लखनऊ08फरवरी25*कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह आयोजित*
लखनऊ। कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ के बीएससी नर्सिंग छात्रों के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह आज लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के ऑफिसर ट्रेनिंग कॉलेज ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित किया गया। नर्सिंग कैडेट के रूप में चार साल के कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन और सैन्य नर्सिंग सेवा में अधिकारियों के रूप में पेशेवर प्रवेश का कमीशनिंग समारोह एक प्रतीक है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सिंग कैडेटों द्वारा गर्व, सम्मान और उपलब्धि की भावना से भरा मार्चिंग प्रदर्शन था। इस अवसर पर मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, कमीशनिंग परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी थे। इस दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा साथ में मध्य कमान अस्पताल, लखनऊ के कमांडेंट मेजर जनरल जे देबनाथ द्वारा 40 नर्सिंग कैडेटों को सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन प्रदान किया गया। 👆 👇

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*