लखनऊ11अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया बयान, हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता के लिए बयान जारी, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के साथ मनाने की अपील, तिरंग हमारी आन बान और शान है- सीएम योगी, ये भारत माता के लिए हमारा प्रण है- सीएण योगी, स्वच्छता हमारी सभ्यता,संस्कार,भविष्य की पहचान है, आजादी का यह पर्व में एकसूत्र में पिरोता है- सीएम
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई, क्रिकेटर आकाशदीप सिंह को परिवहन विभाग का नोट, बिना HSRP वाहन उपयोग करने पर नोटिस भेजा, मेसर्स सनी मोटर्स के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की, सनी मोटर्स की डीलरशिप 1 माह के लिए निलंबित, बिना HSRP वाहन डिलीवरी करने पर डीलरशिप निलंबन, फॉर्च्यूनर की बिना पंजीयन डिलीवरी पर नोटिस जारी, 14 दिन का चिनहट डीलर को स्पष्टीकरण देना होगा
➡लखनऊ- 3 दिवसीय इंटरनेशनल इंटरफेथ कांफ्रेंस का उद्घाटन, CMS राजाजीपुरम द्वारा आयोजित की गई है कांफ्रेंस, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कांफ्रेंस का किया उद्घाटन, इजिप्ट, अमेरिका, लेबनान, ब्राजील के लोग हुए शामिल, टरफेथ कांफ्रेस में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु रहेंगे मौजूद, सभी धर्मों को एक मंच पर लाने के लिए सम्मेलन, छात्र छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
➡महराजगंज – डीएम की ऑनलाइन VC में चली पोर्न वीडियो, हैकरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को हैक किया, अचानक स्क्रीन को देख अधिकारी रह गए सन्न, वीडियो कांफ्रेंसिंग को तत्काल किया गया बंद, डीएम ने दिए जांच के आदेश, दो व्यक्ति पर केस, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी, जिला मुख्यालय के NIC से जुड़े थे डीएम संतोष कुमार, शिक्षा विभाग की समस्याओं की ले रहे थे जानकारी.
➡मुरादाबाद- स्कूल की बस ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, तेज रफ्तार स्कूल बस ने कार में टक्कर मारी, कार में टक्कर के बाद स्कूटी सवार को मारी टक्कर, स्कूटी सवार महिला को घसीटते ले गई स्कूल बस, दिल दहला देने वाले हादसे की घटना CCTV में कैद, हादसा होने पर लोगों ने शोर मचा कर रुकवाई बस, हादसे के तुरन्त बाद लोगों ने बस चालक को पकड़ा, नगर के जाने माने शिरडी साई पब्लिक स्कूल की है बस, कोतवाली गलशहीद के व्यस्तम प्रिंस रोड की घटना.
➡अलीगढ़ – चंडौस में दो समुदाय के बीच हुआ बवाल, कई घायल, रक्षाबंधन के दिन एक पक्ष युवकों ने की थी मारपीट, आज आरोपी युवकों को पकड़ने गांव में पहुंची पुलिस, सूचना के बाद मौके पर शिकायतकर्ता हुए एकत्रित, ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता,पुलिस के साथ की मारपीट, हिन्दू पक्ष शिकायतकर्ता घायल,पुलिस की फाड़ी वर्दी, मौके पर कई थानों की पुलिस, आलाधिकारी पहुंचे, गांव में दो पक्षों के बीच बवाल से तनावपूर्ण स्थिति, चंडौस थाना इलाके के गांव जमुआका की घटना
➡मुजफ्फरनगर- नाबालिग किशोरी को प्रेमजाल में दुष्कर्म की वारदात, आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम दिया, वारदात में आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाई, शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने किशोरी को पीटा, पीड़िता ने परिजनों संग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की, पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी युवक नईम को भी गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी की मां,2 बहनों पर केस किया दर्ज, मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र का है मामला.
