लखनऊ09मई*सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि आप अपनी दलाली बंद कर दीजिए*
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. ललितपुर में जब अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए तो सीएम योगी ने नेताओं को डांटते हुए हा कि पहले अपनी दलाली बंद करो, अफसरों को मैं सुधार दूंगा. पार्टी के नेताओं ने कहा था कि अफसर वसूली कर रहे हैं, इस वजह से पार्टी की छवि खराब हो रही है.
ललितपुर के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में सीएम योगी ने जमकर नसीहत दी. साथ ही, सीएम योगी ने प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी और जिलाध्यक्ष का एक कोर ग्रुप बनाया. योगी ने कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कोर ग्रुप के पास अपनी शिकायतें भेजें. यही ग्रुप शिकायतों का निराकरण कराएगा.

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*