October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ09जून*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरे

लखनऊ09जून*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरे

[6/9, 19:25] Ankur Gupta Bidhuna: योगी सरकार मे अब PCS अफसरों को देना होगा अपनी संपत्ति का हिसाब, स्‍पैरो पोर्टल भी हुआ तैयार

लखनऊ। खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है! जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अब पूरी तरह से सख्त नजर आ रहे है।योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है।पीसीएस अफसरों को अब हर वर्ष अपनी चल-अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा देना पड़ेगा।इसके लिए स्पैरो-यूपी पोर्टल तैयार किया गया है।सभी अधिकारियों को लॉग-इन व पासवर्ड भी दिया जा चुका है।इन अफसरों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (NCR) भी अब ऑनलाइन दी जाएगी। इससे पहले योगी सरकार ने मंत्रियों और आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए निर्देश दिया था।

आपको बताते चलें कि आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना पहले से अनिवार्य है।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत ये व्यवस्था पहले से ही लागू है।अधिकारियों को स्पैरो सॉफ्टवेयर से अपनी संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन देना होता है।आईएएस अधिकारियों के लिए लागू व्‍यवस्था की तर्ज पर ही योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के लिए भी यह व्यवस्था लागू की है।

यूपी में हर पीसीएस अधिकारी को हर वर्ष 1 से 21 जनवरी के बीच अपनी संपत्ति का हिसाब देना होगा। संपत्ति का हिसाब न देने वाले पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।हर अधिकारी को हर वर्ष अप्रैल में पिछले वित्त वर्ष के लिए अपना सेल्फ एप्रेजल भी ऑनलाइन देना होगा।ब्यौरा न देने वाले अफसरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे लोगों की वार्षिक प्रविष्टि रोकी जा सकती है।इससे इंक्रीमेंट और पदोन्नति पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/9, 19:32] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बन रही आउटर रिंग रोड में किसानो को बाँटे गये मुआवज़े में बड़ा खेल किया गया।

लखनऊ कमिश्नरी में तैनात एक प्रोन्नत IAS अधिकारी के इस कारनामे पर कब चलेगा बुलडोज़र।

करोड़ों के मुआवज़े को अपने सजातीय प्रॉपर्टी डीलरों के माध्यम से बंट चुकी रक़म को बढ़ाकर फिर से बाँटा।

इस मामले की जाँच होने पर IAS अधिकारी के साथ साथ उन्ही के सजातीय बाबू का भी जेल जाना तय।
जल्द ही इस प्रकरण में होंगे बड़े खुलासे।

करोड़ों डकार गए IAS महोदय।विजिलेंस जाँच में आएँगे तथ्य सामने।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar