Breaking
लखनऊ09फरवरी25*राजधानी लखनऊ में धर्म परिवर्तन का मामला!!
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के खरगापुर इलाके से धर्म परिवर्तन के बड़े पैमाने पर होने की जानकारी मिली!!
जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग प्रदर्शन करने पहुंचे!!
स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है!!
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस घर में रविवार के दिन 300 से 400 लोग इकट्ठे होते हैं!!
सभी मिलकर किसी प्रकार की कोई पूजा करते हैं व इस घर पर बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है!!
पुलिस प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है व मामले की जांच की जा रही है!!
[09/02, 6:05 pm] +91 91981 25273: गोमतीनगर खरगापुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल–
आज दोपहर लगभग 12:00 बजे गोमती नगर लखनऊ के खरगापुर क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल चल रहा था अपने प्रिय अनुज छोटे भाई लवकुश शुक्ला एवं उनके साथीगण पहुंचकर कानूनी रूप से प्रक्रिया को अपनाते हुए पुलिस बल के हवाले कराया गतिविधियों में लिप्त लोगों को। मैं प्रणाम करता हूं लवकुश शुक्ला एवं उनके सहयोगी भाइयों को, मेरे अति प्रिय भाई है लवकुश जी।
शिशिर चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारत हिंदू महासभा
More Stories
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं
लखीमपुर06जुलाई25*शहर के हिदायत करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर
नई दिल्ली06जुलाई25*मस्क ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की, ट्रंप को राजनीति में सीधी टक्कर देने की तैयारी*