October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ11फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें..........*

लखनऊ11फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*

लखनऊ11फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ-1200 अतिरिक्त रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई, महाकुंभ में 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, ग्रामीण बसों की वृद्धि, क्षेत्रवार आवंटन हुआ, श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो

➡लखनऊ के कई इलाकों में कल पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। पेयजल लाइन की मरम्मत कार्य के चलते लालबाग, कैसरबाग, मौलवीगंज, माल एवेन्यू, हजरतगंज, लाटूश रोड, नाका हिंडोला, चारबाग, यहियागंज, ऐशबाग, भदेवा और मोती नगर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

➡सहारनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, 9 वर्षीय बच्चे को अवारा कुत्तों ने बनाया निशाना, अवारा कुत्तों ने खेतों पर नोच-नोच कर मार डाला, बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम, थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर की घटना

➡हमीरपुर- मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी खुर्द में एक दंपति ने अज्ञात कारणों से एक ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡बस्ती-गायब नाबालिग छात्रा को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी धनंजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, परिजनों ने अभियुक्त पर दुष्कर्म का लगाया था आरोप, लालगंज थाना क्षेत्र के कोप गांव का पूरा मामला

➡प्रयागराज-हाईकोर्ट के चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी पर बड़ा फैसला, शिक्षकों को अंधाधुंध चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपनी चाहिए, शिक्षकों की प्राथमिक भूमिका शिक्षा देना है, BLO के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति अंतिम उपाय, शिक्षकों को BLO नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए, जब तक पटवारी,आंगनबाड़ी और क्लर्क समाप्त न हो, शिक्षकों की तैनाती छुट्टी या शिक्षण के बाद ही हो

➡हरदोई-टैंकर से कुचल कर बाइक सवार की मौत, टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार, हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र की घटना

➡संभल हिंसा मामले से जुड़ी बड़ी खबर, ऐसे लोगों पर कसा जाएगा शिकंजा, जो संभल हिंसा के बाद अपने घरों से गायब है-एएसपी

➡मिर्जापुर -नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर, पंडरी तक कई लोगों को कार सवार ने मारी टक्कर, तीन लोग घायल, आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त, पंडरी थाना क्षेत्र के बाजार का मामला

➡कन्नौज -व्यापारी के घर में चोरी का मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व MLA अरविन्द यादव, चोरी की घटना के चलते गुरसहायगंज पुलिस को बताया निष्क्रिय, पूर्व MLA छिबरामऊ अरविन्द यादव ने पुलिस प्रसाशन पर लगाए आरोप, भाजपा सरकार में अपराध लगातार बढ़ रहा है, गुरसहायगंज के व्यापारी मोहित के घर में हुई थी लाखों की चोरी, व्यापारी परिवार के साथ गया था कुम्भ नहाने

➡बदायूं -तहसील में वकील के साथ एक व्यक्ति ने की मारपीट, बिल्सी तहसील के अधिवक्ताओं ने पुलिस को तहरीर दी, धारदार हथियार मारकर घायल करने का आरोप लगाया, बाइक सवार एक युवक पर मारपीट करने का आरोप, बिल्सी तहसील में अधिवक्ता कार्यालय का पूरा मामला

➡जालौन-दो पक्षों में जमकर मारपीट के साथ फायरिंग, मंदिर की मोहतमी,कब्जे के विवाद को मारपीट,फायरिंग, दोनों पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग में एक व्यक्ति घायल, घायल ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लगाया गोली मारने का आरोप, राइफल लहराकर गोली मारने की धमकी देने का वीडियो आया सामने, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग का मामला

➡बुलंदशहर-विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम से मारपीट, अभद्रता, गांव में बकाएदार का विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम से मारपीट , विद्युतकर्मी से अभद्रता और मारपीट करते व्यक्ति का वीडियो वायरल, जेई की शिकायत,वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सौंदा हबीबपुर का मामला

