August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ1मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ1मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ1मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡दिल्ली – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अमित शाह, मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा- शाह, कोई कायरतापूर्ण हमले को बड़ी जीत न समझे- शाह, हर इंच से आतंकवाद उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प- शाह, इस लड़ाई में भारत के लोग साथ खड़े हैं- अमित शाह, जिन्होंने हमला किया, उन्हें उचित सजा मिलेगी- शाह

➡लखनऊ – लॉयन सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेस पर 25 हजार जुर्माना, लखनऊ नगर निगम जोन-6 में लापरवाही पर जुर्माना, बिना ड्रेस, बिना उपकरण के काम करते दिखे सफाई कर्मी

➡लखनऊ – परिवहन आयुक्त बीएन सिंह चैटबॉट का करेंगे उद्घाटन, कल शाम 4 बजे परिवहन निगम सभागार में कार्यक्रम, लखनऊ में विभागीय चैटबॉट का उद्घाटन करेंगे बीएन सिंह

➡लखनऊ – अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर, लखनऊ के तीन बड़े अवैध निर्माण ध्वस्त, गोसाईगंज में गंगोत्री सिटी पर चला बुलडोजर, ले-आउट स्वीकृत बिना हो रहा था निर्माण, 10 बीघा में दो अवैध प्लाटिंग भी ध्वस्त, एलडीए वीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

➡लखनऊ – अवैध मदरसों,अतिक्रमणों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में कार्रवाई हुई तेज, सीमावर्ती इलाकों में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज, श्रावस्ती, पीलीभीत, बहराइच, सिद्धार्थनगर में अभियान में आई तेजी, बलरामपुर और महाराजगंज में अभियान में आई तेजी , अवैध मस्जिदों, ईदगाहों,मदरसों पर की जा रही सख्त कार्रवाई

➡लखनऊ – लखनऊ में 6 अस्पतालों पर CMO की टीम का छापा, बिना डॉक्टरों के ही मरीजों का हो रहा था इलाज, छापेमारी के दौरान 3 संचालक ताला बंद कर भागे, बिना पंजीकरण के अस्पतालों में मरीजों का इलाज, 6 अस्पतालों को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया

➡अयोध्या – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पहुंचे अयोध्या, संजय श्रीनेत ने हनुमानगढ़ी में बजरंग बली का दर्शन किया, आम श्रद्धालुओं की तरह भीड़ में खड़े होकर किया दर्शन

➡हाथरस – ससुराल पहुंचे युवक को पत्नी,ससुरालियों ने खिलाया जहर, धोखे से खिलाए गए जहर की वजह से युवक की हुई मौत, युवक की मौत के करीब 16 दिन बाद वायरल हुआ वीडियो, युवक ने पत्नी,ससुरालियों पर लगाया जहर खिलाने का आरोप, वीडियो में पत्नी के दूसरे युवक से प्रेम संबंध होने की कही बात, थाना सादाबाद क्षेत्र के करसौरा गांव का निवासी था मृतक युवक

➡मेरठ – बागपत सांसद राजकुमार सांगवान दिल्ली CM से मिले, दिल्ली से बागपत के लिए परिवहन सेवा की मांग रखी, 15 साल पहले दिल्ली से बागपत चलती थी DTC बसें, दिल्ली से बागपत के साथ मार्गों पर बसें चलाने की मांग , जैन और सनातन धर्म के बागपत में बड़े पर्यटक स्थल

➡अलीगढ़ – नगर निगम की कार्रवाई को AMU प्रशासन ने बताया अवैध, हमें नहीं दिया गया कोई नोटिस- एएमयू प्रशासन, यह संपत्ति एएमयू की है नगर निगम का दावा गलत-AMU प्रशासन, AMU विभाग के MIC ने कहा नगर निगम के खिलाफ जाएंगे कोर्ट, ‘AMU 80 वर्ष से उस जमीन पर काबिज, बच्चे वहां हॉर्स राइडिंग करते हैं’

➡अलीगढ़ – भाजपा महानगर उपाध्यक्ष पर के भतीजे यश पर आरोप, यश गोयल पर युवक को गोली मारने का गंभीर आरोप, पुराने विवाद में गोली मारने की जताई जा रही आशंका, घायल युवक ने यश गोयल पर लगाया गोली मारने का आरोप, घायल युवक को वरुण हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती , BJP महानगर के उपाध्यक्ष संजय गोयल के भतीजे पर आरोप, थाना गांधी पार्क इलाके के शीशिया पाड़ा की घटना

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर फर्जी GST अधिकारी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी ने ई-रिक्शा चालक को धमकाया था, फर्नीचर सामान का ई-रिक्शा चालक से मांगा था बिल, पुलिस ने तत्काल आरोपी वाजिद को गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी से कार भी की बरामद, पुलिस ने फर्जी अधिकारी पर केस दर्ज किया, चरथावल कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

➡मुजफ्फरनगर – भाकियू तोमर का पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा, पोस्टमार्टम कर्मचारियों पर 10 हजार की रिश्वत का आरोप, किसान नेता निखिल चौधरी ने पोस्टमार्टम हाउस पर किया हंगामा, CMO से किसान नेता ने तत्काल कर्मचारियों के सस्पेंड की मांग की, नई मंडी के शेरनगर में युवक ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, पोस्टमार्टम के नाम पर कर्मचारियों ने परिजनों से मांगे थे रूपये, सोशल मीडिया पर किसान नेता निखिल के हंगामे का वीडियो वायरल, नई मंडी थाने के मखियाली गांव स्थित है जिले का पोस्टमार्टम हाउस

—————————————————————————

Taza Khabar