*लखनऊ*12अप्रैल25 डा0 भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन ही एक सन्देश है*
– *श्री केशव प्रसाद मौर्य*
लखनऊ: 14 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत रत्न ,बाबा साहब, डा0 भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर बाबा साहब अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा डा0 आंबेडकर का पूरा जीवन ही एक संदेश है। समाज के कमजोर वर्गों के शैक्षिक व सामाजिक उत्थान में बाबा साहब आंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा ।उनके आदर्श व उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। हम सबको उनके जीवन दर्शन से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए ,बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए ।
श्री मौर्य ने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ- सबका विकास- सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है।
More Stories
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है
औरैया 16अप्रैल25*लाइन ठीक करते समय बिजली से चिपककर लाइन मैन की हुई मौत,