May 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें।

लखनऊ10अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें।

लखनऊ10अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें।

[10/04, 2:49 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार पर केस दर्ज
विजिलेंस विभाग के विशेष सचिव राजशेखर पर भी केस
उत्तराखंड की अल्मोड़ा कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
साजिश रचने और SC/ST एक्ट की धारा में मुकदमा
NGO के दफ्तर से सबूत नष्ट कराने में दोनों आरोपी
इस NGO ने दोनों की भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें की थी.
[10/04, 2:50 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️फर्रुखाबाद- किसान यूनियन के ब्लॉक सचिव ने खाया जहरीला पदार्थ,ब्लॉक सचिव रामनरेश पाण्डेय ने खाया जहरीला पदार्थ,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया रेफर,SDM, तहसीलदार की प्रताड़ना से खाया जहरीला पदार्थ,SDM अमृतपुर रवेंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर पर आरोप,जिला सचिव की जगह पर कब्जा कराने का आरोप,एसडीएम अमृतपुर तहसीलदार, प्रधान की मिली भगत ,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का जबरदस्ती करवा रहे निर्माण ,सचिव ने अधिकारियों के सामने खाया जहरीला पदार्थ,थाना राजपुर क्षेत्र के कमलुद्दीनपुर गांव का मामला.
[10/04, 2:50 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ- मौसम विभाग ने आंधी, बारिश को लेकर जारी किया पूर्वानुमान. अधिकांश जिलों में आज और कल बारिश का अलर्ट!!*
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज,फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर,आजमगढ़, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव,लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी,सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद,जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी के लिए अलर्ट जारी।
[10/04, 2:50 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️जालौन- पिता से नाराज युवक ने कुएं में लगाई छलांग,कुएं में डूबने से युवक की मौके पर हुई मौत,युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिरसाकलार थाना क्षेत्र के छोटी मड़ैया का मामला.
[10/04, 2:50 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कौशाम्बी- तालाब के विवाद में गई मासूम की जान,पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत,गड्ढा खोद कर पानी भरने से हुआ हादसा,शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन ने नहीं लिया एक्शन,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,करारी थाना के पिंडरा सहावनपुर गांव की घटना.
[10/04, 2:51 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कानपुर में खेत गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म,शोहदों ने मुंह बांधकर नाबालिग से किया दुष्कर्म,दुष्कर्म के बाद गांव के दोनों आरोपी हुए फरार,कल्याणपुर सहित थाने की पुलिस जांच में जुटी,कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला
[10/04, 2:51 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️अम्बेडकरनगर: BJP नेता सुभाष राय, BSP नेता राजेश सिंह सपा में शामिल
2022 के विधानसभा चुनाव में राजेश BSP से चुनाव लड़े थे
सुभाष राय भी 2022 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे
दोनों को सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने सपा में शामिल कराया
[10/04, 2:51 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️दिल्ली : RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी की प्रेसवार्ता*
11 अप्रैल को सुबह 10 बजे करेंगे पीसी
[10/04, 2:52 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️रामपुर- पुलिस ने बच्ची की हत्या का किया खुलासा,कल मिला था बच्ची का खाली प्लाट में शव,प्रेम-प्रसंग को लेकर की गई युवती की हत्या ,पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया ,केमरी थाना क्षेत्र की है घटना
[10/04, 3:22 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली*

*केजरीवाल के मामले में तत्काल सुनवाई नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट, करना होगा हफ्ते भर का इंतजार*

केजरीवाल को 24 घंटे में तीसरा झटका

केजरीवाल की स्पेशल लीव पिटिशन यानी SLP पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई नहीं होगी।
[10/04, 3:37 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️दिल्ली: आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को एक और झटका
सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार किया
केजरीवाल की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार
अरविंद केजरीवाल को करना होगा हफ्ते भर का इंतजार
SLP पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई नहीं होगी
[10/04, 3:38 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️वाराणसी -विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिस के जवान बनेंगे गाइड, काशी के प्रमुख स्थलों की जानकारी की लेंगे ट्रेनिंग.
ड्यूटी जॉइन करने से पहले चलेगी तीन दिन की ट्रेनिंग
पुजारी के भेष में गर्भगृह में लगेगी ड्यूटी
1 महिला, 1 पुरुष पुलिसकर्मी की लगाई जाएगी ड्यूटी
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिया निर्देश
नो टच पॉलिसी का पालन करने का दिया निर्देश
गर्भगृह के आसपास श्रद्धालुओं को टच नहीं करेंगे पुलिसकर्मी
[10/04, 3:38 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️हापुड़ पुलिस ने एक शातिर ठग को दबोचा ,विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था ,गिरफ्तार अभियुक्त राशिद करता था ठगीफर्जी पासपोर्ट और वीजा करता था तैयार ,58 पासपोर्ट, 122 वीजा समेत कई उपकरण बरामद ,दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है आरोपी,थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया
[10/04, 3:38 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बलिया : पति ने पत्नी की लाठी से पीट-पीट कर की हत्या,हत्या कर मौके से फरार हुआ पति,घटनास्थल पर ASP के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची ,पुलिस ने मौके से लाठी को किया बरामद,घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या की- ASP,सहतवार थाना क्षेत्र के पकहा गांव का मामला
[10/04, 3:43 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️झांसी : फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ,दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,झांसी के बड़गांव थाना क्षेत्र का मामला
♦️वाराणसी: यात्री के 19 लाख रुपए लेकर फरार ऑटो चालक गिरफ्तार,वाराणसी पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार,बहन की शादी के लिए खरीददारी करने पहुंचा था युवक,रुपए से भरा बैग लेकर ऑटो चालक हो गया था फरार,पुलिस ने बरामद किए 15 लाख 50 हजार रुपए,वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
[10/04, 3:43 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ: 1 लाख का इनामी आकिब नसीम हुआ गिरफ्तार,मड़ियांव पुलिस ने आकिब नसीम को किया अरेस्ट,शाइन सिटी घोटाले में मुख्य अभियुक्त का है भाई ,मुख्य अभियुक्त का भाई आकिब नसीम अरेस्ट

