August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे

[12/08, 1:41 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: ➡️….मिर्जापुर – पूर्व DM प्रियंका निरंजन, खनन अधिकारी का कारनामा
➡ बिना विज्ञापन के आधी कीमत पर बांटे गए खनन पट्टे
➡ शैलेंद्र पटेल सिंडिकेट का अब मिर्जापुर में बहुत बड़ा खेल
➡ प्रियंका निरंजन के डीएम रहते मिर्जापुर में भारी गड़बड़ी
➡ कमिश्नर ने पट्टे रद्द किए
➡ खनन माफियाओं को कम दर पर खनन पट्टे दिए गए
➡ खनन रॉयल्टी दर 200-220 रुपए/घनमीटर निर्धारित थी
➡ इसे घटाकर 110 रुपए प्रति घनमीटर कर दिया गया था
➡ केवल 2-5 रुपए की मामूली वृद्धि पर पट्टे आवंटित किए
➡ यूपी सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हुआ है
➡ शैलेंद्र पटेल का रिश्तेदार जितेंद्र पटेल यहां खनन अफसर
➡ पहले यहां 16 लाख घनमीटर MM11 का दुरुपयोग हुआ
➡ अब एक सिंडिकेट को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया गया
➡ शैलेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल की संपत्ति की जांच की मांग
➡ शैलेंद्र पटेल के 2 दर्जन रिश्तेदार खनन विभाग में तैनात.
➡️….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया। सुबह 10 बजे हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सिंदूर का पौधा भी रोपा। सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इन फ्लैट्स का प्रत्येक यूनिट 5,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बना है, जिसमें कार्यालय और स्टाफ के लिए अलग से स्थान उपलब्ध है। यह परियोजना गृह 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता के अनुरूप है, साथ ही इमारतें भूकंपरोधी और दिव्यांगों के लिए अनुकूलित हैं
➡️…..फतेहपुर जिले में आज पुलिस के सामने खूब अराजकता हुई। DM और SP की गलतियों ने आज फतेहपुर को तनाव में पहुंचा दिया।

मुख्यमंत्री ने कई बार वीडियो कांफ्रेंसिंग में अफसरों को जातीय और सांप्रदायिक मामलों में यथास्थिति और किसी कीमत पर तनाव नहीं बढ़ने के आदेश दिए थे। लेकिन फतेहपुर मामले में SP से लेकर ADG तक और DM से लेकर कमिश्नर तक लापरवाह बने रहे।

हिन्दू संगठनों की हजारों की भीड़ पुलिस बैरीकेड्स तोड़ते हुए मकबरे तक जा पहुंची। भीड़ मकबरे के ऊपर चढ़ गई। पुलिस की मौजूदगी में मजार पर काफी बवाल हुआ जिसके कई वीडियो वायरल हैं। हालांकि सरकार ने दावा किया है कि तोड़फोड़ नहीं हुई।

फिलहाल माहौल शांत है लेकिन दोनों तरफ से तनाव का माहौल है।
➡️…जुलाई की अपेक्षा अगस्त में मॉनसून उत्तर भारत पर खूब मेहरबान है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने पिछले हफ्ते 2 बार मूसलाधार बारिश देखी. शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर हुई बारिश तो करीब 10 घंटे तक चली, जिसने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. वैसी ही झमाझम बारिश आज फिर देखने को मिल रही है. सोमवार शाम से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे और उमस ने लोगों के पसीने निकाल रखे थे. उसके बाद देर रात से झमाझम बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ.
➡️….ऑपरेशन सिंदूर में करारी मात झेलने के बाद लगातार पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ बयानबाजी और गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहे हैं. पहले सेना प्रमुख मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी दी और फिर बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी दे दी. इसके बाद बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने सिंधु जल संधि में बदलाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत को दी गई चेतावनी की आलोचना की है.

अभिनेता से BJP के नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को बिलावल भुट्टो बयान को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने एक ऐसा बांध बनाने के बारे में भी सोचा है, जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे. उसके बाद हम बांध खोल देंगे और सुनामी आ जाएगी. मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है. मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है.’
➡️…यूपी के कुशीनगर के रविंद्रनगर थाने के अंतर्गत एनएच 728 पर धर्मपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति को पीछे से आ रही कार ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर दूर तक उछल गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है.
[12/08, 3:07 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

महाराजगंज।
ई-चौपाल में अचानक चली अश्लील वीडियो, ई-चौपाल में DM समेत जुड़े थे कई अधिकारी… बेसिक शिक्षा विभाग की समस्याओं पर थी ई-चौपाल, डीएम के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
[12/08, 3:08 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर रामनगरी में हाई अलर्ट,रामनगरी के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट,एयरपोर्ट की बढ़ायी गयी सुरक्षा, सीआईएसएफ के हेड ने किया एयरपोर्ट पर बैठक,15 अगस्त की सुरक्षा को लेकर के चली बैठक, सुरक्षा को लेकर के बनाए गयी गाइडलाइन,महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की सुरक्षा में स्वान दस्ता का भी हुआ समावेश,चार स्वान करेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की सुरक्षा, रांची से विशेष ट्रेंड डॉग पहुंचे अयोध्या, आधिकारिक तौर पर स्वान दस्ता की हुई महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर नियुक्ति।
[12/08, 3:08 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित नहरबाग पेट्रोल टंकी इमली के पेड़ के पास एक बार फिर से दिखा अजगर। अजगर दिखाने से आसपास के लोगों में मची दहशत। स्थानीय लोगों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को दी सूचना। वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को ले जाकर छोड़ा वन में। स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी भी पेड़ में मौजूद है कई अजगर। आए दिन पेड़ से निकलकर आसपास के क्षेत्रों में करते हैं विचरण। कई दुकान और रिहायसी इलाका होने के नाते हमेशा बनी रहती है लोगों में दहशत।
[12/08, 3:17 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या
इनायतनगर थाना क्षेत्र में बेटी के साथ हुए अमानवीय ब्यवहार लूटपाट और मारपीट की घटना को लेकर अधिवक्ता समाज में भारी आक्रोश। जिलाधिकारी अयोध्या को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को सौंप कर किया सख्त कार्यवाही की मांग गैगेस्टर लगाते हुए आरोपियों के घर पर बुल्डोजर कारवाई की मांग