➡उन्नाव-अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन बुलडोजर, शुक्लागंज-उन्नाव राजधानी मार्ग पर नवीन गंगापुल तक अभियान, जाम को देखते अनाउंसमेंट करके चलाया गया बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण किए दुकानदारों,अवैध होर्डिंग्स को गिराया गया, राजधानी मार्ग पर दोनों ओर अवैध अतिक्रमण को किया जमींदोज़, गंगाघाट पुलिस के साथ नगर पालिका गंगाघाट की टीम रही मौजूद, गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र का मामला

➡बरेली-घर में हुए विवाद के बाद कुली ने मारी 2 युवकों को गोली, गोली चलने से 2 युवक घायल,निजी अस्पताल में कराया भर्ती, बीच शहर गोली चलने से मची हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट चौरहे की घटना

➡सहारनपुर- जुआ अधिनियम के 53 मुकदमों में बरामद की गई कुल 39065 रूपये की धनराशि को राजकीय कोष में जमा किया

➡मेरठ-हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग टीम ने की छापेमारी, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विभाग टीम ने की छापेमारी, भ्रूण के लिंग परीक्षण की हो रही थी अवैध जांच, महिला डॉ सहित 3 दलालों को हिरासत में लिया गया, मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी
ब्रेकिंग न्यूज सहारनपुर
इस्लामनगर में जंगली कुत्तों के झुंड ने खेत में लकड़ी बीनने गए मासूम बच्चे पर हमला कर दिया।कुत्ते इतने खूंखार थे कि बच्चे पूरे जिस्म को नोच डाला।मासूम बच्चे की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सहारनपुर*रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र के गाँव इस्लामनगर निवासी मदन का लगभग 9 वर्षीय मासूम बेटा पुरुषोत्तम भोपाल सिंह के खेत में लकड़ी बीनने गया था जहाँ उस पर चार पाँच कुत्तों के झुँड ने हमला कर दिया।कुत्ते इतने खूँखार थे कि बच्चे को बड़ी बेरहमी से पूरे जिस्म को नोच डाला।बच्चे को सम्भलने या भागने का मौक़ा भी नहीं मिला।ज़ख़्म इतने गहरे थे कि पुरुषोत्तम की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।घटना से ग्रामीणों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर दहशत भी है घटना से ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है।। इस्लामनगर के मजरे काजीपुरा में इससे पूर्व भी कुत्तों के नोचने से एक घटना लगभग छह माह पूर्व भी हो चुकी है ग्रामीणों ने प्रशासन से इन कुत्तों को पकड़ने व मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग की है।

लम्पी बीमारी की स्वदेशी वैक्सीन को मिली मंजूरी, लाखों मवेशियों की बच सकेगी जान भारत में लम्पी डिजीज का कहर अभी तक जारी है. इस बीमारी के कारण लाखों मवेशियों की मौत हो चुकी हैं. आज भी बहुत से मवेशी इस बीमारी की गिरफ्त में हैं, लेकिन इस बीमारी की रोकथाम के लिए भारत बायोटेक समूह की कंपनी बायोवेट ने बायोलम्पिवैक्सिन वैक्सीन तैयार किया है.भारत में बनी पहली वैक्सीन बायोलम्पिवैक्सिन को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल संगठन से लाइसेंस मिल गया है. मान्यता मिलने के बाद अब यह टीका जल्द ही मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा.

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से लाइसेंस मिलने के बाद पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे पहले भारत विदेशी टीकों पर निर्भर रहता था, लेकिन स्वदेशी टीका बनने के बाद भारत का आयतित टीकों पर से निर्भरता कम होगा.

इस नए स्वदेशी लाइव-एटेन्यूएटेड मार्कर वैक्सीन को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (ICAR-NRCE), हिसार के एलएसडी वायरस ने वैक्सीन स्ट्रेन का उपयोग करके विकसित किया है. इस तकनीक का 2022 में बेंगलुरु स्थित बायोवेट सहित कम से कम चार वैक्सीन निर्माताओं को दिया गया था.

बड़े पैमाने पर परीक्षण के बाद तैयार हुआ टीका

वैक्सीन निर्माता बायोवेट ने एक बयान में कहा कि बायोलम्पिवैक्सिन भारत की पहली एलएसडी वैक्सीन है. यह दुनिया की सबसे सुरक्षित और पहली संक्रमित को टीका लगाए गए जानवरों से अलग करने वाली (डीआईवीए) मार्कर वैक्सीन है. वैक्सीन की क्वालिटी, सुरक्षा और असर को कई पैमाने पर परखा गया है. ICAR-NRCE और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में बड़े पैमाने पर परीक्षण किया है.

पशु चिकित्सा के लिए गेम चेंजर साबित होगा टीका

बायोवेट ने अपने एक बयान में कहा कि यह वैक्सीन रोग निगरानी और उन्मूलन कार्यक्रमों के लिए पशु चिकित्सा के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा. एक्सपर्ट्स और फील्ड वर्कर अब यह पता लगा सकते हैं कि किसी जानवर को बायोलम्पिवैक्सिन लगाया जा सकता है.

जल्द ही मार्केट में होगा उपलब्ध

कंपनी ने कहा कि बायोलम्पिवैक्सिन बहुत जल्द ही मार्केट में आएगा. बायोवेट की मल्लूर यूनिट में तैयार होने वाली यह वैक्सीन सालाना 500 मिलियन खुराक का उत्पादन कर सकती है. लम्पी वायरस एक ट्रांसबाउंड्री पशु रोग है जिसने मवेशियों के स्वास्थ्य और डेयरी उद्योग को प्रभावित किया है.

क्या है लम्पी स्किन डिजीज

लम्पी स्किन डिजीज गाय और भैंसों में होने वाली एक संक्रामक बीमारी है. यह मच्छरों, मक्खियों, टिक्स (छोटे कीड़े) और संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से फैलती है. इससे मवेशियों के शरीर पर गठ बन जाते हैं और तेज बुखार आते हैं. इस बीमारी की वजह से लाखों मवेशियों की जान जा चुकी है और हजारों मवेशियां आज भी इस बीमारी से जूझ रही हैं.

[11/02, 9:20 pm] +91 82185 65001: *#सहारनपुर ख़बर…*

*ख़बर का असर: श्रीराम चौक से लेकर घण्टाघर तक बन रही नई सड़क, व्यापारी बोले धन्यवाद मेयर साहब व नगरायुक्त..*

*#सहारनपुर:-* श्रीराम चौक से लेकर घण्टाघर जाने वाली सड़क पूरी तरह से नई बनाई जा रही है। इसके बनने के बाद व्यापारियों ने मीडिया को धन्यवाद दिया, साथ ही मेयर व नगरायुक्त का भी आभार व्यक्त किया, व्यपारी वर्ग ने यहां जिस जगह मीडिया से बात करते हुए सड़क की मरम्मत की मांग उठाई थी, मंगलवार की सुबह नई सड़क बनते देख व्यापारियों में खुशी का माहौल है और मीडिया को ‘धन्यवाद ‘ कर शुक्रिया अदा किया। व्यापारी प्रवीण तनेजा ने बताया कि सड़क बनवाने के लिए काफ़ी दिनों से संघर्ष कर रहे थे। नगर निगम के जोनल अधिकारी से लेकर मेयर तक से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस पर व्यापारियों ने मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जताई थी और मीडिया ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद नगर निगम हरकत में आया। पहले गड‌्ढे भरे गए, फिर सड़क निर्माण भी करवाया जा रहा है। उन्होंने मेयर सहारनपुर व नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया है।
[11/02, 9:25 pm] +91 82185 65001: Watch: महाकुंभ जाने की बेताबी में ट्रेन के शीशे तोड़े, मधुबनी स्टेशन से वायरल हुआ वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में श्राद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान के मौके पर महाकुंभ में श्राद्धालुओं की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है।देश-विदेशों से लोग महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं। लोग बस किसी तरह प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचना चाहते हैं, फिर उन्हें इसके लिए कुछ भी क्यों न करना पड़े। ऐसा ही एक मामला बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां लोगों की भीड़ ने ट्रेन में घुसने के लिए एसी कोच के शीशे ही तोड़ दिए। इस घटना के दौरान ट्रेन में बैठे यात्री बाल-बाल बचे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।संगम में डुबकी लगाना जरूरी

