June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

लखनऊ10नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

[10/11, 19:10] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग लखनऊ —

सरबजीत और तरनजीत कौर के लापता होने का मामला!

लखनऊ की दोनों बेटियों के लापता होने का मामला—

दोनों बेटियों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल!

बस कंडक्टर के मुताबिक आलमबाग में उतरीं लड़कियां!

आलमबाग नेक्सा शोरूम के पास उतरी थीं दोनों बेटियां!

कानपुर में भी पलक नाम की लड़की का भी सुराग नहीं!

दोनों लड़कियां कानपुर में पलक के साथ ही मौजूद थीं!

पुलिस तमाम एंगल पर मामले की जांच में जुटी है!

कानपुर से लखनऊ घर के लिए निकली लड़कियां गायब!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/11, 19:49] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ :-

डीजी स्कूल शिक्षा को लेकर जारी हुआ दिशा निर्देश !

सचिव और राज्य परियोजना निदेशक स्तर के अफसर की होगी डीजी पद पर तैनाती !

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक शिक्षा से लेकर कक्षा 12 तक की व्यवस्था देखेगा डीजी!

बेसिक और माध्यमिक दोनों शिक्षा विभागों का एक होगा महानिदेशक स्कूल शिक्षा!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/11, 19:53] Ankur Gupta Bidhuna: अपडेट:-

बरेली के फिनिक्स मॉल से लड़कियों को किया गया बरामद। ।

परिवार वालों ने ली राहत की सांस।

लखनऊ पुलिस कुछ ही देर में पहुंचेगी बरेली ।

बरेली पुलिस के टच में लखनऊ पुलिस ।

लड़कियों से लखनऊ और बरेली पुलिस करेगी पूछताछ ।

लड़कियों को वापस लखनऊ लेकर आएगी पुलिस ।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/11, 19:54] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ :-

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 12 नवम्बर को !

मुख्यमंत्री आवास पर होगी कोर कमेटी की बैठक !

सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव, पाठक भी रहेंगे !

यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में रहेंगे मौजूद !

बीजेपी यूपी प्रभारी राधामोहन भी रहेंगे मौजूद!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[10/11, 21:04] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ –

केंद्र सरकार की रेटिंग में यूपी की बिजली कंपनियां फिसड्डी।

उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने में बिजली कंपनियां पूरी तरह फेल।

पश्चिमांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को सी ग्रेड मिला।

दक्षिणांचल और मध्यांचल वितरण निगम को सबसे निचला डी ग्रेड।

सिर्फ केस्को को ही मिल सका ए ग्रेड।

बिजली कंपनियों की सेवाओं में व्यापक सुधार की जरूरत!

रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता
[10/11, 21:08] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ – एसजीपीजीआई पहली बार कराएगा नैक (NAAC) ग्रेडिंग।

राज्यपाल आनंदीबेन ने की तैयारियों की समीक्षा।

NAAC यूजीसी की एक मानक परीक्षण प्रक्रिया है।

विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी संस्थानों की गुणवत्ता परखना और रेटिंग देना NAAC का काम।

नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल से मान्यता प्राप्त करना जरूरी।

संस्थान द्वारा इसकी मान्यता न लेने पर नहीं मिलता किसी सरकारी योजना का लाभ।

चिकित्सा शिक्षा संस्थान अभी तक नैक ग्रेडिंग नहीं कराते थे।

राज्यपाल के निर्देश के बाद अब होगी पीजीआई की नैक ग्रेडिंग।।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.