[5/10, 11:03] Ankur Gupta Bidhuna: पूर्व शिक्षा मंत्री हर्ष देव सिंह (जम्मू-कश्मीर) के आप में हुए शामिल !
जम्मू-कश्मीर के पूर्व शिक्षा मंत्री और नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख हर्ष देव सिंह शनिवार को नई दिल्ली में पार्टी नेता संजय सिंह की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए। सिंह ने शामिल होने के बाद कहा, “जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान भ्रष्टाचार को मिटाकर और सुशासन सुनिश्चित करके ही किया जा सकता है, जैसा कि आप ने दिल्ली में किया है।” विशेष रूप से, वह आप में शामिल होने वाले तीसरे एनपीपी नेता हैं।
रिपोर्टर- अमन शाक्य |
[5/10, 14:08] Ankur Gupta Bidhuna: इस समय की सबसे बड़ी खबर
लखनऊ विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज के प्रो रविकांत को एवीबीपी के गुंडों ने घेरा ।
विद्यार्थी परिषद के गुण्डो के रूप में पहचान हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी से डर रही पुलिस !
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/10, 14:16] Ankur Gupta Bidhuna: प्रयागराज
इलाहाबाद HC पर विचाराधीन मुकदमों का बढ़ा बोझ,
हाईकोर्ट में 10 लाख 29 हजार मुकदमे लंबित,
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र,
जजों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर लिखा पत्र,
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के 160 पद स्वीकृत हैं,
160 स्वीकृत पदों में से जजों के 67 पद रिक्त हैं.
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/10, 14:18] Ankur Gupta Bidhuna: उन्नाव
उन्नाव में ग्रामीणों ने किया SP आवास का घेराव,
थाने में सुनवाई नहीं होने पर SP आवास को घेरा,
दबंगों ने युवक को पीटा, थाने में नहीं हुई सुनवाई,
ग्रामीणों का आरोप युवक को पूर्व प्रधान ने पिटवाया,
पीड़ित युवक गौशाला में गायों की करता है देखरेख,
SP ने ग्रामीणों को कार्रवाई का दिया आश्वासन,
अजगैन के जंसार मजरे झिदनी का मामला.
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/10, 15:14] Ankur Gupta Bidhuna: एटा
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई टीम,
हमले में कई पुलिसकर्मी हुए गंभीर घायल,आरोपी को जबरन छुड़ा ले गए स्थानीय लोग,
सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मी हुए घायल,पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़कर फायरिंग भी की,
10 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा, एक किशोर समेत 2 महिला को किया गिरफ्तार,
लोगों ने पुलिस पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप,
2 दिन पूर्व का बताया जा रहा है घटना,
मिरहची थाना के नगला जवाहरी का मामला.
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/10, 18:50] Ankur Gupta Bidhuna: नई दिल्ली
ड्रग्स केस में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग
बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली
सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया को पंजाब हरियाणा HC जाने को कहा
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/10, 18:51] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
मशहूर डांसर सपना चौधरी लखनऊ ACJM 5 के कोर्ट में पेश
आशियाना थाने में दर्ज हुआ था सपना चौधरी समेत 6 लोगों पर केस
पेशी पर नहीं आने से कोर्ट ने जारी किया था एनबीडब्ल्यू
NBW Recall कराने के लिए सपना चौधरी चुपचाप पहुंची कोर्ट
कोर्ट में चल रही है कार्रवाई।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/10, 18:52] Ankur Gupta Bidhuna: प्रयागराज
सपा नेता आजम खान की हाई कोर्ट से जमानत मंजूर!
जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की बेंच का फैसला,
आजम खान के खिलाफ सरकार ने आकाश सक्सेना से अभी एक FIR में गैर जमानती धाराएं दर्ज करवा दी है !
जिसमें संबंधित कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है !
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/10, 18:53] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ।
उप्र कैबिनट मीटिंग,
कुल 13 प्रस्ताव पास हुए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के 24 राजपत्रित पदों पर खिलाडियों की यूपी के 9 विभागों सीधी नियुक्ति की जाएगी।
ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ के खिलाड़ियों को यह आसार मिलेगा।
बीडीओ, बीएसए ,डीपीआरओ, सहायक खेल अधिकारी,नायब तहसीलदार आदि पदों पर होंगी। 24 नियुक्तियां।
01 – 09 – 2020 केबाद से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे अधिकारी बनने का मौका मिलेगा।
यूपी सरकार 5 हवाईअड्डों के मेंटीनेंस का एमओयू साइन किया,
अब यह साभी हवाई अड्डे चलने लगेंगे, सरकार इसके लिए 7 करोड़ रुपया प्रति वर्ष मेंटीनेंस पर खर्च करेगी।
सरकार ने भातखंडे संगीत महाविद्यालय का नाम बदल कर ‘भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय किया।
अब इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है।
संगीत कला के अन्य महाविद्यालय अब इससे सम्बद्ध होंगे।
कैबिनेट ने सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा को प्रदेश में महाधिवक्ता नियुक्त किया।
कैबिनेट ने सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा को प्रदेश में महाधिवक्ता नियुक्त किया।
कैबिनेट 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानसभा का विधानमंडल बजट सत्र होगा
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,