♦️सोनभद्र: बाइक चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा,2 अभियुक्तो के पास से 7 बाइकें हुई बरामद,एक अभियुक्त हुआ मौके से फरार,घोरावल के खुटहा बाईपास तिराहे से आरोपी गिरफ्तार
[10/04, 3:53 pm] +91 94151 97071: 🆔मुजफ्फरनगर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा
जम्मू कश्मीर में परिवर्तन आया- सीएम योगी
कश्मीर से धारा 370 हटाई गई- सीएम योगी
हमारे लिए राष्ट्र धर्म ही सर्वोपरि-सीएम योगी
आज देश की सभी सीमाएं सुरक्षित हुई-सीएम
कांग्रेस के समय आतंकवाद पनपता रहा-सीएम
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है- सीएम योगी
दिल्ली के लोग मेरठ में रहना चाहते है-सीएम
[10/04, 3:55 pm] +91 94151 97071: 🆔बलिया -BJP ने बलिया लोकसभा से नीरज शेखर को दिया टिकट, टिकट की घोषणा होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न.
[10/04, 3:55 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️फिरोजाबाद : दो जगहों पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश,फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र समेत 3 आरोपी गिरफ्तार ,दो दर्जन से अधिक देशी कट्टा, तमंचा बरामद,हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए,फिरोजाबाद पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
[10/04, 3:55 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी और बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, दोनो मौजूदा सांसदों के टिकट भारतीय जनता पार्टी ने काट दिए हैं। रीता जोशी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आई थी। और वीरेंद्र मस्त ने तो सांसद निधि से बलिया में मुलायम सिंह यादव स्मृति हॉल बनवाने का खुला ऐलान किया था। अभी तक दोनों नेताओं का टिकट कटने के बाद कोई रिएक्शन नहीं आया है।
[10/04, 3:55 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️सोनभद्र-आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार.प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने पर गिरफ्तार,मृतका ने प्रेमी के घर से कुछ दूरी पर की थी आत्महत्या,सेमरिया गांव में पेड़ से फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,आरोपियों ने शव को कुंए में फेंक दिया था,शव फेंक कर साक्ष्य मिटाने का किया था प्रयास,शव की मृतका के परिजनों ने की थी शिनाख्त,पुलिस ने आरोपी अभय खरवार समेत 5 को गिरफ्तार किया,बभनी थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का मामला
[10/04, 3:56 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कन्नौज:बहू ने प्रेमी की मदद से सास को उतारा मौत के घाट,गला घोंटकर बुजुर्ग सास की हत्या की,हत्या कर शव को शौचालय में छिपाया,मासूम बच्चे ने पूरे हत्याकांड की खोली पोल,पुलिस ने आरोपी बहू, उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार,सकरावा थाना के लोहटीकुरिया गांव की घटना
[10/04, 3:57 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: भाजपा द्वारा जयवीर सिंह ठाकुर को मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव ने कहा, “यह अच्छा है कि उन्होंने अपने मंत्री को मैदान में उतारा है। किसी को तो चुनाव लड़ना ही था लेकिन समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है…”
[10/04, 3:58 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “AAP के एक नहीं बल्कि कई नेता जेल में हैं…इनके ऊपर ‘कट्टर बेईमान’ का स्टैंप लगा है। दिल्ली के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए और वोट हासिल किए…कोई विकास नहीं हुआ…”
[10/04, 4:00 pm] +91 94151 97071: 🆔कोयंबटूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है।”
[10/04, 4:02 pm] +91 94151 97071: 🆔कोयंबटूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है। लेकिन भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी INDI अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया।”
[10/04, 4:03 pm] +91 94151 97071: 🆔कोयंबटूर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “DMK और कांग्रेस जैसी ‘फैमिली’ पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है, किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में बने रहो। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी। ये NDA सरकार है जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।”
[10/04, 4:04 pm] +91 94151 97071: 🆔दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “2022 में भूपतिनगर में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें 3 लोग मारे गए थे। मुझे एक बात बताएं कि बम धमाका करने वालों को मजबूती से जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए या नहीं?… हाईकोर्ट ने इसकी जांच NIA को सौंपी और ममता दीदी NIA के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को बचाना चाहती हैं… पूरा देश विकास की राह पर आगे बढ़ गया है लेकिन हमारा बंगाल पिछड़ गया है…”

