लखनऊ09अप्रैल25 जीआरपीGRP चारबाग़ पुलिस को मिली सफलता,
थाना जीआरपी चारबाग द्वारा चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाला एक अभियुक्त मुकीम उर्फ सद्दाम को किया गिरफ्तार, GRP द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी के 02 मोबाइल हुवे बरामद, GRP पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया ट्रेनों मे यात्रियो के सो जाने व ट्रेन मे चढ़ते समय यात्रियों को टारगेट कर मोबाइल, बैग आदि सामान की चोरी करता है, अभि0 पूर्व मे भी चोरी के अपराध मे जेल जा चुका है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।