September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ1मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ1मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ1मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- दुबग्गा के चरक अस्पताल में हुआ जमकर बवाल, पीड़ितों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाया मारपीट का आरोप, लापरवाही से इलाज करने की शिकायत पर हुई मारपीट, पथरी का ऑपरेशन करवाने आया था पीड़ित मरीज, ऑपरेशन के बाद मरीज की अचानक बिगड़ी तबीयत, शिकायत करने पर तीमारदारों के साथ जमकर मारपीट, बवाल का वीडियो पीड़ित परिवार ने किया वायरल.

➡लखनऊ-सीवर सफाई के दौरान 2 लोगों सीवर में फंसे, एक घंटे से दोनों सीवर में बेहोशी की हालत में मौजूद, शहीद स्मारक के पास सीवर सफाई के दौरान हादसा, रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर मौजूद , थाना वजीरगंज क्षेत्र के रेजीडेंसी गेट की घटना, जहरीली गैस के चलते रेस्क्यू में आ रही दिक्कत.

➡सुल्तानपुर-मानहानि के मामले में कल राहुल गांधी केस में होगी सुनवाई, गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, टिप्पणी से नाराज बीजेपी नेता विजय ने दाखिल किया था परिवाद, मामले में बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं राहुल गांधी, सुल्तानपुर जिले में एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस.

➡इटावा-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, जसवंतनगर में अखिलेश यादव की रैली, किसी ने सोचा था नोटबंदी हो जाएगी ?-अखिलेश, ये चंदे के नाम पर वसूली कर रहे है-अखिलेश, जो वसूली हुई है उसी से आज महंगाई है-अखिलेश, झूठे आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को जेल भेजा-अखिलेश, ये चुनाव आने वाली पीढ़ी को बचाने का है-अखिलेश, ये लोग संविधान को बदलना चाहते है- अखिलेश, इसी तरह जर्मनी में एक तानाशाह आया था-अखिलेश, संविधान बचेगा तो ही हमें न्याय मिलेगा-अखिलेश, ‘जब जवाब नहीं होता तो चाचा को ढूंढने लगते है’, ‘जो विकास दिख रहा है वो समाजवादियों की देन है’, ‘समाजवादियों ने हमेशा गरीबों को दुख दर्द समझा है’.

➡देवरिया-अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग महिला की जलकर हुई मौत , घर में रखा सारा समान हुआ राख , ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, DM, SP, SDM समेत कई अफसर गांव में पहुचें, पीड़ित को हर संभव मदद की कही बात , गौरी बाजार क्षेत्र के पथरहट गांव का मामला.

➡कन्नौज-अंतिम संस्कार में आया युवक नहाने के दौरान डूबा, चीख पुकार सुन गोताखोर युवक को ढूंढने के लिए कूदे, सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीघाट के पास गंगा में डूबा युवक, तिर्वा के धरमपुर का है पानी मे लापता युवक.

➡अमरोहा-अमरोहा में मीट माफियाओं के हौसले बुलंद, शहर में धड़ल्ले से काटा जा रहा अवैध मीट, शहर कोतवाली पुलिस ने की छापेमारी, मौके से भारी मात्रा में अवैध मीट किया बरामद, महिला सहित चार आरोपी हुए गिरफ्तार, अमरोहा शहर की मोहल्ला काजीजादा का मामला.

➡मैनपुरी-बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह का बड़ा बयान, मैं अखिलेश यादव को नेता नहीं मानता-जयवीर, विरासत में उनको सीएम की कुर्सी मिली थी-जयवीर, सपा के लोग 4 लाख पार का नारा दे रहा है-जयवीर, मैनपुरी में इस बार उल्टा होगा- जयवीर सिंह, ‘बीजेपी सरकार में सभी विकास किए जा रहे है.

➡मेरठ- मनचलों के खौफ से नाबालिग छात्रा घर में कैद, मनचलों से परेशान छात्रा ने पढ़ाई भी छोड़ी, छात्रा को नोटों की गड्डी दिखाकर कमेंट करते मनचले, छेड़छाड़, नोटों की गड्डी दिखाते मनचले CCTV में कैद, शिकायत करने पर भाई की हत्या की दे है धमकी, CCTV के बावजूद थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, नौचंदी थाना क्षेत्र के एक पॉश इलाके का मामला.

➡देवरिया- अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग महिला की जलकर हुई मौत , 1 महिला, बच्ची झुलसी अस्पताल में भर्ती, घर में रखा सारा सामान हुआ राख, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, DM, SP, SDM समेत कई अफसर गांव में पहुचें, पीड़ित को हर संभव मदद की कही बात , गौरी बाजार क्षेत्र के पथरहट गांव का मामला.

➡सिद्धार्थनगर-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की जनसभा, उत्तर प्रदेश अब ठंडा हो गया है- अनुराग, यूपी में शिमला जैसी ठंडी हवाएं चल रहीं-अनुराग, ‘लेकिन यूपी के ठंडे होने का कारण कुछ और है’,, ‘यूपी ठंडा हुआ है गुंडई से,यूपी ठंडा हुआ दबंगई से’, यूपी ठंडा हुआ माफिया गिरी से,यूपी ठंडा हुआ गैंगवार से , यूपी ठंडा हुआ परिवारवाद से- अनुराग ठाकुर.

➡सुल्तानपुर -शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का बड़ा बयान, एनडीए गठबंधन में कोई कहीं से लड़े- आशीष, सबका चेहरा केवल नरेंद्र मोदी- आशीष पटेल, यूपी की 80 की 80 सीट जीतने जा रहे- आशीष, सब सीट पर चेहरा नरेंद्र मोदी- आशीष पटेल.

➡पीलीभीत-बच्चों से भरी स्कूल बस को बस ने मारी टक्कर, बस की टक्कर से स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल, हादसे के बाद चीख पुकार,राहगीरों ने बच्चों को निकाला, हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम, अभिभावक पहुंचे, घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जा रहा, अकाल अकादमी की थी बस, कई बच्चों की हालत गंभीर, थाना गजरौला के NH 730 के माला जंगल का मामला.

➡प्रयागराज -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, रायबरेली, अमेठी को कांग्रेस पार्टी बपौती समझती है , उसे लगता है कि वहां उसका नारा गड़ा हुआ है- केशव, इसके बावजूद उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही है- केशव , गांधी परिवार को इस बारे में जवाब देना चाहिए- केशव , बीजेपी की तैयारी रायबरेली सीट पर पूरी है- केशव , बीजेपी के कार्यकर्ता कमल निशान को पहचानते हैं- केशव, इसलिए वह उम्मीदवार के इंतजार में नहीं है- केशव.

➡आगरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, बाह की धरती से ही अटल जी प्रधानमंत्री बने- राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री के रूप में बहुत सारे काम किए थे- राजनाथ सिंह, दुनिया में भारत का नाम पीएम मोदी ने रोशन किया- राजनाथ , महात्मा गांधी ने कहा था कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, हमने जनता की आंख में धूल झोंककर राजनीति नहीं की, विपक्ष ने शौचालय बनाने पर हमारी आलोचना की- राजनाथ, मोदी जी ने गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया, आगे 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज.

➡प्रतापगढ़-छात्रा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, वीडियो में छात्रा ने आरोपी के साथ शादी की बात स्वीकारी, युवती ने युवक के साथ मंदिर में शादी की बात स्वीकारी, पति, फैमिली, फ्रेंड पर किडनैपिंग के आरोप को गलत बताया, छात्रा ने मदद की लगाई गुहार, आत्महत्या की धमकी दी, 25 अप्रैल को बीए की परीक्षा देने के बाद छात्रा हुई थी लापता, छात्रा के परिजनों की शिकायत पर नामजद दर्ज हुआ था केस, बेटी के वीडियो को मां ने बताया साजिश, बेटी पर दबाव डालकर बयान दिलवाकर वीडियो किया जारी
पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी, आसपुर देवसरा थाना इलाके का मामला.

➡कानपुर देहात – चलती ट्रेन में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, ट्रेन में पति ने पत्नी को पीटा,ट्रेन से कूदकर फरार, पीड़िता ने वीडियो वायरल कर सीएम से लगाई गुहार, पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने केस किया दर्ज, पति समेत चार पर केस दर्ज कर छानबीन की शुरू, अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर 3 तलाक, कोतवाली भोगनीपुर के पुखरायां स्टेशन का मामला.

➡महाराष्ट्र- सोलापुर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की जनसभा, यह कांग्रेस के समय का भारत नहीं है- सीएम योगी, अब कोई थप्पड़ मारेगा तो भारत जबड़ा तोड़ देगा-CM, भाजपा उम्मीदवार श्रीराम सतपुते के लिए की जनसभा , हिंदुओं को अपमानित करने का कांग्रेस ने काम किया-CM, कांग्रेस ने दिया हिंदू आतंकवाद शब्द- सीएम योगी , जातीय जनगणना से हिंदुओं को लड़ाना चाहती है कांग्रेस, कांग्रेस बाबा साहेब का अपमान करती है- सीएम योगी

➡महाराष्ट्र- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा,महाराष्ट्र ने वीर सावरकर दिए- सीएम योगी, संविधान रचयिता बाबा साहेब दिए- सीएम योगी, 2014 से पहले देश में आतंकवाद था- सीएम, महाराष्ट्र के सांगली में सीएम योगी की रैली,‘2014 से पहले भारत का सम्मान गिर रहा था’, मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है-सीएम, आज पाकिस्तान पटाखे पर भी सफाई देता है-CM, पहले किसान अन्नदाता आत्महत्या करता था-CM,‘2014 के बाद दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा’.

➡बेंगलूरु- भगोड़े आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने बयान जारी किया , देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का आरोपी है प्रज्वल, पूछताछ में शामिल होने के लिए बंगलूरू में नहीं-प्रज्वल, सच्चाई जल्द ही सबके सामने आएगी- प्रज्वल, मैंने वकील के माध्यम से CID को सूचित किया है-प्रज्वल, जल्द ही सत्य की जीत होगी -प्रज्वल रेवन्ना.
————————————————————————————

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.