हर कोई पाप धोने के लिए इस पवित्र स्नान के मौके पर महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाना चाह रहा है। इसके लिए ट्रेनों में लोग ठूस-ठूस कर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ खड़ी थी। जैसे ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रयागराज जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आई, लोग ट्रेन के डिब्बों में घुसने लगे। यह ट्रेन पहले से ही काफी भरी हुई थी। कुछ यात्रियों के चढ़ने के बाद ट्रेन फुल हो गई।

AC कोच का शीशा टूटा

इसके बाद ट्रेन के गेट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जो गेट पर नहीं जा पाए, उन्होंने ट्रेन की खिड़की से अंदर जाने का सोचा, लेकिन ट्रेन का यह डिब्बा AC कोच था, तो लोगों ने पत्थर से मार-मारकर इस AC कोच का शीशा ही तोड़ दिया। इस दौरान खिड़की के पास बैठे यात्रियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। ट्रेन में बैठी एक महिला यात्री इसकी निंदा करते हुए बाहर खड़े यात्रियों से ऐसा करने का कारण पूछा। महिला यात्री ने बाहर खड़े लोगों को काफी कुछ सुनाया।
[11/02, 9:45 pm] +91 82185 65001: *मुजफ्फरपुर में दारोगा को 75000 हजार रूपये घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा*

*मुजफ्फरपुर :* विजिलेंस की टीम आए दिन घूसखोरों को पकड़ती है लेकिन इसके बावजूद घूस लेने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जा रहे हैं। इस बार निगरानी की टीम ने मुजफ्फरपुर में घूसखोर को दबोचा। सरैया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (SI) रोशन कुमार सिंह को 75 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के मड़वन के पास घूस लेते एसआई रोशन कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम अपने साथ पटना ले गयी है जहां निगरानी कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बीते दिनों 50 हजार रुपये घूस लेते रूपसपुर थाने में तैनात दो दारोगा को गिरफ्तार किया था। निगरानी ब्यूरो ने एक रिटायर्ड इंजीनियर तुषार कुमार पांडेय की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की़ थी।दोनों दारोगा पर यह आरोप लगाया गया था कि केस को मैनेज करने के लिए रूपसपुर थाने का दारोगा फिरदौस आलम और रंजीत कुमार 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद निगरानी की टीम ने पूरे मामले की सत्यता की जांच की और शिकायत को सही पाया। जिसके बाद एक धावा टीम का गठन किया गया। बीते गुरुवार की रात दोनों दारोगा को शास्त्रीनगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के पास रात के अंधेरे में तुषार पांडेय से रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया।
[11/02, 9:50 pm] +91 82185 65001: *PM मोदी ने फ्रांस में कहा-AI में दुनिया बदलने की ताकत, यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ समिट में पहुंचे*

*पेरिस में एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम एआई युग के भोर में हैं जो मानवता की दिशा को आकार देगा*

*पीएम मोदी ने कहा कि शासन का मतलब सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करना भी है, खास तौर पर ग्लोबल साउथ में। यह वह जगह है जहां क्षमताओं की सबसे ज्यादा कमी है, चाहे वह शक्ति हो, प्रतिभा हो या वित्तीय संसाधनों के लिए डेटा। एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है*

*पीएम मोदी ने का कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए, जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केंद्रित करने वाले अनुप्रयोग बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए*

*प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसकी सह-अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का आभारी हूं। एआई पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया रूप दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है*

 

*कानपुर महिला से मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे*
मोबाइल पर बात करती जा रही थी महिला
दिनदहाड़े लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
घटना का वीडियो CCTV कैमरे में हुआ कैद
ऑपरेशन त्रिनेत्र की सहायता से पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा
कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला

 

*बरेली रोडवेज में अफीम लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा*
तस्कर के पास से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई
झारखंड से अफीम की खेप लाकर रोडवेज से देने जा रहा था बरेली नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने फरीदपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा, फरीदपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से हुई गिरफ्तारी

 

*हरदोई अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों अधिकारियों के बीच नोकझोंक*
पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण दिखे हमलावर
वीडियो वायरल
हरदोई के पाली के खनिकलापुर का मामला

