लखनऊ12अक्टूबर24*प्रज्ञा सिंह ने आत्म सम्मान व किये जा रहे शोषण के सम्बंध में मुख्यायुक्त को दिया शिकायती पत्र।
पत्र में प्रज्ञा सिंह जी ने बताया कि प्रार्थिनी का कार्यस्थल पर उत्पीड़न किया जा रहा है।
DM ISSP अयोध्या को सम्मन (क) CP लखनऊ आदेश
कृपया निक्षेप/पत्र/सम्मन क/ख/जारी करें। ll उत्पीणन की श्रेणीः 2018 पदम्म सांसद सदस्य, उपाध्यक्ष /अध्यक्ष / प्रादेशिक मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड उ०प्र०। गोल मार्केट, महानगर, लखनऊ।
विषय: कार्यकारी प्रादेशिक सचिव द्वारा किए जा रहे शोषण के संबन्ध में।
महोदय,
मैं प्रज्ञा सिंह सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गा०) अयोध्या मण्डल, अयोध्या। (वर्तमान कार्यरत) जैसा कि अवगत है कि मेरी पूर्व तैनाती कानपुर मंडल में थी जहां मैं लगभग 18 महीनों तक कार्यरत् थी इन 18 महीनों में से 6 माह प्रादेशिक मुख्यायुक्त के निर्देशानुसार कानपुर नगर के जिला सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया, पद के दायित्व का निर्वाहन करते हुए मैंने जिला संस्था के दस्तावेजों की जाँच में काफी हद तक वित्तीय अनियमताओं को पाया जिसके कारण मुझे इसकी स्पष्ट जॉच के लिए मुख्य विकास अधिकारी से ऑडिट की स्वीकृति लेनी पडी। श्री आर सी शर्मा जी पूर्व जिला मुख्यायुक्त कानपुर नगर को जब इसकी खबर लगी तो श्री आंनद सिंह रावत (कार्यकारी प्रादेशिक सचिव) से मिलकर षंयन्त्र की रचना शुरू कर दी, उसी के तुरन्त बाद से ही मुझे कानपुर नगर के जिला सचिव से व मंडल से हटाया जाए, इसकी प्रक्रिया आंनद सिंह रावत (कार्यकारी प्रादेशिक सचिव) के द्वारा प्रारम्भ की जाने लगी।
इसी प्रकरण में दिनांक-21.06.2024 को श्री ओर सा शर्मा जी (पूर्व जिला मुख्यायुक्त कानपुर नगर) प्रादेशिक कार्यालय आते है और श्री आंनद सिंह रावत (कार्यकारी प्रादेशिक सचिव) के समक्ष मुझे अपमान जनक/अभद्र टिप्पणियाँ करते हुए अपमानित करते है, जिससे की सारा कार्यालय अवगत है। तत्पश्चात् जब मेरे द्वारा इनके किसी भी तरीके से गंदे /अनियमित/असंवैधानिक प्रस्तावों को नही स्वीकार किया गया, तो अधिकार पत्र का मुद्दा बनाकर देर रात्रि को श्री आंनद सिंह रावत (कार्यकारी प्रादेशिक सचिव) के द्वारा मुझे आदेश दिया जाने लगा, जिसमें दिनांक-07.08.2024 को लगभग 9:30 से 10:30 के मध्य फोन व मैसेज से मुझे आदेश दिया जाता है कि कल दिनांक-08.08.2024 को जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में अधिकार पत्र वितरण समारोह है आप प्रातः 9 बजे पहुंच जाना और अपने जिला मुख्यायुक्त/नगर आयुक्त को भी पहुंचने को कह दो, तथा कानपुर नगर के अधिकारिक ग्रुप में यह सूचना भेज कर मुझे उसका स्कीन शॉट भेजो, इसके प्रति उत्तर में जब मेरे द्वारा यह प्रश्न किया गया कि इस कार्यक्रम की स्वीकृति व सूचना न ही मेरे द्वारा जिलाधिकारी महोदय से और न ही नगर आयुक्त जी से प्राप्त की गई और न उनके द्वारा मुझे दी गई है, फिर यह कार्यक्रम किस प्रकार संभव है,।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,