लखनऊ11अक्टूबर25*उ०प्र० आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ, (EOW),रू0 17.51 करोड के घोटाले का अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ*आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ, उ०प्र० (EOW) के सेक्टर एसआईटी ने सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र मगरावां स्थित पेट्रोल पम्प सुल्तानपुर में बडी सफलता हासिल करते हुए राजकीय मेडिकल कालेज, बहराइच के निर्माण अवधि के मध्य ही उक्त अभियुक्त राजमणि वर्मा पुत्र राम बरत वर्मा प्रो० कमला ट्रेडर्स, ग्राम विजैथुआ, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर द्वारा फर्जी बिल बाउचर बनाकर व उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि० के अधिकारियों के साथ मिली भगत करके सरकारी धन का गबन करते हुए कैश बाउचर इत्यादि का छल पूर्वक कूट रचना करके फर्जी व अवैध रूप से विभिन्न तिथियों को तैयार किया गया एवं उक्त कूटर रचित बिल एव फर्जी दस्तावेजों/अभिलेखों को असल के रूप में उपयोग किया गया और छल तथा धोखाधडी करके लगभग रू० सत्रह करोड इक्यावन लाख (17.51 करोड) राज्य सरकार को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाने का अपराध किया है। जिसको धारा-419/420/467/468/471/120बी में गिरफ्तार करके चालान माननीय न्यायालय किया गया।
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।