*अलीगढ़ हथियार बंद बदमाशों ने ज्वैलर्स को बनाया बंधक*
तमंचे के बल पर बुजुर्ग ज्वैलर्स को बंधक बनाए रहे
मांगते रहे अलमारी की चाभी, काफी देर तक नहीं दी चाभी
चाभी न मिलने पर हथियार बंद बदमाश खाली हाथ हुए फरार
टप्पल थाना इलाके के नगर पंचायत जट्टारी की घटना

*बलिया विधवा महिला के साथ पहुंचे युवक को लेखपालों के हुजूम ने पीटा*
महिला से बीमा योजना का पेपर बनवाने के लिए मांग रहे थे पैसा महिला की मदद करने पहुंचे गांव के युवक को लेखपालों ने पीटा
बलिया के रसडा तहसील का पूरा मामला

 

*लखनऊ समाजवादी पार्टी से विधायक नफीस अहमद का बयान*
सरकार को बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे पर घरेंगे
बाकि मुद्दे वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हम लोगों को बताएंगे
सरकार हर बार बाहरी भरकम बजट लेकर आती है
‘ना तो प्रदेश का विकास हो रहा,ना ही सड़क बन रहीं

 

*संभल -राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का 19 फरवरी को संभावित दौरा*
आचार्य प्रमोद ने दिया कल्कि धाम स्थापना दिवस में आने का निमंत्रण कल्कि धाम में राज्यपाल के आने के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां डीएम ने सभी जिम्मेदार अधिकारियो के साथ सभागार में की बैठक
संभल तहसील क्षेत्र के एचौड़ा कम्बोह में निर्माणाधीन है कल्कि धाम

*कन्नौज श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले टोलकर्मी पर कार्रवाई*
मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद टोलकर्मी को हटाया
बाइक की टक्कर से स्टॉपर पोल टूटने की सामने आई सच्चाई
टोलकर्मी ने बस की टक्कर से पोल टूटने की आशंका पर किया था हमला लोहे की राड से बस का शीशा टूटने से एक महिला सवारी हुई थी घायल
टोल कर्मी को हटाए जाने, मैनेजर के माफ़ी मांगने पर खत्म हुआ विवाद बस सवार कुम्भ यात्री हुए प्रयागराज के लिए रवाना

*मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों का तांता*
24 घंटे में अष्टभुजा टोल प्लाजा से 4 लाख गाड़ियां हुई पास
महाकुंभ के पटल प्रवाह के दौरान टोल प्लाजा से 4 लाख गाड़ियां हुई पास
विंध्याचल धाम में भारी भीड़ के चलते होटल हुए फुल

 

*लखनऊ एयरपोर्ट पर दिन में नहीं उड़ेंगे विमान 1 मार्च से 15 जुलाई तक दिन में नहीं उड़ेंगे विमान*
रात में सिर्फ फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करेंगी
रनवे की मरम्मत के चलते लिया गया फैसला
रनवे पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेगा काम
फ्लाइट की टाइमिंग को शेड्यूल किया गया

 

*बलिया डबल मर्डर के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट*
जमीनी विवाद में चाचा भतीजे की कुल्हाड़ी से हुई थी हत्या
परिजनों ने 11 व्यक्तियों पर नामजद केस कराया था दर्ज
नामजद आरोपियों में अब तक 10 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
डबल मर्डर में साजिश करने वालों की भी हुई गिरफ्तारी
आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी तमंचा, लाठी-डंडा हुआ बरामद
बलिया के सिकंदपुर के खरीद गांव का मामला

 

*जालौन में एंटी करप्शन झांसी की टीम की बड़ी कार्रवाई*
नलकूप विभाग में तैनात बाबू को टीम ने किया गिरफ्तार
टीम ने 15 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बीमा व इंक्रीमेंट राशि के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
बाबू अमन वर्मा ने मांगी थी 20%के हिसाब से 90 हजार की रिश्वत अधिशासी अभियंता नलकूप प्रथम के कार्यालय से अमन वर्मा अरेस्ट
एन्टी करप्शन टीम झांसी ने उरई कोतवाली में मुकदमा कराया दर्ज जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नलकूप विभाग का मामला