➡बरेली- 107वां विश्व प्रसिद्ध आला हजरत का उर्स, गंगा रानी मेला को लेकर पुलिस अलर्ट, बरेली पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च, फ्लैग मार्च में ADG,DM,SSP-SP सिटी रहे मौजूद, इस्लामिया ग्राउंड,उर्स ग्राउंड का किया निरीक्षण, 18 अगस्त से इस्लामिया ग्राउंड में उर्स का मेला, उर्स में लाखों जायरीन देश-विदेश से पहुंचेंगे बरेली
➡मैनपुरी – PWD लिपिक संग मारपीट का मामला, मामले का वीडियो हुआ था वायरल , शहर कोतवाली में पंजीकृत हुआ था केस, PWD कर्मचारियों का चल रहा धरना प्रदर्शन, आरोपी ठेकेदार संतोष यादव पर गंभीर आरोप, पीड़ित वरिष्ठ लिपिक ने जान का खतरा बताया, शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी की घटना.
➡गाजियाबाद- साहिबाबाद सब्जी मंडी में फायरिंग का मामला, बीजेपी नेता हरीश चौधरी बेटों संग गिरफ्तार, मामले में कुल 8 बलवाई गिरफ्तार किए गए, फायरिंग में एक मजदूर को गोली लग थी, वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तारी हुई है, लिंक रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की है
➡प्रतापगढ़- दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज से गिरफ्तार, कोहंडौर थाना इलाके की है पीड़िता, नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡हापुड़- कोर्ट ने छेड़छाड़ के आरोपी को सुनाई सजा, 5 वर्ष की सजा, 15000 रुपए का अर्थदंड, पीड़िता के पुनर्वास के लिए 25000 देने का आदेश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ को आदेश, पिलखुवा कोतवाली में आरोपी पवन पर था केस दर्ज
➡बरेली- गौशाला में 11 गौवंशों की मौत से हड़कंप, गौरक्षा दल ने प्रशासन के सामने लाई हकीकत, CDO,SDM ने गौशाला का निरीक्षण किया, गौशाला की दुर्दशा देख भड़के अफसर, गौशाला की देखरेख कर रहे लोगों को फटकारा, गौशाला की दुर्दशा,मृत गौवंशों का वीडियो वायरल, महेशपुर शिवसिंह में स्थित गोशाला का मामला
➡फर्रुखाबाद – 6 माह से न्याय के लिए भटक रही महिला, ससुरालियों पर मारपीट,घर से निकालने का आरोप, दहेज की मांग पूरी न होने पर करते थे प्रताड़ित, थाना पुलिस और अधिकारियों के काट रही चक्कर, SP को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार , फर्रुखाबाद कोतवाली के सुतहट्टी बाजार का मामला
➡इटावा- मायके से ससुराल लौट रही महिला से टप्पेबाजी, रुमाल की पोटली में सोने का बिस्किट देकर टप्पेबाजी, करीब 2.5 लाख के आभूषण लेकर शातिर फरार, दिनदहाड़े टप्पेबाजी की घटना से मचा हड़कंप, 2 अज्ञात टप्पेबाज जाते हुए सीसीटीवी में कैद, कोतवाली भरथना के बाजपई नगर का मामला.
➡चंदौली- खड़े टैंकर में ऑटो ने मारी टक्कर, ऑटो सवार 7 लोग गंभीर घायल, 4 महिलाएं, 2 बच्चे, चालक गंभीर घायल, ऑटो चालक चंदौली से चुनार जा रहा था, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह का मामला.
➡वाराणसी- जिला शिक्षा और परियोजना समिति की बैठक, डीएम सतेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक, फैमिली आईडी में प्रगति नहीं मिलने पर कार्रवाई, रामनगर, काशी विद्यापीठ क्षेत्र के ABSA को निर्देश, छात्रों का मूल्यांकन कर निपुण बनाने का निर्देश.
➡महराजगंज- डीएम की टीचरों के साथ मीटिंग में चली पोर्न, ऑनलाइन मीटिंग में महिला BSA भी मौजूद थी, M की अध्यक्षता में थी शिक्षा विभाग की ई चौपाल, BSA के आदेश पर BEO ने कोतवाली में कराई FIR, पुलिस जांच में साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है, DM,BSA,शिक्षा विभाग के अफसर ऑनलाइन जुड़े थे, 7 अगस्त का मामला, 9 अगस्त को दर्ज हुई FIR
———————————————————————————–
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*