*लखनऊ09मई25*सीमा पर तनाव के चलते उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी*
लखनऊ, 9 मई 2025: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खास तौर पर नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिला पुलिस इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस स्थिति पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीजीपी को नागरिकों की सुरक्षा और महत्वपूर्ण ढांचागत सुविधाओं की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। राज्य पुलिस को सिविल डिफेंस यूनिट्स, जिला प्रशासन और सशस्त्र बलों के साथ सक्रिय समन्वय बनाए रखने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार, सीमा पर तनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड जैसे अन्य सीमावर्ती राज्यों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और राजस्थान में सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर हवाई अड्डों को भी एहतियातन बंद किया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, “यूपी पुलिस पूरी तरह सतर्क, सुसज्जित और हर नागरिक की सुरक्षा के लिए तैयार है।” उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया है, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। ऑपरेशन सिंदूर को इस हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।
राज्य प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया है।
More Stories
लखनऊ09मई25*भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लखनऊ में पुलिसवालों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।
मुंगेर बिहार 09 मई 25*सुमित भाटिया खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो – खो कंपीटीशन 2025 मैनेजर बनाएं गए* *
भागलपुर बिहार 09 मई 25*प्रतिभागी खिलाड़ियों का भागलपुर में हुआ जोरदार स्वागत*