*दिल्ली महाकुंभ में भगदड़ पर सरकार से अखिलेश यादव के सवाल*
लोकसभा में बोल रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
ड्रोन डिजिटल इंडिया कहां है-अखिलेश यादव
डिजिटल इंडिया करते-करते डिजिटल अरेस्ट-अखिलेश
विकसित भारत की ये कैसी तस्वीर-अखिलेश यादव
महाकुंभ में लोगों को परेशानी हो रही-अखिलेश यादव
प्रयागराज में ट्रैफिक प्रबंधन नहीं-अखिलेश यादव
‘यूपी सरकार मरने वालों का आंकड़ा नहीं बता रही’
बजट में पीडीए के उत्थान के लिए कुछ नहीं-अखिलेश
जीडीपी की कहानी बताने वाले जवाब दें-अखिलेश यादव
जीडीपी रुपए में लगातार गिरावट-अखिलेश यादव
रुपये का गिरना आर्थिक स्थिति पर प्रश्न चिन्ह-अखिलेश
ये चार इंजन वाला बजट है-अखिलेश यादव
ये लोग जनता को धोखा दे रहे हैं-अखिलेश यादव
किसानों की आय आज तक दोगुनी नहीं हुई-अखिलेश

*कुशीनगर हाटा मदनी मस्जिद मामले से जुड़ी खबर*
सपा डेलिगेशन ने जाना मस्जिद का हाल
डेलिगेशन ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी से की बातचीत
डेलिगेशन ने प्रशासन की इस कार्रवाई को बताया गैर कानूनी जानकारी जुटाने के बाद लाल बिहारी यादव ने लगाए कई आरोप
संविधान को हाथ में लेकर की गई गैर कानूनी कार्रवाई

 

*मऊ वीजा के नाम पर ठगी का मामला आया सामने*
सिंगापुर में नौकरी के वीजे के नाम पर लिया गया था पैसा
जनपद मऊ के ईश्वर राम को दिया गया था 180000 रूपये
पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी कार्यालय पर गुहार
मेडिकल के नाम पर कई जनपदों में दौड़ चुका है अभियुक्त

 

*दिल्ली बीजेपी सांसद अमरपाल मौर्य का बड़ा बयान*
जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर बोले
ये चुनाव जनता से सीधे होने चाहिए- अमरपाल मौर्य
राज्यसभा में अमरपाल मौर्य ने मांग की
अमरपाल ने पंचायतीराज सुधारों पर रखा प्रस्ताव
जनता चुनेगी तो जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही होगी- मौर्य
PM मोदी के विजन को मिलेगी मजबूती – अमरपाल मौर्य
‘एक लाख नए परिवारों को राजनीति से जोड़ने का विजन’

 

*दिल्ली पंजाब के सीएम भगवंत मान की प्रेसवार्ता*
AAP विधायकों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस
अरविंद केजरीवाल ने अच्छे से चुनाव लड़ा- मान
दिल्ली में बहुत सारे विकास कार्य हुए – मान
पंजाब सरकार भी जनहित में काम कर रही- मान
पंजाब में विकास के काम में तेजी लानी है – मान
हमारी पार्टी पैसा बांटने वाली पार्टी नहीं है- मान
हम धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करते – मान
हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है- मान
देश में पंजाब को मिसाल बनाएंगे – भगवंत मान
2 साल में पंजाब रोल मॉडल बनेगा- भगवंत मान
पंजाब को हर स्तर पर पहचान दिलाएंगे- भगवंत मान
पंजाब में हम हर गारंटी को पूरा करेंगे- भगवंत मान
पब्लिक का पैसा पब्लिक पर ही लगाएंगे- भगवंत मान

 

*पेरिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन*
मेजबानी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों का आभार-PM
समिट की मेजबानी के लिए आभार- पीएम
पीएम मोदी AI समिट ने सह अध्यक्ष AI मानवता के लिए मददगार- पीएम मोदी
समाज और सुरक्षा के लिए AI बहुत जरूरी-PM
AI दूसरी तकनीकों से अलग है- पीएम मोदी
AI में जिंदगी बदलने की ताकत है-पीएम मोदी
गहराई से सोचना होगा,चर्चा करनी होगी-पीएम

