लखनऊ09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की दोपहर2 बजे की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- सपा कार्यालय में मनाया गया खजांची का जन्मदिन,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनाया जन्मदिन, नोटबंदी में बैंक की लाइन में खजांची का हुआ था जन्म ,अखिलेश यादव ने खजांची का 8वां जन्मदिन मनाया,नोटबंदी आर्थिक इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार- अखिलेश, नोटबंदी का असर स्लो पॉइजन जैसा था- अखिलेश यादव
‘बड़े संत ज्यादा नहीं बोलते, भाषा का ख्याल रखना चाहिए’, ये आजादी का नहीं बर्बादी का अमृत काल चल रहा- अखिलेश, एनकाउंटर वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया – अखिलेश ,वो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी अच्छाई छुपी रहेगी- अखिलेश ,सरकार के लोगों ने संतों में झगड़ा कराया – अखिलेश यादव,सीएम की योग्यता की परीक्षा करनी पड़ेगी – अखिलेश, व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता हैं- अखिलेश, जो जितना बड़ा संत होता हैं वो कम बोलता है- अखिलेश,सरकार चलाने वाले बुलडोजर चला रहे हैं – अखिलेश, सरकार अन्याय कर रही इसलिए कोर्ट से डांट पड़ी – अखिलेश, पुलिस छापे मारती थी आज पुलिस पर छापे पड़ रहे- अखिलेश, यूपी में सत्ता और शक्ति का गलत प्रयोग – अखिलेश, इस सरकार के अंग्रेजों जैसे विचार हैं – अखिलेश यादव, ‘ये पहले बोरी में चोरी करते थे अब बोरी ही चोरी कर रहे हैं’,खाद माफिया के साथ मिलकर BJP गड़बड़ कर रही- अखिलेश, लगता है डबल इंजन एक दूसरे को खींच रहे हैं- अखिलेश.
➡लखनऊ – 14 वर्षों से प्रदेश के स्कूलों का नहीं हुआ निरीक्षण, हाईकोर्ट ने 2 साल के आपदा प्रबंधन की बैठकों का ब्यौरा मांगा, सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की सुरक्षा के लिए दिए थे दिशा-निर्देश, पिछले 2 साल के “मिनट्स ऑफ मीटिंग्स” तलब किए गए, गोमती रिवर बैंक रेजिडेंट्स ने दाखिल की थी याचिका, मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठकों का ब्यौरा मांगा
➡पीलीभीत- आवारा पशुओं को पकड़ने का DM संजय कुमार सिंह का अभियान, DM के निर्देशन में गांव से लेकर शहर के आवारा पशु पकड़े जा रहे, CVO की टीम, सचिव, प्रधान, रोजगार की मदद से पकड़ने का काम, एक दिन में 300 आवारा जानवर पकड़कर गौशाला भेजे गए , ग्रामीण से अबतक लगभग 1 हजार आवारा जानवर पकड़े गए, दो हजार पशु पकड़ने का लक्ष्य, लगातार पकड़े जा रहे आवारा पशुओं, पीलीभीत, पूरनपुर , बरखेड़ा बीसलपुर सहित जिले भर में अभियान
➡रायबरेली- लकड़ी ठेकेदार की लापरवाही का शिकार हुई नाबालिग किशोरी, परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया CHC , हालत नाजुक होने पर रायबरेली जिला अस्पताल किया गया रेफर, जिला अस्पताल में तैनात डॉ रुद्रांश मिश्रा ने एम्स किया रेफर,m नाबालिक युवती को हालत बताई जा रही नाजुक, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुर की बताई जा रही घटना.
➡बाराबंकी- बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर बने रेलवे पार्क की हालत खस्ता , बेंच, बच्चों के खेलने की मशीनों पर उगी बड़ी-बड़ी घास , रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान, विभाग ने सुंदरीकरण के लिए स्टेशन पर पार्क बनवाया था,साफ़ सफाई के नाम पर विभाग से मोटी रकम भी जारी होती है, थाना रामनगर के बुढ़वल स्टेशन पर बने पार्क का मामला
➡हरदोई- ओवरलोड मौरंग से भरे डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, टक्कर लगने से 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत , डंपर की टक्कर लगने से सिर कटकर अलग गिरा , मासूम बच्चे का शव देखकर परिजनों में मचा हड़कंप ,हादसे में बच्चे की मौत, बाल-बाल बच्चे माता-पिता,बच्चे की मौत के बाद डंपर चालक मौके से हुआ फरार , साण्डी कस्बे के कामिनी गेट हाउस के पास की घटना
➡जालौन- जालौन में अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की गुंडई , महिला का इलाज कराने आए परिजनों के साथ की मारपीट, महिला का इलाज कराने को लेकर हुई थी परिजनों की कहासुनी, स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला के परिजनों के साथ की जमकर मारपीट,स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिजनों के साथ मारपीट वीडियो वायरल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन का मामला
➡बाराबंकी- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 4 साल की बच्ची को रौंदा, दुकान पर गई 4 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंदा, 4 साल की मासूम बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत, दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दर्ज किया मुकदमा, बाराबंकी के थाना देवा कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡गोरखपुर – दुकानदार की गला रेतकर हत्या का पर्दाफाश, अभियुक्त मोहम्मद सैफ को किया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायल,अस्पताल में भर्ती, लूट के इरादे से अभियुक्त ने की थी दुकानदार की हत्या, 1 तमंचा, कारतूस, लूट की चेन, बाइक और चाकू बरामद, ऑनलाइन लोन को पूरा करने के लिए हत्या कर चेन लूटी ली, मृतक को अभियुक्त शराब पिलाने के बहाने साथ ले गया था, चिलुआताल क्षेत्र से हुई अभियुक्त की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी
➡गोरखपुर- पीपीगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, पत्नी के पर शक होने पर पति ने की थी हत्या, प्रसाद खरीदने के बहाने पत्नी को मायके से बुलाया था, बाजार से वापस लौटते समय नहर के पास ले जाकर की हत्या, कीचड़ में पत्नी का सिर घुसा कर हत्या की थी, घटना में शामिल एक और व्यक्ति की तलाश जारी,पीपीगंज क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी
➡नोएडा – दिनदहाड़े मासूम बच्चे का अपहरण कर युवक फरार , भीख मागने वाले महिला का बच्चा लेकर युवक फरार , बच्चे को जमीन पर बैठा कर भीख मांग रही थी महिला , करीब 1 साल के बच्चे को ले जाते हुए CCTV में दिखा युवक , थाना सेक्टर-20 की तीन टीम बच्चे की तलाश करने में जुटी ,सेक्टर-18 मार्किट से महिला का बच्चा लेकर फरार हुआ युवक
➡देहरादून – राज्य स्थापना दिवस पर बेरोजगार संघ का CM आवास कूच , मांगों को लेकर सीएम आवास कूच करेगा बेरोजगार संघ , सैकड़ों की संख्या में गांधी पार्क में एकत्रित हुए युवा , पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की
➡देहरादून- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी कार्यक्रम में जुड़े, पीएम मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी,उत्तराखंड के लोगों से पीएम मोदी का संवादस ये दशक उत्तराखंड का होगा – पीएम मोदी, देवभूमि ने मुझे बहुत प्यार, सम्मान दिया – पीएम, देवभूमि का विकास हो रहा है – पीएम मोदी, उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा – पीएम, देवभूमि के लोगों का सपना साकार हुआ- पीएम मोदी, महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिला – पीएम मोदी, उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा – पीएम मोदी, बॉर्डर के 50 गांवों का विकास हुआ – पीएम मोदी
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला