लखनऊ11सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[11/09, 5:41 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक, लखनऊ : JMI कोर्ट से बंदी फरार*
अभियुक्त राहुल राज उर्फ आर्यन उर्फ अंकित हुआ फरार…
2019 के हसनगंज थाने के मुकदमे में पेशी पर लाया गया था…
कोर्ट कटघरे से पुलिसकर्मियों की लापरवाही में भागा…
वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
[11/09, 5:41 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक, लखनऊ : करोड़ों की जमीन हड़पने का मामला उजागर*
सुशील त्रिवेदी पर फर्जी मुख्तारनामा और धोखाधड़ी का आरोप…
मृतक नन्देश्वर तिवारी की जमीन पर जाली दस्तावेज से सौदे…
उत्तराधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई…
राजस्व अभिलेखों में वारिसों का नाम दर्ज, फिर भी जारी कब्जे की साजिश…
[11/09, 5:41 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक, लखनऊ : करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया।*
प्लॉट और मकान बेचने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे गए।
पीड़ितों से कुल 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा की रकम ली गई।
चेक जारी कर स्टॉप पेमेंट कराने का भी आरोप।
पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नरेट से सख्त कार्रवाई की मांग की।
[11/09, 5:41 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक, लखनऊ : गुडम्बा क्षेत्र में स्कूल संचालक पर हमला।*
महिला टीचर समेत पांच लोगों ने डंडों से पीटा।
विवाद बच्चों को मारने की शिकायत के बाद बढ़ा।
पीड़ित उमेश चन्द्र तिवारी को गंभीर चोटें आईं।
आरोपियों पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का भी आरोप।
[11/09, 5:41 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक : लखनऊ : युवती ने अमेठी यूनिवर्सिटी के सहपाठी पर गंभीर आरोप लगाए।*
राज गौरव यादव पर धमकी, उत्पीड़न और साइबर अपराध का मामला दर्ज।
पीड़िता का आरोप—फोटो और निजी डाटा का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल।
गर्भावस्था संबंधी गोपनीय रिपोर्ट लीक करने का भी आरोप।
चिनहट थाने में एफआईआर, आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग।
[11/09, 5:41 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक : बाराबंकी : महिला पर पति और पड़ोसी युवक का दोहरा अत्याचार।*
शराब पिलाकर पति से करवाया पत्नी पर हमला।
मायके जाते समय सुनसान रास्ते पर युवक ने महिला से की छेड़छाड़।
विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट कर दी धमकी।
पीड़िता ने जहागीराबाद थाने में दर्ज कराई एफआईआर।
[11/09, 5:41 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक, बाराबंकी : जहागीराबाद क्षेत्र से किशोर लापता।*
17 वर्षीय गुलशन सुबह घर से निकला, अब तक नहीं लौटा।
काले रंग की स्प्लेंडर बाइक (UP 41 BF 2814) भी गायब।
परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
[11/09, 9:46 am] Shobhit Shukla Barabanki: *बाराबंकी : हाईकोर्ट ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई।*
गिरफ्तारी की कार्रवाई पर भी तत्काल रोक का आदेश।
मामला 1 सितम्बर को छात्रों-एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से जुड़ा।
24 कार्यकर्ता हुए थे घायल, 3 सितम्बर को दर्ज हुआ था केस।
तहसीलदार कोर्ट ने लगाया था 27 लाख रुपये का जुर्माना अवैध कब्जे पर।
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
लखनऊ में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड क्षेत्र में चेकिंग अभियान
16 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए
अवर अभियंता संदीप यादव की टीम ने की कार्रवाई
रिजवान, आलिया खातून, अतीक, बच्चन समेत 16 को नोटिस जारी
चोरी की गई बिजली की धनराशि वसूली जाएगी
जीपीआरए जानकारीपुरम BKT लेसा की टीम ने चलाया अभियान
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
लखनऊ में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बड़ी ठगी
आशियाना सेक्टर-एम निवासी महिला से 9.77 लाख रुपये हड़पे
टेलीग्राम एप पर रैंक माई एप संस्था के नाम से ठगी
अंकिता नाम की महिला ने खुद को संस्था की प्रतिनिधि बताया
कई बार में महिला से रुपये ट्रांसफर कराए गए
रकम वापस मांगने पर ठगों ने फोन उठाना बंद किया
पीड़िता आर इंद्रा ने दर्ज कराई एफआईआर
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
मलिहाबाद में रहीमाबाद रेलवे फाटक संख्या 241 बंद
रेलवे लाइन पर स्लीपर बदलने का कार्य शुरू
बुधवार सुबह 10 बजे से मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप
12 सितंबर, शुक्रवार शाम 6 बजे तक रहेगा बंद
छोटी गाड़ियां कैथुलिया मार्ग से निकलेंगी
बड़े वाहनों को मलिहाबाद मेन फाटक से डायवर्ट किया गया
उत्तर रेलवे मंडल प्रबंधक ने दी जानकारी
यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
प्राधिकरण और सरकारी संस्थाएं भी कर रहीं जीएसटी चोरी
सरकार से अरबों का बजट लेने वाले सरकारी विभाग घेरे में
जीएसटी चोरी में सिर्फ निजी फर्में ही नहीं लिप्त हैं, बल्कि – औद्योगिक विकास प्राधिकरण और सरकारी संस्थाएं भी जीएसटी का भुगतान नहीं कर रही हैं।
इसे देखते हुए शासन ने विशेष रूप से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा की बैलेंस शीट के सघन अध्ययन के निर्देश दिए हैं
निर्माण और विकास कार्यों के लिए सरकार से बजट लेने वाली सरकारी संस्थाओं के खर्च के प्रपत्र भी जांचने के निर्देश दिए गए हैं।
संस्थाओं से जुड़े ठेकेदारों और फर्मों की जांच के निर्देश प्रमुख सचिव राज्य कर ने सभी अपर आयुक्तों को दिए हैं
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
अफसर के खिलाफ लामबंद 14 के तबादले
नोएडा के अपर आयुक्त पर लगाया था आरोप हटाए अफसरों को कम महत्व वाले पदों पर भेजा
आईएएस अधिकारी व अपर आयुक्त नोएडा संदीप भागिया के खिलाफ शिकायतों के आधार पर मोर्चा खोलने वाले अधिकतर अधिकारियों को हटा दिया गया है।
इन अधिकारियों को कम महत्व वाले पदों पर तैनाती दी गई है।
विशेष सचिव राज्य कर श्याम नारायण ने बुधवार को इस संबंध में स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया।
राज्य कर विभाग ने कुल 14 अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं।
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
साइबर क्राइम के बड़े मामलों की विवेचना के लिए बनेगी विशेष टीम
क्रिप्टोकरेंसी और ई-मेल से जुड़े अपराधों में साइबर कमाण्डो की मदद ली जाएगी
डीजीपी राजीव कृष्ण ने साइबर क्राइम से निपटने के लिए ऐसे ही कई बिन्दुओं के साथ एसओपी जारी की है।
सबसे बड़ी चुनौती बने साइबर क्राइम को रोकने के लिए अब बड़े मामलों की विवेचना विशेष टीम करेगी।
इसमें 50 लाख से अधिक की रकम हड़पने की घटना में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज होते ही उसकी विवेचना के लिए प्रशिक्षत पुलिस कर्मियों की टीम लगा दी जाएगी।
क्रिप्टो करेंसी व ई-मेल हैक करने जैसे साइबर अपराध की विवेचना में जोन स्तर पर तैनात साइबर कमाण्डो मदद करेंगे
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
विवाद के बाद अनंत नगर योजना में 70 करोड़ के कार्यों का टेंडर रद्द
खास ठेकेदार को टेंडर देने के लगे आरोप योजना से जुड़े इंजीनियर का तबादला
मोहान रोड योजना में 70 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों के टेंडर को लेकर विवाद उठने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है अब दोबारा टेंडर होगा।
मोहान रोड स्थित एलडीए की अनंतनगर योजना में सड़क निर्माण और सीवर लाइन बिछाने का कुछ खास ठेकेदारों को देने की शिकायतें कई लोगों ने एलडीए वीसी से की थी।
जिसमें एक वायरल वीडियो का भी हवाला दिया गया।
जो टेंडर निकाले गए थे उनमें 47 करोड़ रुपये से सड़क, सीवर के काम हैं।
करीब 23 करोड़ रुपये के अलग-अलग करीब आधा दर्जन कामों के टेंडर हैं इन सभी को निरस्त किया गया है।
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
मुख्य सेविकाओं के बाद नव प्रोन्नत सीडीपीओ को दिए तैनाती के विकल्प
बाल विकास विभाग में बह रही है उल्टी गंगा, पहले होनी थी सीडीपीओ की तैनाती
चहेतों को मनचाही पोस्टिंग के लिए मुख्य सेविकाओं को दे दिया पहले विकल्प
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में उल्टी गंगा बह रही है।
जिसकी तैनाती पहले होनी चाहिए उनकी बाद में हो रही है।
पहले नव चयनित मुख्य सेविकाओं की तैनाती के बाद अब नव प्रोन्नत बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) की पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है।
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
नेपाल में तनाव… खाद्य तेल के बाजार पर करोड़ों का संकट
पड़ोसी देश के रास्ते आने वाले खाद्य तेलों का आयात रुका, आपूर्ति पर पड़ेगा असर
300 से अधिक ट्रक लखनऊ से रवाना होने के बाद रुपईडीहा में नेपाल सीमा पर फंसे
भारत-नेपाल के रोटी-बेटी संबंधों पर इस समय जेन-जी आंदोलन का साया है।
पिछले तीन-चार दिनों से बॉर्डर बंद होने से आयात-निर्यात पर ग्रहण लग गया है।
लखनऊ से जाने वाले सैकड़ों ट्रक रूपईडीहा बॉर्डर पर खड़े हैं, जबकि नेपाल के रास्ते मलयेशिया से आने वाले पॉम, सोया और सूरजमुखी खाद्य तेलों की आपूर्ति थम गई है।
इससे करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
केवाईसी अपडेट न होने से 1.25 लाख उपभोक्ताओं का राशन रुका
वितरण के पहले दिन सर्वर डाउन रहने से कोटेदार व उपभोक्ता हुए परेशान
मुफ्त राशन वितरण व्यवस्था का लाभ उठाने वाले करीब 20 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 1.25 लाख ऐसे हैं जिनके हिस्से का राशन इस बार रोका गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं को कोटेदारों से संपर्क कर केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को राशन वितरण के पहले दिन सुबह सर्वर डाउन रहने से कोटेदार व उपभोक्ता, दोनों परेशान हुए।
[11/09, 10:31 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
पीजीआई थाना पुलिस ने आलमबाग स्थित उनके आवास पर बनाई निगरानी
प्रधानमंत्री कल करेंगे वाराणसी दौरा, मॉरिशस के पीएम संग होगी अहम द्विपक्षीय वार्ता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहले ही किया था विरोध का ऐलान
राहुल गांधी का रास्ता रोकने वाले यूपी सरकार के मंत्री को लेकर भी सियासी घमासान
अजय राय द्वारा सोशल मीडिया X पर हाउस अरेस्ट किये जाने पर पोस्ट भी किया गया
पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।
कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा —
“मोदी, वोट चोरी बंद करो!
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन