August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें........*

लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……..*

लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……..*

➡लखनऊ- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन, 14 अगस्त को सभी 75 जनपदों में आयोजन, युवाओं को देश के इतिहास से परिचित कराएगी सरकार, विस्थापित परिवारों के सदस्यों को किया आमंत्रित

➡चित्रकूट- वाल्मीकि नदी में नहाने गए 4 लोग डूबे,2 व्यक्ति नदी से जिंदा वापस निकले, एक का शव बरामद,एक अभी भी लापता, मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद, राजापुर थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव की घटना

➡आजमगढ़- विकासखंड पल्हना के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर जाने हेतु सम्पर्कमार्ग एकदम कीचड़ युक्त, 100 छात्राओं के लिए छात्रावास ,बच्चों के खेलने का मैदान , अध्ययन केंद्र भी कीचड़ युक्त हो गया है, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर संपर्क मार्ग की लंबाई अनुमानित 100 मीटर ही है

➡चित्रकूट- मंदाकिनी नदी नहाने गया रमयापुर निवासी योगेश 18 वर्षीय गांव के पास ही पानी में डूबा, परिजनों द्वारा तलाश जारी घटना की जानकारी पर डायल 112 मौके पर पहुंची, लेकिन डूबे हुए व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चला

➡रायबरेली- व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव, घर से लगभग तीन किमी दूर मिला शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर की घटना

➡कन्नौज- रक्षाबंधन पर जेल में बंद भाइयों को बांधी राखी, जिला जेल में सुबह से उमड़ी बहनों की भीड़।, भीड़ देख जेल प्रशासन ने लाइन लगवाकर किए इंतजाम, एक बार में 50 महिलाएं जा रही जेल के अंदर

➡बागपत- रक्षाबंधन पर रालोद नेता ने दिया अनोखा गिफ्ट, गांव में आने जाने के लिए 25 ई-रिक्शा फ्री में चलवाए, मुख्यमंत्री की फ्री बस सेवा से प्रेरित होकर दी सुविधा, बड़ौत से लुहारी तक 3 दिन तक फ्री में चलेंगे ई-रिक्शा, रालोद नेता संजीव लुहारी ने फ्री करवाए ई रिक्शा

➡संभल- सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, टक्कर में बाइक सवार युवक भी घायल, थाना नखासा क्षेत्र के गांव गेलुआ की घटना

➡हरदोई – संडीला में रक्षाबंधन के त्यौहार पर यातायात व्यवस्था हेतु सड़क पर उतरे अधिकारी,ट्रेनी आईएएस एसडीएम संडीला नारायणी भाटिया ने संभाली कमान,सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह के साथ बस अड्डा चौराहे सहित कस्बे में किया पैदल भ्रमण, रोडवेज बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा सेवा का किया निरीक्षण

➡देवरिया- बाइक पर पेड़ गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 2 बेटियां, मां गंभीर रूप से घायल, भर्ती, एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे , राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे सभी, कटर से पेड़ काटकर सभी निकाले गए , लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे की घटना

➡मिर्जापुर- रक्षाबंधन पर सड़कों पर लगा भीषण जाम , चिल्ह से लेकर शास्त्री सेतु तक लगा जाम, नटवा चौकी शीतला मंदिर तक भीषण जाम , कई घंटे से फंसी गाड़िया, दोनों पटरियों पर जाम ,मौके पर पुलिस बल के साथ एएसपी कर रहे ड्यूटी

➡वाराणसी- DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, राहत शिविर का किया सर्वे, बाढ़ प्रभावित/पीड़ित परिवारों के बीच मनाया रक्षाबंधन , बच्चियों/बहनों से बंधवाई राखी, मिठाई खिलाकर दिए गिफ्ट

➡हापुड़- बीजेपी विधायक विजयपाल आढती ने रक्षा बंधन पर महिलाओं को दिया तोफा, 20 छात्राओं और 20 महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनें,साइकिल पाकर छात्रों के खिले चेहरे

➡सीतापुर- रक्षाबंधन पर बहन ने भाई को दिया हेलमेट, बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की दिलाई शपथ, कोतवाली नगर क्षेत्र के सुदामापुरी मोहल्ले का मामला

➡संतकबीरनगर- रक्षाबंधन पर सरकारी बसों में महिलाओं की भीड़, खलीलाबाद शहर के बस स्टेशन पर सुबह से ही बहनों की कतार, परिवहन विभाग ने की अतिरिक्त व्यवस्था

➡उत्तरकाशी – भटवाडी के पास औंगी में बंद सड़क खोली गई, लिमचीगाड में वैली ब्रिज का कार्य तेजी से जारी, वैली ब्रिज के आज रात तक बन जाने की उम्मीद , एयरटेल के 2 टावर आज ऑपरेशनल हो जाएंगे, हर्षिल और धराली में मोबाइल कनेक्टिविटी होगी, सामान्य विद्युत व्यवस्था जल्द ही बहाल होगी
———————————-

Taza Khabar