*झांसी अपहरण के बाद किसान की निर्मम हत्या का मामला*
बेरहमी से पीटने के बाद गाला दबाकर की गई थी हत्या
पुलिस ने कार सहित 4 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
2 हत्यारोपी अभी भी फरार
पुलिस तलाश में कर रही छापेमारी
रक्सा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी था मृतक नंदकिशोर

*बहराइच में रफ्तांर का कहर नही थम रहा है पांच की दर्दनाक मौत*
बहराइच में कार व डंपर में जोरदार भिड़ंत
डंपर की जोरदार टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे
हादसे के वक्त कार में सवार थे 6 लोगों में 5 की मौत एक की हालत गंभीर
एक कार सवार की हालत गंभीर लखनऊ किया गया रिफर
बहराइच के मटेरा चौराहा के रहने वाले जा रहे सभी कार सवार
दवा लेने लखनऊ जा रहे थे सभी कार सवार
हादसे के बाद लगा लंबा जाम, आवागमन ठप
पुलिस ने जेसीबी से रास्ते से वाहनों को हटवाया
मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
कोतवाली कैसरगंज इलाके के बेहड़ गांव लखनऊ हाइवे पास हुआ हादसा
[11/02, 9:53 pm] +91 82185 65001: महाराष्ट्र: लोकल ट्रेन में फटा मोबाइल फोन, यात्रियों में मची अफरा-तफरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक अज्ञात यात्री का मोबाइल फोन फट गया. जिससे ट्रेन के अंदर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.मामले में जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सोमवार रात 8.12 बजे कलवा स्टेशन पर सीएसएमटी-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में एक मोबाइल फोन फट गया. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी जरूर मच गई थी. साथ ही विस्फोट के चलते धुआं भी फैल गया था. जिसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए रेलवे कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया.

पुलिस का कर रही है मामले की जांच

ट्रेन में सवार एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रेन में एक मोबाइल फोन के विस्फोट से विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट के चलते डिब्बे में धुआं भर गया, जिससे कई यात्री उतरने के लिए दरवाजे की ओर भागे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.

इधर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस महिला का मोबाइल फोन फटा, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की जांच की जा रही है. हो सकता है कि बैटरी में खराबी कि वजह से विस्फोट हुआ हो.
[11/02, 9:55 pm] +91 82185 65001: बस के अंदर घुसा सांड, मचाया उत्पात, तोड़े शीशे और… कूदकर भागे ड्राइवर और कंडक्टर, VIDEO राजस्थान के जयपुर में पब्लिक प्लेस पर डरा देने वाला नजारा दिखा. यहां एक लो फ्लोर बस में सांड के घुसने से अचानक अफरा तफरी मच गई. बस के अंदर जरा सी जगह में बड़े सांड का घुस जाना अपने आप में हैरान करने वाला है.सांड ने बस के अंदर घुस कर दोनों ओर खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए. संभवत: उसे बस से बाहर निकलने का रास्ता समझ न आने के चलते वह बौखलाकर ऐसा कर रहा था.

अचानक खड़ी बस में घुसे सांड को गुस्से में देख कंडक्टर और ड्राइवर की हवाइयां उड़ गई और दोनों बस की ड्राइवर सीट से कूदकर किसी तरह बाहर निकले. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

वीडियो में सांड के चलते बस हिलती हुई दिख रही है. इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ड्राइवर सीट की तरफ से निकलकर भागते दिख रहे हैं. बस के आसपास सड़कों पर खड़े लोग घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन लोगों पर सांड के हमले का डर लगातार बना रहा. हालांकि बाद में सांड को किस तरह बाहर निकाला गया इसकी जानकारी नहीं है.

बार-बार तंग किया तो सांड ने उठाकर पटका

गौरतलब है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांडों को छेड़ने और उनसे भिड़ने की कीमत कभी-कभी जान देकर चुकानी पड़ सकती है. बीते माह मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

जबलपुर के कैंट थाना इलाके के गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक आवारा सांड के आसपास एक शख्स काफी देर तक घूमता रहा और बार-बार सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा था, इसी बीच गुस्से में आकर काले रंग के सांड ने सींगों में फंसा कर शख्स को उठाकर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.