संदेशखाली पर उन्होंने कहा, ”ममता दीदी, आप एक महिला मुख्यमंत्री हैं… आप संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर भी राजनीति कर रही हैं। सालों तक आपकी नाक के नीचे महिलाओं पर अत्याचार होता रहा और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे अत्याचार करते रहे।जब ED आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो ED पर पथराव हुआ… बंगाल की महिलाएं देख रही हैं कि आप संदेशखाली घटना के आरोपियों के साथ हैं…”
[10/04, 4:07 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ (यूपी): सार्वजनिक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “एक तरह भारत 4 वर्ष से 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सौगात दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनिया के अंदर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। ये परिवर्तन है कि अच्छा नेतृत्व होता है तो देश बुलंदियों तक पहुंचता है और गलत लोग चुने जाते हैं तो पाकिस्तान जैसी हालत हो जाती है…”
[10/04, 4:09 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजीपुर-जिला जेल से मुहम्मदाबाद रवाना हुए अब्बास अंसारी,मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे अब्बास,काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार की कब्र पर फातिहा कार्यक्रम,फातिहा कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मिली है पैरोल,अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से 3 दिन की मिली है पैरोल,3 दिन गाजीपुर जेल में रहेंगे अब्बास अंसारी,13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल ले जाए जाएंगे अब्बास
[10/04, 4:10 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर : संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला किशोरी का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदरपुर थाना क्षेत्र के बेहड़म्बर गांव की घटना

🆔जालौन-अवैध शराब की तस्करी करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार,एक कार, स्प्रिट, मिलावटी शराब, नौशादर बरामद ,2 अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस,एसओजी,सर्विलांस, माधौगढ़ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई,माधौगढ़ के मध्यप्रदेश बॉर्डर के महाराजपुरा का मामला
[10/04, 4:25 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*============================*

*1* PM मोदी वेल्लोर में बोले-DMK के पास भ्रष्टाचार का कॉपीराइट, पार्टी एक फैमिली की कंपनी बन गई है, इन्होंने एंटी-तमिल कल्चर को बढ़ावा दिया

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है। लेकिन भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी  INDI अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया

*3* मोदी के आने के बाद दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी, कद ऊंचा हुआ : राजनाथ सिंह

*4* पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता था तो उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज दुनिया कान खोल कर सुनती हैं कि आखिर भारत बोल क्या रहा हैं । इससे पता चलता हैं कि दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी हैं, दुनिया भर में भारत का कद ऊंचा हुआ है- राजनाथ सिंह

*5* BJP की 10वीं लिस्ट में 9 नाम, चंडीगढ़ से किरण खेर और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा को टिकट नहीं मिला; आसनसोल से अहलुवालिया लड़ेंगे

*6* भाजपा ने UP से बंगाल तक फिर चौंकाया, 8 नए चेहरों को मिला लोकसभा का टिकट

*7* पतंजलि विज्ञापन केस में रामदेव-बालकृष्ण का माफीनामा खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जानबूझकर हमारे आदेश की अवमानना की, कार्रवाई के लिए तैयार रहें

*8* छत्तीसगढ़ बस हादसे की जांच शुरू, डिस्टलरी कंपनी के 12 कर्मचारियों की हुई थी मौत, 15 घायल; पीड़ितों से मिले CM साय

*9* वरुण को पीलीभीत की जनता प्यार करती हैं, बेटे के टिकट कटने पर मेनका गांधी का जवाब

*10* 24 घंटे में केजरीवाल को कोर्ट से दूसरा झटका, वकीलों से हफ्ते में 5 बार मुलाकात की मांग ठुकराई

*11* अरविंद केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

*12* भाई-बहन, ननद-भाभी से लेकर और ससुर-बहू और पूर्व पति-पत्नी तक, कई सीटों पर अपनों में इस बार होगा रोचक चुनावी जंग

*13* संदेशखाली में रेप-जमीन हड़पने की जांच CBI करेगी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा- 2 मई को फिर सुनवाई करेंगे, उस दिन एजेंसी रिपोर्ट सौंपे

*14* संयुक्त राष्ट्र में बजा भारत का डंका, कई अहम निकायों का मिला जिम्मा; INCB में फिर जीत

*15* महाकाल मंदिर अग्निकांड में झुलसे सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत, मुंबई में चल रहा था इलाज,मुंबई में 16 दिन बाद दम तोड़ा; धुलेंडी पर गुलाल से लगी आग में 14 लोग झुलसे थे

*16* पहली बार सेंसेक्स 75,000 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बढ़त,बीएसई का मार्केट कैप 402 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर
*=============================*
[10/04, 5:36 pm] +91 94151 97071: ✍🏻अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम पाठक ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आलोचना की थी। उनकी प्रेस कांफ्रेंस खत्म होते ही अखिलेश यादव ने जवाब दिया। “जिन्होंने माफ़ी मँगवायी वो भी अगर माफ़ी माँगें तो भी घोसी नहीं जीतेंगे। भाजपा सरकार को इन महाप्रवक्ता जी को ‘बतोड़ा मंत्रालय’ खोलकर दे देना चाहिए”
[10/04, 5:37 pm] +91 94151 97071: ✍🏻डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान
भारत के चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में है
देश में मोदी की लहर चल रही है
विपक्ष फेल है कोई नीति नहीं है
जनता के बीच में जाने से विपक्ष डर रहा है
‘समाजवादी पार्टी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है
सपा का कोई विजन नहीं वो जनता को क्या देंगे
परिवार तक ही सीमित है सपा पार्टी
मुखिया हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रहे
शिवपाल यादव चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं
[10/04, 5:38 pm] +91 94151 97071: 🆔बीजेपी देश की पार्टियों को तोड़ रही है। राजकुमार पर 23 घंटे ईडी का छापा पड़ा। ED, CBI का दुरुपयोग हो रहा है। AAP पार्टी को तोड़ना बीजेपी का मकसद।
राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर आप सांसद संजय सिंह का भाजपा पर आरोप
[10/04, 5:41 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्‍त शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में दिल्‍ली सरकार और आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा. केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि आखिर उन्‍होंने इस्‍तीफा क्‍यों दिया है. वो दिल्‍ली सरकार में समाज कल्‍याण मंत्री के पद पर कार्यरत थे.
[10/04, 5:41 pm] +91 94151 97071: ✍🏻दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार ने दिया इस्तीफ़ा,राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया,राजकुमार आनंद पर ईडी का छापा पड़ा था
[10/04, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संदेशखाली मामले में कोलकाता हाईकोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। स्मृति ईरानी ने कहा ममता बनर्जी की सरकार ने गरीब और वंचित समाज की महिलाओं का शोषण उत्पीड़न किया है। महिलाओं के साथ अत्याचार किया गया। बलात्कार किया गया। सीबीआई जांच के आदेश के बाद अब पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा।
[10/04, 5:46 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ- 2 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*,3 वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अरेस्ट,विशाल यादव और विवेक यादव की गिरफ्तारी,गोमती नगर पुलिस,सर्विलेंस टीम ने किया अरेस्ट,विवेक यादव पर पहले से 17 आपराधिक मुकदमे,कई जिलों में लूट की घटनाओं को दिया अंजाम.
[10/04, 5:47 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल- राजनाथ सिंह संभल जनपद से हुए रवाना
राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बताया
कांग्रेस के हाथ को झूलता हुआ पंजा बताया
संभल लोकसभा के प्रत्याशी को जिताने की अपील की
[10/04, 5:49 pm] +91 94151 97071: 🆔भाजपा सांसद जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका को कच्चातीवु द्वीप देने में कांग्रेस और डीएमके की भूमिका के बारे में सारी जानकारी का खुलासा किया…इस संबंध में भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में कांग्रेस सक्षम नहीं है। उन्हें कम से कम देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उस द्वीप पर कोई नहीं रहता है तो इसलिए यह हमारे लिए प्राथमिकता नहीं है…हमारी मांग है कि वे देश से माफी मांगें…”
[10/04, 5:50 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद तेजस्वी यादव ने कहा, “ये लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे और बिहार की तरक्की की बात नहीं करेंगे।…हम गृह मंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप बिहार के लिए जितने भी वादे किए थे क्या वो पूरे हुए हैं? आप ये नहीं बता रहे हैं कि आपने कितनी नौकरियां दीं, अग्निवीर योजना आप क्यों लाए? महंगाई क्यों नहीं खत्म की?…
[10/04, 5:51 pm] +91 94151 97071: 🆔बीकानेर, राजस्थान: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हर कोई जानता है कि इस चुनाव में देश पीएम मोदी की गारंटी पर अपना भरोसा दिखाएगा…विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं और नीतियों पर नजर डालें तो पीएम मोदी की गारंटी ने पिछले 10 वर्षों में एक रिकॉर्ड बनाया है…हमें विश्वास है देश इन गारंटियों को आगे बढ़ाने में हमारा समर्थन करेगा।”
[10/04, 5:52 pm] +91 94151 97071: 🆔गया (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने 10 साल में देश के 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो प्रति माह और प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन दिया। पीएम मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनाए, 4 करोड़ लोगों को घर दिया…और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया।…पहले गरीब के घर में बीमारी आती थी, तो बाप ही 10-15 दिन बाद बेटे से कहता था, बेटा घर ले जाओ मैं तो बीमारी से मरूंगा, लेकिन मेरे इलाज के कर्ज के तले तेरा परिवार भी मर जाएगा। आज किसी के बाप को ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में बैठा हुआ उनका बेटा पीएम मोदी, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाता है। पीएम मोदी ने देश को नक्सलवाद से मक्त कराने का काम किया है।”
[10/04, 5:52 pm] +91 97607 09025: जालौन

अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग।
आग लगने से 3 बीघा फसल जलकर खाक
सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कदौरा थाना क्षेत्र के पंडौरा का मामला
[10/04, 5:53 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ (यूपी): यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “2022 से पहले कभी अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना की बात की? जब मैं अखिलेश यादव के साथ गया तब उन्हें जातिगत जनगणना समझाया। तब उन्हें याद आया कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। 5 साल वह सीएम थे नीतीश जी से सीख लिए होते तब तो मैं मानता कि वह जातिगत जनगणना के पक्षधर थे..”
[10/04, 5:54 pm] +91 94151 97071: *🆔राज कुमार आनंद ने कहा,* “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा’…आज राजनीति नहीं बदली है लेकिन राजनेता बदल गए हैं। मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।”
[10/04, 5:55 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, “सबका विश्वास और सबका विकास के प्रति जो विश्वास है ये हमारे पीएम मोदी की तरफ है, पीएम मोदी ने भारत में काम कर एक स्तंभ स्थापित किया है और उन्होंने अपने कार्य से सिद्ध किया है कि वह 365 दिन लगातार जनता के बीच में हैं उनको हटा पाना संभव नहीं है इन छोटे-मोटे गठबंधनों की।”
[10/04, 5:56 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, “समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का हम स्वागत करते हैं…समाजवादी पार्टी संघर्ष से पैदा हुई पार्टी है, तो निश्चित तौर से मेरा मानना है कि जो उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया है वो आमजन के हित के लिए होगा…”
[10/04, 6:04 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️हमीरपुर- फैक्ट्री के पीछे खेतों में बेहोश मिला युवक,अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस जांच में जुटी,सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला.

♦️फर्रुखाबाद- जिला युवा कल्याण अधिकारी से प्रताड़ित पीआरडी
जवान,प्रताड़ित पीआरडी जवान ने डीएम से की शिकायत,शिकायत होने पर बौखलाए जिला युवा कल्याण अधिकारी,पीआरडी जवान को दिया सेवा समाप्ति का नोटिस,ऑनलाइन ड्यूटी 25 तारीख को लगाई जाती है- पीआरडी ,‘उन लोगों को नहीं दी जाती सूचना जिससे नहीं मिलता पैसा’,समय से सूचना न मिलने पर नहीं पहुंचते ड्यूटी पर,ड्यूटी समय से नहीं पहुंचते तो किया जाता है उत्पीड़न,पीआरडी के जवानों को समय से नहीं मिल रहा पारिश्रमिक,युवा कल्याण अधिकारी के चहेते कार्यालय में करते हैं वसूली,फतेहगढ़ के विकास भवन युवा कल्याण विभाग का मामला.
[10/04, 6:04 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️सोनभद्र-आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार.प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने पर गिरफ्तार,मृतका ने प्रेमी के घर से कुछ दूरी पर की थी आत्महत्या,सेमरिया गांव में पेड़ से फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,आरोपियों ने शव को कुंए में फेंक दिया था,शव फेंक कर साक्ष्य मिटाने का किया था प्रयास,शव की मृतका के परिजनों ने की थी शिनाख्त,पुलिस ने आरोपी अभय खरवार समेत 5 को गिरफ्तार किया,बभनी थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का मामला
[10/04, 6:05 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कन्नौज:बहू ने प्रेमी की मदद से सास को उतारा मौत के घाट,गला घोंटकर बुजुर्ग सास की हत्या की,हत्या कर शव को शौचालय में छिपाया,मासूम बच्चे ने पूरे हत्याकांड की खोली पोल,पुलिस ने आरोपी बहू, उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार,सकरावा थाना के लोहटीकुरिया गांव की घटना
[10/04, 6:05 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️हमीरपुर- फैक्ट्री के पीछे खेतों में बेहोश मिला युवक,अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस जांच में जुटी,सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला.

♦️फर्रुखाबाद- जिला युवा कल्याण अधिकारी से प्रताड़ित पीआरडी
जवान,प्रताड़ित पीआरडी जवान ने डीएम से की शिकायत,शिकायत होने पर बौखलाए जिला युवा कल्याण अधिकारी,पीआरडी जवान को दिया सेवा समाप्ति का नोटिस,ऑनलाइन ड्यूटी 25 तारीख को लगाई जाती है- पीआरडी ,‘उन लोगों को नहीं दी जाती सूचना जिससे नहीं मिलता पैसा’,समय से सूचना न मिलने पर नहीं पहुंचते ड्यूटी पर,ड्यूटी समय से नहीं पहुंचते तो किया जाता है उत्पीड़न,पीआरडी के जवानों को समय से नहीं मिल रहा पारिश्रमिक,युवा कल्याण अधिकारी के चहेते कार्यालय में करते हैं वसूली,फतेहगढ़ के विकास भवन युवा कल्याण विभाग का मामला.
[10/04, 6:05 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ- ईद की नमाज को लेकर डीजीपी मुख्यालय से निर्देश*
37018 ईदगाह,मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी-ADG
ईद के दृष्टिगत 2912 संवेदनशील स्थान चिन्हित-ADG
सभी जिलों में दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास हुआ-ADG
241 कंपनी PAC,3 कंपनी SDRF,8 कंपनी CAPF तैनात
2 ASP, 6 पुलिस उपाध्यक्षों की भी ड्यूटी लगाई गई
सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी
पुलिस में बॉडी वार्न कैमरा,वर्नाक्यूलर के साथ तैनात होगी
नमाज स्थलों के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी.
[10/04, 6:06 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ में आग लगने का सिलसिला जारी,रूमी गेट के पास नींबू पार्क की झाड़ियां में लगी आग,फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया क़ाबू,थाना चौक की रूमी गेट चौकी इलाके का मामला.
[10/04, 6:06 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कन्नौज:बहू ने प्रेमी की मदद से सास को उतारा मौत के घाट,गला घोंटकर बुजुर्ग सास की हत्या की,हत्या कर शव को शौचालय में छिपाया,मासूम बच्चे ने पूरे हत्याकांड की खोली पोल,पुलिस ने आरोपी बहू, उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार,सकरावा थाना के लोहटीकुरिया गांव की घटना

♦️रायबरेली- अवैध गांजा के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,NDPS अधिनियम के तहत अभियुक्त केस दर्ज,अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद हुआ,शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा.
[10/04, 6:06 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बुलन्दशहर- वांछित अपराधी अनस के साथ पुलिस की मुठभेड़,पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश अनस,अपराधी अनस पर कई थानों में मुकदमे दर्ज है,घायल अवस्था में अनस को किया अस्पताल में भर्ती,कोतवाली नगर क्षेत्र के मामन रोड पर हुई मुठभेड़.
[10/04, 6:18 pm] +91 96216 39625: *हर वर्ष प्राइवेट स्कूलों द्वारा पाठ्यक्रम बदले जाने पर रोक लगाए जाने की है जरूरत*

*प्रत्येक वर्ष के शिक्षण सत्र में अलग-अलग पाठ्यक्रम से शिक्षा दिए जाने से देश के बच्चों का बर्बाद हो रहा भविष्य*

*प्राइवेट स्कूल मालिकानों की बढ़ रही मनमानी अदालत के आदेश का नहीं हो रहा पालन*

*कौशांबी।**कई प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी करते हुए इस बार भी अपने पाठ्यक्रम में फेरबदल कर दिया है जिसके कारण अभिभावक परेशान हैं। कमीशन की नियत से कुछ विषयों की किताबें बदल दी गई है, बाकी पुरानी ही रखी गई है। यदि पुराना पाठ्यक्रम होता तो मध्यम वर्ग के बच्चे पास पड़ोस के बच्चों से किताबें लेकर अपना काम चला सकते थे लेकिन अब बच्चे और उनके अभिभावक दोनों ही नया कोर्स खरीदने के संकट से जूझ रहे हैं। हर वर्ष प्राइवेट स्कूलों द्वारा पाठ्यक्रम बदले जाने पर रोक लगाए जाने की जरूरत है। प्रत्येक वर्ष के शिक्षण सत्र में अलग-अलग पाठ्यक्रम से शिक्षा दिए जाने से देश के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

गौरतलब है कि 4 वर्ष पहले शासन ने प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की थी। उसमें यह कहा गया था कि निजी स्कूल अपने पाठ्यक्रम में कोई भी परिवर्तन नहीं करेंगे। गत वर्ष के पाठ्यक्रम के आधार पर ही शिक्षण कार्य संचालित कराएंगे लेकिन यह आदेश हवा हवाई साबित हो गया है। अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी कोरोना काल के प्रारंभिक तीन महीने की फीस नही माफ की थी। निजी शिक्षण संस्थानों में कानून और अदालत के आदेश का पालन 4 वर्ष बाद भी नहीं हो सका है जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है। शासन की गाइडलाइन को शिक्षण संस्थान के जिम्मेदार नहीं मानते हैं। नए शैक्षिक सत्र में नर्सरी कक्षा से लेकर 12 वीं तक किताबों का पुराना कोर्स नहीं लागू किया गया है। नर्सरी से लेकर इंटर तक प्रत्येक कक्षा में विषयों की किताबें बदल दी गई है। इसका मकसद सिर्फ यह है कि अभिभावकों को महंगे दाम चुकाकर अपने बच्चों का नया कोर्स खरीदना पड़े। हर साल की तरह किताबों और ड्रेस पर बड़ा कमीशन भी मिल जाए।

*पुस्तक भंडार नहीं देते ठीक से जानकारी*

*कौशांबी।**स्कूलों द्वारा पाठयक्रम में बदलाव करने से अभिभावक परेशान हो जाते हैं। यदि अभिभावक किसी आस पड़ोस के बच्चें से पुरानी किताबें ले आते हैं, तो उन्हें पता भी नहीं चलता है कि स्कूलों में कौन सी किताबें बदली गई है। स्टेशनरी वाले भी दुकान न खोलकर डोर टू डोर डिलिवरी कर रहे हैं। अगर अभिभावक पुस्तक विक्रेताओं और विद्यालयों से कौन सी किताब बदली और कौन सी नहीं, का सवाल पूछते हैं, तो उन्हें ठीक ढंग से जानकारी भी नहीं देते क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे नुकसान हो जाएगा।

*प्रकाशक और दुकानदार के गठजोड़ से परेशान हो रहे अभिभावक*

*कौशांबी।**नए सत्र में तमाम प्रशासनिक आदेश के बावजूद अभिभावकों को स्टेशनरी की दुकानों से पूरा नया कोर्स की किताबें लेनी पड़ रही है। इसका कारण सिर्फ एक है वह यह है हर साल की तरह शिक्षा की आड़ में स्टेशनरी, प्रकाशन वाली कंपनियां और स्कूल प्रबंधन के बीच कमीशन का गठजोड़। अभिभावकों का कहना है न तो स्कूलों की ओर तीन महीने की फीस में छूट दी गई और ना ही किसी स्कूल प्रबंधन ने अन्य मदद की। ऊपर से कोर्स में बदलाव करके उनकी मुसीबत बढ़ा देते हैं। ज्यादातर अभिभावक महंगाई की मार से परेशान हैं। आर्थिक संकट में अपने बच्चों के लिए इतना महंगा नया कोर्स कैसे खरीदें।प्राइवेट स्कूल संचालकों को अभिभावकों की परेशानी को समझाना चाहिए। देश की आर्थिक मंदी ने सबकी कमर तोड़ दी है, ऐसे में उन्हें बच्चों के पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं करना चाहिए था। अगर ऐसा नहीं होता तो मध्यम वर्ग परिवार के बच्चे पुरानी किताबों से काम चला सकते थे।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[10/04, 7:07 pm] +91 87380 48060: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,भारत के चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में है-ब्रजेश,देश में मोदी की लहर चल रही है- ब्रजेश ,विपक्ष फेल है कोई नीति नहीं है- ब्रजेश,जनता के बीच में जाने से विपक्ष डर रहा है-ब्रजेश ,’समाजवादी पार्टी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है’,’सपा का कोई विजन नहीं वो जनता को क्या देंगे’,परिवार तक ही सीमित है सपा पार्टी- ब्रजेश,मुखिया हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रहे-ब्रजेश ,शिवपाल यादव चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं-ब्रजेश ,इस विजन में गुंडाराज प्रमुख रूप से है- ब्रजेश,सपा का विजन ही प्रदेश को लूटना है- ब्रजेश,सपा ने नौकरियों, जमीनों की लूट की-ब्रजेश,सपा सरकार में गरीबों का राशन खा गए-ब्रजेश,मोदी सरकार में गरीबों की सुनवाई हो रही-ब्रजेश,किसानों को रिकॉर्ड समय में भुगतान हुआ-ब्रजेश.

➡लखनऊ- यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन, सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बने, 1837 चेक पोस्ट उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहे संचालित, अपराधिक व्यक्तियों के 483 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए, 3947 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए, पुलिस ने 5268 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र जब्त किए, 5466 कारतूस, 2144.5 किलो विस्फोटक भी बरामद.

➡लखनऊ- सपा घोषणा पत्र पर अटेवा संगठन ने खुशी जताई, पुरानी पेंशन बहाली,निजीकरण समाप्ति का स्वागत किया, पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है अटेवा, सपा ने पुरानी पेंशन बहाली को घोषणा पत्र में जगह दी, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का बयान, शिक्षकों,कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान हुआ-बन्धु, और दलों को भी इन विषयों पर सोचना चाहिए-बन्धु

➡लखनऊ- ईद की नमाज को लेकर डीजीपी मुख्यालय से निर्देश,37018 ईदगाह,मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी-ADG,ईद के दृष्टिगत 2912 संवेदनशील स्थान चिन्हित-ADG,सभी जिलों में दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास हुआ-ADG,241 कंपनी PAC,3 कंपनी SDRF,8 कंपनी CAPF तैनात,2 ASP, 6 पुलिस उपाध्यक्षों की भी ड्यूटी लगाई गई,सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी,पुलिस में बॉडी वार्न कैमरा,वर्नाक्यूलर के साथ तैनात होगी,नमाज स्थलों के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी.

➡लखनऊ- 2 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,3 वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अरेस्ट,विशाल यादव और विवेक यादव की गिरफ्तारी,गोमती नगर पुलिस,सर्विलेंस टीम ने किया अरेस्ट,विवेक यादव पर पहले से 17 आपराधिक मुकदमे,कई जिलों में लूट की घटनाओं को दिया अंजाम.

➡अमेठी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,संदेश खाली में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर बोलीं,हाईकोर्ट का आदेश का मैं धन्यवाद देती हूं- स्मृति,हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है- स्मृति,संदेशखाली की महिलाओं के साथ अत्याचार-स्मृति,महिलाओं से दुष्कर्म, जमीन लूटी गई-स्मृति स्मृति,महिलाओं को इंसाफ दिलाने में पहला पड़ाव- स्मृति,बीजेपी ऐसे परिवारों को न्याय दिलाएगी- स्मृति,’ममता बनर्जी को अब जनता के जवाब देना पड़ेगा’.

➡गोरखपुर- DIG आनंद कुलकर्णी की पहल,लोकसभा चुनावों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को लेकर पहल ,ई-चुनाव एप को लागू किया गया है ,रेंज के चारो जनपदों में लागू किया गया ,ई-चुनाव एप से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी- DIG ,इस मोबाइल एप में कई फीचर हैं- DIG ,केंद्रीय सुरक्षा बलों की ड्यूटी की जानकारी रहेगी- DIG ,ये सिर्फ पुलिसकर्मियों के लिए पब्लिक डोमेन में नहीं होगी- DIG एप के माध्यम से चुनावी ड्यूटी करने में सुगमता होगी- DIG.

➡संभल- राजनाथ सिंह संभल जनपद से हुए रवाना,राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला,समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बताया,कांग्रेस के हाथ को झूलता हुआ पंजा बताया,संभल लोकसभा के प्रत्याशी को जिताने की अपील की,अबकी बार 400 पार कर रिकॉर्ड करा दीजिए- राजनाथ.

➡मथुरा- पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री पर मारा छापा,लोकसभा चुनाव के लिए बन रहे थे अवैध हथियार ,थाना बरसाना इलाके के हथिया गांव का मामला ,अधबने हथियार,हथियार बनाने के उपकरण बरामद ,भूसे के भंडार में छिपाए गए थे अवैध हथियार ,यूपी-हरियाणा और राजस्थान में हो रही थी तस्करी,हाथिया से शातिर हथियार तस्कर निसार गिरफ्तार , हथियार तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही बरसाना पुलिस.

➡मैनपुरी – मंत्री जयवीर सिंह को लेकर डिंपल यादव का बयान,जयवीर सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर बयान ,‘सपा कार्यकर्ता, सपा के लोग जमीन पर हैं कार्य कर रहे हैं’ ,कोई न कोई बीजेपी का कैंडिडेट तो आना ही था- डिंपल यादव, कोई बात नहीं अच्छी बात है जयवीर सिंह जी आए हैं – डिंपल.

➡अमेठी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,संदेश खाली में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर बोलीं ,हाईकोर्ट का आदेश का मैं धन्यवाद देती हूं- स्मृति ,हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है- स्मृति ,संदेशखाली की महिलाओं के साथ अत्याचार-स्मृति , महिलाओं से दुष्कर्म, जमीन लूटी गई-स्मृति स्मृति.

➡जालौन- मुस्कान इंस्टीट्यूट के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप, अंकुर शुक्ला है मुस्कान इंस्टीट्यूट के संचालक, छात्राओं ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया, बीएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन के नाम पर फ्रॉड, फीस जमा करवाने के बाद भी नहीं कराई कोई परीक्षा, दबाब बनाने पर हरिद्वार में कराई गई फर्जी परीक्षा , छात्राओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, जालौन के उरई नगर स्थित मुस्कान इंस्टीट्यूट का मामला.

➡कानपुर- युवक को अगवाकर मारपीट और लूट का मामला , पुलिस की जांच में फ़र्ज़ी निकला प्रमामला ,. युवक ने पत्नी से विवाद के बाद रची थी साजिश, मायके से पत्नी को बुलाने के लिए साजिश की थी, गुमराह करने के लिए झाड़ियों में छुपाया था मोबाइल,पत्नी को अपहरण-लूट की सूचना देने के बाद दिखा युवक, सीसीटीवी फुटेज में पैदल घूमता नज़र आ रहा युवक, साउथ ज़ोन के घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡संतकबीरनगर- कपड़ा कारोबारी से हुई लूट का खुलासा, एसपी ने पुलिस लाइन में किया खुलासा, बाल अपचारी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, कपड़ों के 19 गट्ठर, मोबाइल, बाइक बरामद, शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी लूट की घटना.

➡देहरादून- हरिद्वार बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत का बयान,मतदाता करेंगे विकसित भारत के लिए मतदान-त्रिवेंद्र ,’मोदी जी के 10 सालों का काम आगे बढ़ाया जाएगा’ ,’देश की आर्थिकी आज 5वें पायदान पर पहुंची है’ ,370 BJP,400 NDA जीतकर आए यही , यास-त्रिवेंद्र,आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाने का चुनाव है- त्रिवेंद्र ,मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दूसरे पायदान पर-त्रिवेंद्र ,370 हटाने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया- त्रिवेंद्र , प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है- त्रिवेंद्र.

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार ने दिया इस्तीफ़ा,राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया,राजकुमार आनंद पर ईडी का छापा पड़ा था,भ्रष्टाचार पर पार्टी की नीति से सहमत नहीं-आनंद,राजकुमार आनंद ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप,AAP में दलितों का सम्मान नहीं-राजकुमार आनंद.

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,बीजेपी देश में पार्टियों को तोड़ रही है-संजय,राजकुमार पर 23 घंटे ईडी का छापा पड़ा-संजय,ED, CBI का दुरुपयोग हो रहा है- संजय सिंह,AAP पार्टी को तोड़ना बीजेपी का मकसद-संजय.
———————————————————————–
[10/04, 7:33 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली*

*बरेली के मौलाना तौकीर रज़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। स्टेट मिला है। अब ना पकड़े जाएंगे ना कुर्की होगी।*
[10/04, 7:41 pm] +91 70818 98620: *🅰️फतेहपुर* – कार की टक्कर से होमगार्ड समेत 3 घायल, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक सवार होमगार्ड दम्पति समेत 3 घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, कल्याणपुर थाना के रेवाड़ी के पास की घटना.
[10/04, 8:01 pm] +91 94512 14847: दिल्ली

*शराब घोटाले में घिरी AAP को एक और झटका*

आम आदमी पार्टी के मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

राजकुमार आनंद ने कहा-मैं आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं

पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है-राजकुमार आनंद
[10/04, 8:02 pm] +91 94512 14847: अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर करारा पलटवार किया है। डिप्टी सीएम पाठक ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आलोचना की थी। उनकी प्रेस कांफ्रेंस खत्म होते ही अखिलेश यादव ने जवाब दिया “जिन्होंने माफ़ी मँगवायी वो भी अगर माफ़ी माँगें तो भी घोसी नहीं जीतेंगे। भाजपा सरकार को इन महाप्रवक्ता जी को ‘बतोड़ा मंत्रालय’ खोलकर दे देना चाहिए

About The Author

Taza Khabar