लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- CM योगी ने मानूसन सत्र से पहले की सर्वदलीय बैठक, विधान भवन के प्रवेश द्वार के गुंबद का किया लोकार्पण , नये सभा मंडप, सभा कक्ष संख्या-15 का उद्घाटन किया, अतिविशिष्ट जलपानगृह का सीएम ने किया उद्घाटन, बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद,BSP-कांग्रेस विधायक रहे मौजूद
➡लखनऊ- रक्षाबंधन पर योगी सरकार का रिकॉर्ड, सिर्फ 2 दिन में 50 लाख यात्रियों ने की बस यात्रा, लाखों बहनों ने उठाया निशुल्क बस यात्रा का लाभ , 70% तक निशुल्क यात्रा सुविधा से हो रहे लाभान्वित, तीन दिनों में 75 लाख से अधिक यात्रियों का अनुमान, मुस्लिम समुदाय की बहनों ने भी उठाया सुविधा का लाभ,गाजियाबाद,लखनऊ,कानपुर समेत 10 स्टेशनों पर इंतजाम, बस स्टेशनों पर विशेष ड्यूटी और अतिरिक्त बसें लगाईं
➡लखनऊ- नौकरी के नाम पर 7 लोगों से ठगी, गोमती नगर में 92 लाख की ठगी, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर देकर फर्ज़ीवाड़ा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद – DM, SP ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण, NDRF की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे, गांव में ग्रामीणों की डीएम ने सुनी समस्याएं , फर्रुखाबाद की अमृतपुर तहसील का मामला
➡कासगंज- पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश , मैदानी इलाकों में भी भारी असर, बारिश से गंगा का बढ़ा जलस्तर, हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न, लहरा से सटे 15 से ज्यादा गांव प्रभावित, सोरों ब्लॉक क्षेत्र के लहरा गांव का मामला
➡श्रावस्ती- 10 हजार का इनामिया वांछित गिरफ्तार, चोरी, पशु क्रूरता के मामलों में वांछित था, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा, ककरदरी जंगल के पास से गिरफ्तारी
➡श्रावस्ती- 10 हजार का इनामिया वांछित गिरफ्तार, चोरी, पशु क्रूरता के मामलों में वांछित था, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा, ककरदरी जंगल के पास से गिरफ्तारी
➡रायबरेली- रायबरेली में बंदरों से ग्रामीण परेशान, झुंड बनाकर लोगों पर हमला कर रहे बंदर, फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं बंदर, बंदरों के आतंक से सैकड़ों लोग हो चुके चोटिल, वन विभाग, जिला प्रशासन से कई बार की शिकायत, सिर्फ आश्वासन की पिलाई जा रही घुट्टी- ग्रामीण, बंदरो से नहीं मिली निजात तो कर लेंगे पलायन- ग्रामीण, सरेनी थाना क्षेत्र के सोमवंशी खेड़ा मजरे भोजपुर की घटना
➡चंदौली- एनजीओ की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल, गरीब हिन्दू परिवारों को बना रहे थे निशाना,हिन्दू महासभा के लोगों ने किया हंगामा, आरोप- मकान मालिक की शह पर चल रहा खेल, पुलिस आरोपियों को पकड़कर ले गई थाने, जमालपुर थाना क्षेत्र के डवक चौकी का मामला
➡मेरठ- ज्वेलर्स की बंद दुकान में चोरी की बड़ी वारदात, आधा किलो सोना, 4 किलो चांदी ले गए बदमाश, चोरी हुए आभूषण की कीमत लगभग ₹90 लाख, दुकान के ताले तोड़कर घुसे थे दो चोर, मालिक के पहुंचने पर हुई घटना की जानकारी, पुलिस ने CCTV कब्ज़े में लेकर जांच की शुरू, कोतवाली थाना क्षेत्र के कागज़ी बाज़ार की घटना
➡बुलंदशहर- पुलिस ने दुष्यंत हत्याकांड का किया खुलासा, हत्या में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार हुए, बलराज, रंजीत और नितिन गिरफ्तार, आलाकत्ल, दो तमंचा, कारतूस, 2 बाइक बरामद, जमीन हड़पने के लिए ताऊ ने की थी हत्या, थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बिजनौर- कुएं में घुसे 3 भाईयों की दर्दनाक मौत, कुएं में गैस बनने के चलते हुआ हादसा, कुएं में पटा डालने घुसे थे तीनों भाई, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना शिवालाकला के सरकथल का मामला
➡नोएडा- फर्ज़ी इंटरनेशनल पुलिस, IB दफ़्तर पर छापा, फर्ज़ी 6 अफसरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस के पैरलल अपना दफ्तर चला रहे थे, दो माह पहले सेक्टर 70 में खोला था दफ्तर, लोगों के वेरिफिकेशन समेत कई कार्य करते थे, मंत्रालयों की मोहरे, आईडी कार्ड, सर्टिफिकेट मिले, फेज-3 पुलिस ने की गिरफ्तारी और बरामदगी
➡सीतापुर- संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, ससुराल गया था मृतक, शव पर कई चोंटे, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जिले के संदना थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡दिल्ली- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बयान, अगला युद्ध कभी भी हो सकता है- सेना प्रमुख, हमें अगले युद्ध की तैयारी करनी होगी- सेना प्रमुख, इस युद्ध में हमें ग्रे जोन से लड़ना होगा, हर क्षेत्र में तैयार और सतर्क रहना जरूरी.
——————————
More Stories
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*
कानपुर नगर10अगस्त25*उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने किया वृहद गौशाला का निरीक्षण