लखनऊ09नवम्बर23* पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा जनपद लखनऊ में नो पार्किंग जोन सुनिश्चित किया गया*
यातायात पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर वाहन चालकों/स्वामियों को नो पार्किंग जोन के बारे में अवगत कराया गया है एवं नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़े करने के प्रति जागरुक भी किया गया।
आज यातायात पुलिस द्वारा जनपद लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लाउड हेलर से नो पार्किंग में से हटने के लिये अनाउंसमेंट करने के पश्चात भी न हटने पर कुल 72 वाहनों (चार पहिया- 72) को क्रेन से टो किया गया एवं 255 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई। *हजरतगंज क्षेत्र- 10*
*गोमतीनगर क्षेत्र- 37*
*आलमबाग क्षेत्र- 25*
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*मोहर्रम त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….