लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण, विधानभवन में नवीनीकृत गुंबद का किया लोकार्पण, गुंबद के साथ विधानसभा मंडप का किया लोकार्पण
➡लखनऊ- सरकार के बेड़े में शामिल होगा अगस्ता हेलीकॉप्टर, प्रशिक्षण के लिए 13 अगस्त से इटली भेजे जाएंगे पायलट, 3 पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा, अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर में शुमार है अगस्ता एडब्लू 139, नागरिक उड्डयन विभाग ने आदेश जारी कर दिया
➡शामली- कैराना में युवक की हत्या से हड़कंप, आम के बाग में युवक का शव मिला, युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई, हत्या कर युवक का शव फेंका गया , पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, कैराना क्षेत्र के कांधला रोड की घटना
➡बरेली- बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत, महिला और बेटा गंभीर रूप से घायल, आंवला थाना क्षेत्र शाहबाद आंवला हाईवे की घटना
➡हरदोई – भाजपा नेता एवं समाजसेवी अजय कुमार सिंह आदित्य का निःशुल्क तीर्थ यात्रा अभियान जारी, ग्रामीणों को करा रहे है निःशुल्क अयोध्या तीर्थ यात्रा
➡वाराणसी- वाराणसी में बुलडोजर एक्शन शुरू, बाजार से गोलघर कचहरी चौराहे तक बुलडोजर , 300 मीटर के क्षेत्र में चलेगा प्रशासन का बुलडोजर , भारी संख्या में पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात , क्षेत्र के लोगों को नोटिस देकर सूचित किया था, चौड़ीकरण अभियान के तहत बुलडोजर कार्रवाई, अभियान की जद में करीब 30-40 मकान आएंगे
➡वाराणसी-प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एवं जिलाधिकारी द्वारा कोटवां कपिलधारा के बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई
➡अयोध्या- आज दो अपराधियों की फिर खुली हिस्ट्रीशीट, कोतवाली बीकापुर के चांद बाबू व नितिन मिश्रा की खुली हिस्ट्रीशीट, चांद बाबू पर पांच व नितिन मिश्रा पर दर्ज है 15 आपराधिक मुकदमे
➡हापुड़- बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारी संख्या में अन्य लोग भी तिरंगा यात्रा में शामिल, गांव असौड़ा ने निकाली गई तिरंगा यात्रा, तिरंगा यात्रा में देशभक्ति की दिखी भावना
➡मुजफ्फरनगर- कार में आग लगने से हड़कंप, शॉर्ट सर्किट के चलते कार में लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान, शॉर्ट सर्किट के चलते धू धू कर जली कार, चरथावल क्षेत्र गांधी इंटर कॉलेज का मामला
➡आगरा- आगरा में डेंगू की दस्तक, 2 बच्चियों की मौत, बच्चियों की मौत से स्वास्थ्य विभाग सतर्क , गांव में शिविर लगाकर जांच की जा रही है, गांव में 100 से अधिक लोगों में फैला बुखार, करीब दो दर्जन से अधिक मरीज भर्ती, अस्पताल में भर्ती कई मरीजों में डेंगू की पुष्टिशमसाबाद के बड़ोबरा कला गांव का मामला
➡पीलीभीत- PWD ने चौड़ीकरण करने के लिए पुलिया तोड़ी, काम शुरू होने से पहले ही वैकल्पिक रास्ता ठप, पानी भरने की वजह से आवागमन हुआ बाधित, बहते पानी में जान जोखिम में डाल निकल रहे राहगीरमाधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर पुलिया तोड़ने से दिक्कत
————————————————
[10/08, 1:39 pm] +91 96615 42400: *🅰️Bihar में अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड को लेकर गरमाई राजनीति, तेजस्वी ने की FIR दर्ज करने की मांग*
_राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो वोट होने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सिन्हा का नाम लखीसराय और बांकीपुर की मतदाता सूची में दर्ज है जिनकी उम्र अलग-अलग है।_
[10/08, 1:40 pm] +91 96615 42400: *🅰️’राहुल जी, आप हर समय झूठ क्यों बोलते हैं?’ ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ के बयान के बाद बरसे किरेन रिजिजू*
_केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के सेना पर प्रतिबंध लगाने के आरोपों का खंडन करते हुए वायु सेना प्रमुख के बयान के बाद उन पर निशाना साधा।_
[10/08, 1:40 pm] +91 96615 42400: 🅰️आज का एक्सप्लेनर:पुतिन ने ट्रम्प से मिलने के लिए अमेरिका का अलास्का क्यों चुना; यहां गिरफ्तारी का खतरा नहीं, पलक झपकते पहुंचेगी रूसी सेना –
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश
वाराणसी10अगस्त25*यूपी में फिर गरजेगा बुलडोजर, ड्रोन से किया सर्वे; पुलिस लाइन चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण*