम मंदिर दर्शन मार्ग समेत प्रमुख स्थलों की जांच की, CCTV कैमरों और ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी, पीएसी, सीआरपीएफ और पुलिस ने संभाली कमान
➡अम्बेडकरनगर-कटेहरी विधानसभा में प्रचार करने पहुंची सांसद इकरा हसन , समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन ने बीजेपी पर बोला हमला, बीजेपी लोगों को नफरत से जोड़ती है- इकरा हसन, बीजेपी समाज में विभाजन करके वोट बटोरने वाली पार्टी- इकरा, ‘परीक्षा कराने वाले संस्थाओं से लोगों का भरोसा उठता जा रहा’, उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर सपा जीत दर्ज करेगी- इकरा हसन, सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पक्ष में जनसभा करने पहुंची थीं इकरा
➡मऊ -शहीद सिपाही अवनीश सिंह को दी गई आखिरी सलामी, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में SP इलामारन, अधिकारी रहे मौजूद , सड़क दुर्घटना में CO लाइन ड्राइवर अवनीश सिंह की हुई थी मौत, ऑन ड्यूटी सिपाही की मौत से पुलिस महकमा सदमे में
➡प्रयागराज -राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी, 16 और 17 नवंबर को बम से उड़ाने की दी है धमकी DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि अयोध्या की सुरक्षा पुख्ता , अयोध्या में सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं- प्रशांत कुमार, डीजीपी ने कहा है कि ‘अयोध्या की सुरक्षा बढ़ाई गई है’
➡प्रयागराज-यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर छात्रों के प्रदर्शन मामला, लोक सेवा आयोग निर्धारित तिथि पर कराएगा परीक्षा , डेट बदलने को लेकर आयोग नहीं कर रहा मंथन, छात्रों को समझाने का लगातार किया जा रहा प्रयास, लोक सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी, 2 दिन से लगातार छात्र मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
➡रायबरेली-रायबरेली के सरेनी में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला, नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज, आरोपी वैभव सिंह को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार, फर्जी कॉल लेटर और कागज बनाकर युवाओं को देता था, सरेनी थाने की पुलिस वैभव को गिरफ्तार नहीं कर रही, 3 में से एक आरोपी गिरफ्तार,बाकी 2 खुलेआम घुम रहे, वैभव सिंह सोशल मीडिया पर सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय
➡गाजियाबाद-अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की टीम में पकड़ा नकली सीमेंट, भोजपुर में 2 दुकानों पर बेचा जा रहा था नकली सीमेंट, 400 बोरे नकली सीमेंट के बरामद किए गए, आन्या एंटरप्राइजेज और फरीदनगर में भी हुई कार्रवाई, पुलिस ने BNS और कॉपीराइट एक्ट में दर्ज किया केस, मौके से पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया
➡रायबरेली-पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का किया भंडाफोड़, चोरी की योजना बनाते हुए 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी में प्रयुक्त सामान भी हुआ बरामद, सलोन कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡ललितपुर-2 बाइकों की जोरदार भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, दो युवकों की हालत नाजुक, एक झांसी रेफर, तेज रफ्तार 2 बाइकों पर 4 युवक थे सवारपुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, दोनों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, जाखलौन थाना क्षेत्र स्टेशन रोड की घटना
➡फर्रुखाबाद- लकड़ी माफिया प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काटने में लगे, वन विभाग, पुलिस की मिली भगत से पेड़ काटे जा रहे, शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई, थाना कपिल क्षेत्र के पुरौरी गांव के पास का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो में गोवंशों से लदा ट्रक गोरक्षकों ने पकड़ा ट्रक को छोड़कर तस्कर मौके से हुए फरार गोरक्षकों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक से कई गोवंश बरामद, गोवंशों को भेजा गया गौशाला ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस बीटा टू थाना क्षेत्र के सेक्टर P3 की घटना
➡सहारनपुर- बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला शॉर्ट सर्किट के चलते कार में लगी भीषण आग दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया कार में सवार दोनों लोगों ने कूदकर बचाई जान सहारनपुर के थाना नानोता क्षेत्र की घटना
➡बरेली- सिपाही ने पत्नी के पेट में मारा चाकू, मायके से पैसे लाने का बना रहा था दबाव, मकान बनवाने के लिए पैसे लाने का बना रहा था दबाव, घायल महिला का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला .
➡मेरठ- शहर के कारोबारी के बेटे की अहमदाबाद में हत्या, कार चालक को ठीक से कार चलाने के लिए कहा था, गुस्साए कार चालक ने प्रियांशु को चाकुओं से गोदा, अहमदाबाद के कॉलेज से MBA कर रहा था प्रियांशु, पल्लवपुरम के तिरूपति गार्डन का निवासी था प्रियांशु.
➡चित्रकूट- शिवरामपुर चौकी के बिहारा गांव के गल्ला मंडी के पास खेत से सोलर प्लांट पर चोरों ने हाथ किया साफ, लाखों की लागत का सामान काट ले गए चोर, कर्वी कोतवाली के शिवरामपुर चौकी के बिहारा गांव की घटना
➡रुद्रप्रयाग-रुद्रप्रयाग में सीएम पुष्कर सिंह धामी, अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में CM, चार धामों के नाम से कोई भी ट्रस्ट नहीं बनेगा- सीएम कोई ऐसा करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी- सीएम धामी, लैंड जिहाद के खिलाफ हमने मुहिम चलाई- सीएम धामी, ‘2013 में आपदा के समय कांग्रेस के लोग भाग खड़े हुए थे’
➡महाराष्ट्र -सीएम योगी का मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाबी पैगाम, महाराष्ट्र की रैली में CM योगी ने खड़गे को दिया जवाब, मैं एक योगी हूं..और योगी के लिए देश पहले होता है-CM, आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है-CM
➡अचलपुर -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, महाराष्ट्र के अचलपुर क्षेत्र में जनसभा, महाराष्ट्र की भूमि प्रेरणा की भूमि है-सीएम, महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की भूमि-सीएम, पीएम के नेतृत्व में नये भारत के दर्शन-सीएम, यहां महान क्रांतिकारियों ने जन्म लिया-सीएम, महाराष्ट्र ने दुनिया का सबसे बड़ा संगठन दिया-सीएम, संघ की शुरुआत महाराष्ट्र से ही हुई-सीएम योगी , महाराष्ट्र लव जिहाद,लैंड जिहाद का अड्डा बनाया-CM, कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया-सीएम योगी , लोकसभा चुनाव की गलती सुधारने का वक्त-सीएम, एक ‘योगी’ के लिए देश पहले होता है-सीएम योगी , खड़गे जी मैं योगी हूं मेरे लिए पहले देश-सीएम, मेरे में और आपे में यही अंतर है-सीएम योगी
मेरे लिए पहले देश आपके लिए नहीं-सीएम योगी , कांग्रेस के लिए देश का कोई महत्व नहीं-सीएम, इनके लिए देश महत्वपूर्ण नहीं-सीएम योगी , हिंदू बंटे थे तो कटे थे-सीएम योगी आदित्यनाथ, देश में लगातार विकास के कार्य हो रहे-सीएम, ये लोग पहले पाकिस्तान से संबंध बना रहे थे-सीएम, आज कोई नजर उठाकर देख नहीं सकता-सीएम योगी, आज पाकिस्तान हमसे डरा हुआ है-सीएम योगी , पीएम के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है-सीएम, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं-सीएम योगी
———————————————————————————–
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,