September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू

लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू

लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू

लखनऊ नगर निगम ने शहर में साफ-सफाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब घर, दुकान, रेस्टोरेंट या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अगर कोई व्यक्ति खुले में कचरा फेंकता पाया गया तो उसका मौके पर ही चालान किया जाएगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निरीक्षण में गंदगी मिलने पर यह निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सभी जोन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निगरानी बढ़ाएं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करें। तय जगह और समय पर ही कचरा फेंकने की अनुमति होगी। निर्माण सामग्री, प्लास्टिक या पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियों पर भी सख्त रोक है। खाने के स्टॉलों को भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, वरना चालान झेलना पड़ेगा। नियम तोड़ने पर जुर्माना या कोर्ट सजा तय कर सकती है।

#Lucknow #UttarPradesh #LucknowNagarNigam #CleanLucknow #SwachhBharat #NoLittering #LMCAction #SpotFine #CleanCityDrive #PublicCleanliness #UrbanSanitation #LucknowNews #SwachhLucknow

Taza Khabar