August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें........*

लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*

लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*

➡लखनऊ-एराइज अस्पताल में बच्चे की मौत मामला,चिनहट पुलिस ने अस्पताल संचालक को बचाया,4 लोगों पर केस लेकिन FIR में अदनान का नाम नहीं,एराइज अस्पताल के संचालक अदनान को बचायाडॉ विनोद, डॉ राहुल, डॉ संतोष गुप्ता पर केसडॉ रितुज सोमवंशी पर मुकदमा दर्ज किया गयाएडी मंडल ने अदनान को जांच में दोषी पाया थाकार्रवाई की संस्तुति के बाद अदनान पर FIR नहीं.

➡लखनऊ-देहरादून जाने वाली इंडिगो की विमान में खराबी,विमान को रनवे से टैक्सी वे पर खड़ा किया गया,विमान में लगभग 150 से अधिक यात्री सवार हैं,इंजीनियरों की टीम विमान को ठीक करने में जुटी.

➡लखनऊ-एसटी हसन के बयान पर बोले राकेश त्रिपाठी,BJP प्रवक्ता राकेश ने एसटी हसन पर हमला बोला,‘प्राकृतिक आपदा को मजहबी खांचे में बांटना शर्मनाक’,प्राकृतिक आपदाएं मानवता के लिए दुखदाई- राकेश,ये बयान जख्मों पर नमक, मिर्च लगाने वाला- राकेश.

➡मुरादाबाद- हवाई अड्डा रेस्टोरेंट में दबंगों का तांडव,यशपाल, धीरज ने झूले से बांधकर पीटा,दोनों दबंगों ने लाठियों से बुरी तरह पीटा,संजू नाम का युवक मजदूरी मांगने गया था,पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा किया दर्ज,मूंढापांडे थाना क्षेत्र का मामला.

➡फर्रुखाबाद- बारिश, बांधों से बढ़ रहा गंगा,रामगंगा का जलस्तर,गंगा का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान पर, गंगा में नरौरा बांध से 281676 क्यूसेक पानी छोड़ा,बिजनौर बैराज से 151458 क्यूसेक पानी छोड़ा गया,पांचाल घाट गंगा का जलस्तर 137.10 सेमी पहुंचा, रामगंगा में 13064 हजार क्यूसेक छोड़ा गया, पानी रामगंगा का जलस्तर 135.75 सेमी पर पहुंचा, फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलों का मामला.

➡मैनपुरी- शिव मंदिर गोलीकांड में घायल युवती की मौत,पुलिस की निगरानी में युवती का अंतिम संस्कार, मंदिर पूजा करने गई युवती को मारी थी गोली,प्रेम प्रसंग में आरोपी ने मारी थी तीन गोलियां,आरोपी मुठभेड़ में पहले ही भेजा जा चुका जेल,परिजन आरोपी के पिता की गिरफ्तारी पर अड़े,आरोपी का पिता जान की धमकी दे रहा- परिजन,शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बजरिया की घटना.

➡मेरठ-युवक की बीच सड़क, सरेआम हत्या से सनसनी,2 बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट,युवक के सिर में सटाकर बदमाशों ने दागी गोली,बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक की हत्या,प्रॉपर्टी विवाद, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह,पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी,लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर की वारदात.

➡संभल- संभल के CO अनुज चौधरी का प्रमोशन, सरकार ने किया प्रमोशन बनाए गए ASP, देर रात प्रमोशन का आदेश जारी हुआ, स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस में भर्ती हुए थे अनुज, संभल हिंसा के बाद अनुज चर्चा में आए थे, स्पोर्ट्स कोटे से ASP तक पहुंचने वाले पहले अफसर

➡फतेहपुर- मातम में बदली त्योहार की खुशियां,रक्षाबंधन पर यमुना में डूबीं दो सगी बहनें,दोनों बहनों की तलाश में SDRF टीम जुटी,पिछले कई घंटे से चल रहा रेस्कयू ऑपरेशन,नदी में कजलियां प्रवाहित करने गई थीं दोनों,ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव का मामला.

➡कानपुर-जिला कारागार से कैदी संदिग्ध हालत में लापता,जाजमऊ निवासी शातिर असरुद्दीन लापता,जेल की दीवार फांदकर भागने की आशंका,पुलिस और जेल प्रशासन खोजबीन में जुटा,14 जनवरी 2024 को हत्या मामले जेल गया था,देर रात गिनती में कम निकलने पर मचा हड़कंप.

➡जालौन- पति ने की आत्महत्या की कोशिश,पत्नी के लड़ाई झगड़े से तंग था,फांसी लगाते देखकर पत्नी चिल्लाई,परिजनों, पड़ोसियों ने बचाई जान,डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया, जालौन कोतवाली के जालौन नगर का मामला.

➡सोनभद्र-हत्यारोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड़,आरोपी जाहिर के पैर में लगी गोली,पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपी,शंभु खरवार की गला रेतकर की थी हत्या,दुद्धी थाना क्षेत्र कनहर पुल के पास मुठभेड़

➡मुरादाबाद-पूर्व सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान,धराली आपदा पर बोले सपा नेता एसटी हसन,उत्तराखंड में दूसरे मजहबों का सम्मान नहीं- हसन,इसलिए उत्तराखंड में जलजला आया- एसटी हसन.

➡बदायूं-बाइक से गिरी महिला को वाहन ने कुचला,हादसे में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, भाइयों को राखी बांधने जा रही थी महिला,बिल्सी थाना क्षेत्र के शेखपुर चौराहा की घटना.

➡दिल्ली-दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर,दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव,मुनीरका मेट्रो स्टेशन के सामने जलभराव,नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में जलभराव,दिल्ली-NCR में जाम, कई फ्लाइट भी कैंसिल,शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग में पानी भरा,किदवई नगर समेत कई इलाकों में जलभराव,कनॉट प्लेस, मथुरा रोड पर बारिश का पानी,दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी.

➡दिल्ली-रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम,रिटर्न यात्रा पर 20% का मिलेगा डिस्काउंट,एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की नई योजना,एक साथ आने-जाने का टिकट करने पर 20% छूट,टिकट की मारामारी से बचाने के लिए नई स्कीम,राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश स्कीम लागू,वापसी के सफर के बेस किराए पर 20% की छूट.

——————————

Taza Khabar