लखनऊ11फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की खास खबरें
[11/02, 10:04 am] +91 82185 65001: 🆕 लखनऊ ब्रेकिंग….
अब महाकुंभ का महाजाम हटाएंगे योगी के ‘स्पेशल 29’, प्रयागराज भेजे गए ये तेज तर्रार PCS अधिकारी
प्रयागराज महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में तैनात 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है।
इन सभी को तत्काल वहां पहुंचकर व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया है।
बता दें कि सीनियर पीसीएस अधिकरियों से पहले महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यस को विशेष विमान से प्रयागराज कुंभ भेजा गया था।
[11/02, 10:06 am] +91 82185 65001: *सतना।🅰️महाकुंभ पर प्रयागराज जाने बाले श्रद्धालुओं के लिए नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान और टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह परिहार के द्वारा चाय-नाश्ते का किया गया इंतजाम।*👇
[11/02, 10:06 am] +91 62004 21979: NEWS UPDATES (5887)
1.पतंजलि फूड्स ने तीसरी तिमाही में 9,103.करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व और 48.79% बढ़ोतरी के साथ 581.24 करोड़ का EBITDA अर्जित किया
2.पंजाब में गरमाई सियासतः भगवंत मान और उनकी पूरी कैबिनेट दिल्ली रवाना, केजरीवाल ने बुलाई है बैठक*
*WEST BENGAL*
3.*CONCAST Steel के CMD संजय सुरेका की 210.07 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त*
4.*लंदन के व्हाइटचैपल स्टेशन बोर्ड पर अंग्रेजी के साथ बांगला में लिखा स्टेशन का नाम, स्थानीय सांसद ने जताया विरोध*
5.*बोलपुर के एक बहुमंजिल मकान में देर रात लगी आग में झुलसकर दो की मृत्यु, धुएं की घुटन से मुर्छित होकर शिशु सहित कई अन्य अस्पताल में*
6.*हरिनघाटा के मकाउट वि.वि. में होस्टल से कूदकर 24 वर्षीया छात्रा ने गंवाई जान*
*NATIONAL*
7.*प्रयागराज की ओर जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल, महाकुंभ में भीड़ को निकालने के लिए रेलवे ने उठाया कदम*
8.*महाकुंभ में 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री: CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए; 52 नए अफसर भेजे गए*
9.*भाजपा ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज और राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया*
10.*ग्रेटर नोएडा में 631 एकड़ में फैली 200 करोड़ से अधिक की जमीन पर बनी कॉलोनी बुलडोजर से ध्वस्त, खाली कराने में खप गया पूरा एक साल*
11.*दिल्ली परिणाम के बाद अचानक अमित शाह से मिले उमर अब्दुल्ला, विपक्षी गठबंधन पर उठा चुके सवाल*
12.*भारत में 2047 तक कोयले की मांग 1,755 मिलियन टन पहुंचने का अनुमान: केंद्र*
13.*देहरादून: हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल का iPhone चोरी, रैपिडो चालक गिरफ्तार*
14.*GBS सिंड्रोम से पुणे में सातवीं मौत, 167 मरीज चपेट में, वेंटिलेटर पर 21*
……………..
[11/02, 10:06 am] +91 62004 21979: ———————————
*Mrng. Bullet News (5185)*
*माघ सुदी चतुर्दशी*
*मंगलवार, 11 फरवरी 2025*
———————–
*खास खबर👇*
A. *महाकुंभ में 13 तक सभी तरह के वाहनों की NO Entry, 52 नए अफसर भेजे गए; प्रयागराज में खत्म हुआ आटा; पेट्रोल पंप भी सूखे-सात घंटे नहीं चलीं नावें।*
B. *मस्क का 97 बिलियन डॉलर में OpenAI खरीदने का ऑफर: कंपनी CEO बोले- नो थैंक यू, आप चाहें तो हम ट्विटर जरूर खरीद लेंगे।*
———————–
*प. बंगाल👇*
C. *बैंक धोखाधड़ी मामलाः ED ने Concast Steel गिरफ्तार मालिक संजय सुरेका की 210 करोड़ की सम्पत्ति की जब्त।*
D. *उत्तर 24 परगनाः बादुड़िया में TMC नेता सीरिया परवीन पर हमला, दो सुरक्षा गार्डों की पिटाई का भी आरोप।*
E. *कोलकाताः देर रात चिंगरीघाटा के पास चावल पट्टी में लगी आग, एक छोटी हाथी कार आई चपेट में, दमकल ने 35 मिनट में पाया काबू।*
F. *बीरभूमः आवासीय परिसर में लगी आग, दो लोगों की मौत, दो बच्चों सहित 5 गंभीर रूप से घायल।*
———————–
*देश-विदेश👇*
G. *हरियाणाः बुरे फंसे अनिल विज, अपनी ही सरकार पर सवाल उठाना पड़ा महंगा; खतरे में पड़ सकता है मंत्रिपद।*
H. *दिल्लीः चूड़ियां नहीं पहनी हैं, जब तक जिंदा हूं…; भाजपा नेता मोहन बिष्ट के मुस्तफाबाद को शिव का नाम देने के ऐलान पर बोले AAP के हाजी यूनुस।*
I. *महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम से 7वीं मौत: 37 साल के युवक की जान गई; 167 कंफर्म केस, 48 ICU और 21 वेंटिलेटर पर।*
J. *फ्रांस में मैक्रों ने गले लगाकर किया पीएम मोदी का स्वागत, बोले- आपका स्वागत है मेरे दोस्त।*
K. *बिहारः PK की जनसुराज की फंडिंग की होगी ED-EOU से जांच, चल रही तैयारी।*
L. *राजस्थानः चूरू में ट्रोले-कार की भिड़ंत, 3 भाइयों समेत 4 की मौत; लौट रहे थे सगाई-समारोह से।*
M. *अमेरिका के ग्वाटेमाला में गहरे नाले में गिरी बस, 55 की मौत; 70 लोग थे सवार।*
———————–
*व्यापार-बाजार👇*
*सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की फिसलन, निफ्टी भी 80 अंक गिरा।*
———————–
*(सच्ची-अच्छी ताजा खबरें)*
[11/02, 11:29 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ-सिपाही भर्ती में पहले चरण में 4451 अभ्यर्थी पास,फिजिकल टेस्ट में 4451 अभ्यर्थी पास घोषित किए गए, प्रदेश में 12 जगहों पर हुई परीक्षा, 1225 अभ्यर्थी फेल, अब दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं,
[11/02, 11:30 am] Anju Agarwal Knp: ब्रेकिंग
लखनऊ मध्य क्षेत्र में बिजली विभाग की छापेमारी
चौक मण्डल 8 के ठाकुरगंज डिवीज़न में हुई छापेमारी
उपखंड अधिकारी रामू गुप्ता ने अवर अभियंता अभय कुमार व दुर्गेश चंद्र के साथ मिल कर चलाया अभियान
उपकेंद्र गौघाट के राधाग्राम एवं ठाकुरगंज के मुसाहबगंज, अली कॉलोनी क्षेत्र में की मॉर्निंग रेड
[11/02, 11:32 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ-सीएम योगी के आदेश पर महाकुंभ भेजे गए 28 अफसर, सचिव, ओएसडी, एडीएम, एसडीएम रैंक के अफसर शामिल, महाकुंभ के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रैंक के अफसर शामिल, प्रयागराज महाकुंभ में 17 फरवरी तक किए गए तैनात, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते फैसला,सीएम के आदेश पर 28 अफसरों को प्रयागराज भेजा गया
[11/02, 11:32 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ-मोहलत खत्म, नीलाम होंगी राशिद की संपत्तियां, दुबई गए शाइन सिटी घोटाले के आरोपी राशिद के पेश होने का समय खत्म, निवेशकों के साथ 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप राशिद नसीम की संपत्तियों को जल्द नीलाम किया जाएगा, शाइन सिटी के सीएमडी राशिद को मिली थी मोहलत, ईडी की विशेष अदालत ने 7 फरवरी तक का दिया था समय
[11/02, 11:32 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ-196 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डिफॉल्टर , प्रदेशभर में फंस गए 20 हजार फ्लैट, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर में हैं प्रोजेक्ट, 196 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डिफॉल्टर होकर एनसीएलटी पहुंचे , 10 हजार करोड़ रुपए कीमत के 20 हजार फ्लैट फंस गए हैं, इन प्रोजेक्ट्स पर बैंक से लेकर निवेशकों ने दर्ज कराए केस,
[11/02, 11:32 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ-ड्रोन सर्वे से अवैध निर्माणों की निगरानी करेगा एलडीए, अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद होगी निगरानी,एलडीए ड्रोन के जरिये सर्वे करवाकर इनकी निगरानी करेगा, सीलिंग, ध्वस्तीकरण के आदेश पर समय से अमल करेगा,
अवैध निर्माण की निगरानी का काम एलडीए इंजीनियरों का है, वे अपने फायदे के लिए अवैध निर्माण कराने में शामिल हो जाते हैं, हाईकोर्ट में जिन 83 अपार्टमेंटों का मामला है, वह भी ऐसा ही है इंजीनियरों ने मिलीभगत कर इन्हें बनवाया, ध्वस्तीकरण के आदेश हुए तो उन पर अमल नहीं किया गया, इससे अवैध अपार्टमेंट बिक गए और लोग इनमें रहने लगे, दोषी इंजीनियरों पर 10 साल बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, अब एलडीए ड्रोन से ऐसे निर्माण पर लगाम लगाएगी
[11/02, 11:32 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ-फ्लैट बिकवाने के नाम पर 9.89 करोड़ रुपये की ठगी, कैसरबाग थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है, मेसर्स अट्रैक्टिव निर्माण प्रा.लि. के निदेशक ने कराई FIR, अनुपम प्रकाश पांडेय ने फ्लैट बिकवाने के नाम पर FIR कराई, 4 लोगों के खिलाफ 9.89 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की FIR दर्ज , पीड़ित ने चिनहट के नौबस्ता कला में अपार्टमेंट बनवाया था
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*