लखनऊ12अक्टूबर23*मंत्री नरेन्द्र कश्यप जनपद बांदा, चित्रकूट तथा प्रयागराज में करेंगे विभागीय समीक्षा बैठक
प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप 13 और 14 अक्टूबर को जनपद बांदा, चित्रकूट तथा प्रयागराज के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण किया जायेगा।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप 13 अक्टूबर 2023 को सर्किट हाऊस बांदा में पूर्वान्ह 09.00 से 09.45 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता तथा पूर्वान्ह 09.45 से 10.45 बजे तक दोनों विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 11 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल, आक्सीजन पार्क, बांदा में दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित करेंगे।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप अपरान्ह 02.00 बजे प्रभारी जनपद चित्रकूट पहुंचेंगे। जहां पर अपरान्ह 02.30 बजे राही गेस्ट हाऊस चित्रकूट में जनप्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद सायं 04.00 बजे से 05.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार चित्रकूट में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। सायं 05.00 बजे से 06.30 बजे तक आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप 14 अक्टूबर के पूर्वान्ह 11.30 बजे जनपद प्रयागराज पहुंचेंगे। सर्किट हाऊस प्रयागराज मे मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 01 बजे से 02 बजे तक प्रयागराज मण्डल के दोनों विभागों के मण्डलीय एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद 15 अक्टूबर की सुबह जनपद गाजियबाद पहुंचेंगे।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।