April 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ08अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ08अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ08अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*===============================*

*1* मुद्रा योजना के 10 साल, ₹32 लाख करोड़ लोन दिया, लाभार्थियों में 68% महिलाएं; मोदी बोले- योजना ने लोगों के सपनों को हकीकत बनाया

*2* अमित शाह के J&K दौरे का तीसरा दिन, राजभवन में CM-उपराज्यपाल समेत बड़े अधिकारियों से बैठक की; अलगाववादी हुर्रियत से 3 संगठन अलग हुए

*3* कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, अहमदाबाद में CWC मीटिंग जारी; राहुल-सोनिया पहुंचे, लेकिन प्रियंका मौजूद नहीं

*4* सैम पित्रोदा का कांग्रेस पर बड़ा बयान, बोले- सिर्फ बातें होती हैं, लागू कुछ नहीं होता; रायपुर-जयपुर सम्मेलन के फैसले धरे रह गए

*5* राष्ट्रीय पार्टियों में बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा, ADR रिपोर्ट में खुलासा, बीजेपी को मिले 2064 करोड़, कांग्रेस को 190 करोड़ का कॉरपोरेट डोनेशन

*6* तमिलनाडु के 10 बिल रोकने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यपाल के फैसले को बताया अवैध, कहा- आप संविधान से चलें, पार्टियों की मर्जी से नहीं

*7* विधानसभा का गला न दबाएं, जनता चुनती है MLA; राज्यपालों को सुप्रीम कोर्ट ने दी नसीहत

*8* जयपुर में कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष ने कार से 9 को कुचला, 3 की मौत, शराब के नशे में 7km तक दौड़ाता रहा, गलियों में फंसा तो पकड़ा गया

*9* अलवर के रामगढ़ स्थित राममंदिर में गंगाजल छिड़कने वाले ज्ञानदेव आहूजा BJP से सस्पेंड, राजस्थान विपक्ष नेता टीकाराम जूली के दर्शन के बाद कहा था- कांग्रेसियों के आने से मंदिर अपवित्र हुआ

*10* जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में 4 आतंकियों को आजीवन कारावास, 17 साल पुराना मामला

*11* कर्नाटक छेड़छाड़ मामला, गृहमंत्री ने माफी मांगी, कहा- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित, पहले बोले थे- बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं आम

*12* वक्फ कानून पर NC-BJP विधायक आमने-सामने, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, सदन में नारेबाजी और धक्का-मुक्की का दृश्य

*13* पंजाब में पूर्व मंत्री के घर ग्रेनेड फेंकने वाले पकड़े, DGP बोले- पाकिस्तान से ⁠ISI ने हमला करवाया, लॉरेंस गैंग का कनेक्शन सामने आया

*14* बिहार में माननीयों की ‘बल्ले-बल्ले’ मंत्रियों के वेतन भत्ते में बड़ा इजाफा, मंत्रिमंडल बैठक में फैसला

*15* ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासक दादी रतन मोहिनी का निधन, अहमदाबाद के हॉस्पिटल में 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

*16* 9 राज्यों में लू की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट, MP के 23 जिलों में पारा 40 पार; 13 राज्यों में बारिश के आसार

*17* कल की गिरावट के बाद सेंसेक्स 1090 अंक चढ़कर बंद, 74200 के पार पहुंचा, निफ्टी में 374 अंक की तेजी; जापान का बाजार 6% चढ़ा

*18* तबाही बाकी है! अभी और 20% गिरेगा मार्केट, शेयर बाजार पर ब्लैकरॉक की बड़ी भविष्यवाणी

*19* IPL में KKR Vs LSG मैच, मार्श और मार्करम की फिफ्टी पार्टनरशिप, पावरप्ले में लखनऊ का स्कोर 59/0

*20* सोना दो दिन में ₹2,708 गिरकर ₹88,306 पर आया, चांदी ₹3,330 सस्ती हुई, ये ₹89,580 किलो बिक रही; अभी और गिर सकते हैं दाम

*👉शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- निशातगंज में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन, SCERT में परिषदीय शिक्षकों का धरना, गृह जनपद में स्थानांतरण की कर रहे मांग, परिषदीय पति-पत्नी शिक्षकों की मांग, पति-पत्नी का एक जगह स्थानांतरण की मांग, UP भर में जमा हुए पति पत्नी परिषदीय शिक्षक

➡लखनऊ- डीजे बंद करने को लेकर जोरदार हंगामा, डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विवि में हंगामा, फेयरवेल पार्टी में स्टूडेंट-वार्डन के बीच हंगामा, विश्वविद्यालय में देर रात जमकर हुआ हंगामा, कुलपति ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यों की टीम, दोषियों पर वीडियो फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई, हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल

➡आगरा – ताजमहल के साए में नशे के खिलाफ अभियान,, नाबालिग बच्चे हो रहे नशे का शिकार, एसीपी ताजसुरक्षा ने नशा करते बच्चों को पकड़ा, बच्चों की निशानदेही पर दुकानों को पुलिस ने किया चिन्हित, नाबालिग बच्चों को बेचा जाता है नशीले पदार्थ और ड्रग्स, एसीपी ताज सुरक्षा ने बच्चों की काउंसलिंग कर भेजा घर, प्रतिबंधित सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने में जुटी पुलिस, ताजमहल के आस पास नशे की हालात में घूमते थे बच्चे, जल्द नशा मुक्त होगा ताजमहल यलो जोन परिसर

➡प्रयागराज – सालार मसूद गाजी की दरगाह पर झंडा फहराने का मामला, गुंबद पर झंडा फहराकर धार्मिक नारे लगाने का मामला , लापरवाही पर बहरिया के सिकंदरा चौकी प्रभारी निलंबित, बहरिया के सिकंदरा चौकी इंचार्ज रवि कटियार निलंबित, साथ ही दो कांस्टेबल को भी DCP ने किया लाइन हाजिर, कांस्टेबल सुनील यादव और अंशु कुमार लाइन हाजिर हुए,. हंगामे को रोकने में नाकाम रहने का है आरोप, निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश, मुख्य आरोपी मनेंद्र प्रताप सिंह पहले हो चुका अरेस्ट, अन्य उपद्रवियों की पहचान कर तलाश की जा रही

➡हापुड़ – हापुड़ में दिल्ली की सीएम के खिलाफ प्रदर्शन, रेखा गुप्ता के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अखिलेश यादव पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश, पुलिस की मौजूदगी में रेखा गुप्ता का पुतला फूंका, पुलिस ने कार्यकर्ताओं से जलता हुए पुतला छीना , राज्यपाल के नाम हापुड़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, हापुड़ तहसील चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओ ने फूंका पुतला

➡कुशीनगर – हिस्ट्रीशीटर छोटू उर्फ कुतुबुद्दीन को पकड़ने गई टीम पर हमला, हमले में बाल बाल बचे SWAT पुलिस टीम के जवान, पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी छोटू को लगी गोली, 25 हजार के इनामी छोटू को लगी गोली, साथी भी घायल, घायल हिस्ट्रीशीटर छोटू, गुड्डन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छोटू पर बिहार में एक होमगार्ड के पेट में गोली मारने का आरोप, कुशीनगर के कई थानों में भी वांछित था हिस्ट्रीशीटर छोटू, दोनों पर शराब तस्करी और गो तस्करी के मुदकमे दर्ज हैं, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अडरौना का मामला

➡नोएडा – नोएडा के सेक्टर 5 में अचानक लगी भीषण आग, आस-पास मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड, दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने का कर रही प्रयास, कीमती सामान जलकर हुआ राख, मौके पर पुलिस मौजूद, नोएडा के सेक्टर फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 की घटना.

➡मैनपुरी – अपराधियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कुर्की की कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत नीरज यादव की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क , पुलिस और प्रशासन ने ढोल नगाड़े बजाकर की मुनादी , नीरज यादव ने शिक्षक की कार से कुचल कर की थी हत्या, सपा नेता नीरज यादव की 8 सम्पत्ति को किया गया कुर्क, सपा नेता नीरज यादव की 2 करोड़ 36 लाख की संपत्ति की कुर्क, न्यायालय के आदेश से जमानत पर बाहर है नीरज यादव, शहर कोतवाली क्षेत्र के बैंक कालोनी देवपुरा में हुई कार्रवाई

➡रायबरेली- 12 घंटे के अन्दर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी रूबी के प्रेमी ने मनीष सैनी की गोली मारकर की थी हत्या, मृतक ने पत्नी, प्रेमी सुनील को संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़ा था, पत्नी रूबी के सामने ही प्रेमी सुनील ने की थी मनीष की हत्या, हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को दूसरे स्थान पर फेंका था, पुलिस और एसओजी टीम ने हत्याकांड का किया खुलासा, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, दो मोबाइल फोन किये बरामद, पुलिस ने आरोपी रूबी व उसके प्रेमी सुनील को किया गिरफ्तार, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा में कल मिला था शव

➡देवरिया- ADO पंचायत CP मिश्रा के खिलाफ प्रधानों का मोर्चा, सदर ब्लॉक के सभी कार्यालय में ताला जड़कर प्रदर्शन, प्रधानों के साथ ब्लॉक प्रमुख भी धरने में शामिल, ADO पंचायत की जांच कर हटाने की मांग , ADO पंचायत पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप, नहीं देने पर प्रधानों,सफाईकर्मियों को परेशान करने का आरोप, अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों को समझाकर धरना कराया समाप्त, ADO पंचायत चंद्र प्रकाश मिश्र के खिलाफ जांच के आदेश
आगरा- युवक ने खुद को लगाई आग, बचाने में युवती झुलसी, दोनों बताए जा रहे है प्रेमी प्रेमिका, प्रेमिका की कहीं और शादी होने से आहत था प्रेमी, बात करने के लिए होटल में प्रेमिका को बुलाया था, प्रेमी ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, प्रेमी को बचाने के दौरान प्रेमिका भी झुलसी, प्रेमी की हालत गंभीर,इलाज के लिए भेजा अस्पताल, कुबेरपुर के पास के बताए जा रहे हैं युवक, युवती, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस,जांच पड़ताल में जुटी, थाना हरीपर्वत के किंग पार्क एवेन्यू की घटना

➡एटा- बुआ के घर आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक नोएडा के सेक्टर 39 का निवासी बताया गया, पड़ोसी से प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, प्रेमिका के पति ने नोएडा में पीटा था- मृतक का भाई, तभी परिजनों ने भाइयों को भेजा था एटा के दतौली, महिला का फोन आने के बाद पंखे से लटककर दी जान, मालवन थाना क्षेत्र के गांव दतौली का मामला.

➡आगरा – स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सीएचसी फतेहाबाद में फर्जीवाड़ा आया सामने, महिला का ढाई वर्ष में 25 बार प्रसव, 4 बार नसबंदी हुई, दस्तावेजों में कई बार एक महिला को योजना का लाभ, देहात के स्वास्थ्य केंद्रों में ऐसे कई मामलों के खुलासे, पिछले 2 साल की ऑडिट रिपोर्ट में निकला फर्जीवाड़ा, जांच करने CHC फतेहाबाद पहुंचे CMO आगरा, CHC बरौली अहीर, जगनेर, सैया सवालों के घेरे में, जांच के बाद दोषियों पर होगा मुकदमा- CMO, तत्कालीन CHC अधीक्षकों की भूमिका की भी जांच

➡अम्बेडकरनगर- महिला के साथ लाखों की ठगी का आरोप, ठगों ने अपने आपको पुलिस बताकर की ठगी, शादी में आई महिला के साथ ठगी की वारदात, महिला का आरोप गहने उतरवाकर फरार ठग, असली जेवर के बदले नकली जेवर देकर फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, सड़क के आस-पास लगे CCTV खंगाल रही पुलिस, टांडा कोतवाली क्षेत्र के टांडा का मामला.

➡कानपुर – रामनवमी जुलूस पर पुलिस प्रशासन का एक्शन, 2 दर्जन से अधिक एफआईआर की गई दर्ज, धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

➡मुंबई- सोने और चांदी के दामों में आज भी गिरावट, 24 कैरेड गोल्ड 88,306 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, 22 कैरेड गोल्ड 80,888 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी की कीमत 89,580 रूपये प्रति किलो पर आ गई, सोना 2 दिनों में 2708 रूपये सस्ता हुआ है, चांजी 2 दिनों में 3330 रूपय प्रति किलो तक सस्ती हुई
——————————————————–

*==============================*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.