*ब्रेकिंग,लखनऊ*
*रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता*
लखनऊ09अगस्त23*एमएलसी के सालों की गुंडई”दो भाइयों को बुरी तरह मारा पीटा एवं बूढ़ी माँ को दिया धक्का*
*पुराने शहर के शीश महल अपने मकान के सामने बिजली के पोल को लेकर पीड़ित ने की थी बिजली विभाग में शिकायत।*
*शिकायत पर पीड़ित शैज़ी के घर अधिकारियों के पहुचते ही आग बबुला हुए एमएलसी के साले।*
*भाजपा एमएलसी के साले ने पीड़ित व उसके भाई को गाली गलौज कर बुरी तरह से की मारपीट।*
*पिटाई से दोनों भाइयों को सिर से लेकर हाथ और पैर में आई काफी गंभीर चोट*
*वही पीड़ित के बड़े भाई ने डायल 112 पर दी घटना की सूचना,*
*मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित को थाना ठाकुरगंज लेकर आई,जहां काफी समय से पीड़ित एप्लीकेशन लिए बैठा है अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही और पुलिस ने अभीतक नही कराया मेडिकल परीक्षण ।*
*बताते चलें कुछ दिन पूर्व दबंगो ने शैज़ी के घर के पीछे उसके प्लाट की मांग की थी मांग पूरी ना होने पर दंबगों ने गाली गलौच किया था*
*जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित पहुँचा था थाना ठाकुरगंज! तब पीड़ित को थाने से टरका दिया गया*
*थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के शीश महल पत्थर वाली मस्ज़िद के पास का मामला।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*