*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
लखनऊ11दिसम्बर24*जिलाधिकारी के आदेशानुसार तहसील प्रशासन सरकारी भूमि पर को कराया कब्जा मुक्त…..*
* तहसील क्षेत्र मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत रहमतनगर व लखपेडा में बंजर जंगल की भूमि से कराया कब्जा मुक्त….
*गाटा सं०-90 मि. (चकमार्ग), गाटा सं0-76, 81 (नाली), गाटा संख्या-66 (नवीन परती) गाटा सं०-89 (बंजर दीगर), व गाटा 74 आदि गाटाओं की कई बीघा सरकारी भूमि पर से भूमाफिया राजधानी पिकनिक सिटी कम्पनी व अन्य द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवा कर भूमि को कराया कब्जा मुक्त….*
* एसडीएम ब्रजेश वर्मा व तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय के निर्देशन पर गठित टीम में नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा अशोक पाण्डेय क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, अन्तरिक्ष पाण्डेय क्षेत्रीय लेखपाल, आशीष अवस्थी लेखपाल, प्रसून शुक्ला लेखपाल, अनूप शुक्ला लेखपाल द्वारा की गईं अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही, तहसील प्रशासन की कार्यवाही के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद….
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार