August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ1अगस्त25*सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा,यूपी में डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल पर विकसित होगा एकीकृत इकोसिस्टम।

लखनऊ1अगस्त25*सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा,यूपी में डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल पर विकसित होगा एकीकृत इकोसिस्टम।

लखनऊ1अगस्त25*सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा,यूपी में डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल पर विकसित होगा एकीकृत इकोसिस्टम।

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एमएसएमई विभाग की बैठक में बड़ी घोषणा की।सीएम ने‌ कहा कि उत्तर प्रदेश में नई फुटवियर-लेदर नीति बनी है।इसी के तहत अब यूपी को फुटवियर-लेदर विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए डिज़ाइन टू डिलीवरी मॉडल के साथ एकीकृत इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि उत्पादन,डिजाइन,अनुसंधान व प्रशिक्षण को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी की जा रही है। नई फुटवियर-लेदर नीति से राज्य में 22 लाख रोजगारों की संभावना है।साथ ही सीएम ने फुटवियर इंडस्ट्री के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स विकास के निर्देश भी दिए।

सीएम योगी ने कहा कि फुटवियर से जुड़ी सहायक इकाइयों और मशीनरी निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा।बकल्स,ज़िप, सोल,इनसोल,लेस,केमिकल्स,हील्स आदि पर विशेष फोकस किया जाएगा। सीएम ने कहा कि नई औद्योगिक आस्थान नीति शीघ्र आएगी।भूमि आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और डिजिटल होगी। ई-नीलामी,क्षेत्रीय दर और लीज डीड निष्पादन को सरल बनाने का प्रयास किया जाएगा।सीएम ने सुझाया कि लीज़ रेंट मॉडल,नि