July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ07सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ07सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ07सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

[07/09, 3:19 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9-10 सितंबर 2024 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में यह महामहिम की पहली भारत यात्रा होगी।
[07/09, 3:21 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ: चाचा ने साथी के साथ भतीजी से किया रेप का प्रयास,15 वर्षीय भतीजी से रेप का प्रयास कर बनाई वीडियो,किशोरी के शोर मचाने पर चाचा साथी संग भागा,किसी को बताने पर वीडियो वायरल जान की धमकी ,थाने में नहीं हुई सुनवाई, SSP से लगाई गुहार,मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र का मामला
🆔कानपुर देहात : आपूर्ति विभाग कार्यालय के बाबू,किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,राशन सम्बंधित शिकायत करने पहुंचे थे किसान यूनियन कार्यकर्ता,शिकायत को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़े,किसान यूनियन की DM से बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग,रसूलाबाद तहसील के आपूर्ति विभाग कार्यालय का मामला
[07/09, 3:22 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज : अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन,अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोडक्शन एक्ट लागू करने की उठाई मांग,कासगंज में महिला अधिवक्ता की हुई हत्या को लेकर भी किया विरोध,कासगंज घटना में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग,कन्नौज के तिर्वा तहसील का मामला
🆔महराजगंज : अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार ,कई थानों का वांटेड है आरोपी चोर, आधा दर्जन केस दर्ज,महराजगंज के अलावा कुशीनगर में भी दर्ज हैं 6 मुकदमे,चोरी की 5 मोटर साइकिल को भी पुलिस ने की बरामद,पुलिस ने चोर के पास से मास्टर चाभी भी की बरामद,ठूठीबारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
[07/09, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा : यूपी की सबसे बड़ी चोरी 4 साल बाद भी रहस्य बनी,36 किलो सोना,6 करोड़ के मालिक का आज तक नहीं चला पता,2020 में चोरी, 2021 में 17 किलो सोना 58 लाख कैश बरामद,इतनी बढ़ी चोरी की किसी ने भी दर्ज नहीं कराई एफआईआर,4 साल तक पुलिस धूल फांकती रही, मालिक का नहीं लगा पाई पता,ग्रेनों के सूरजपुर थाने से नोएडा के सेक्टर 20 हुआ था ट्रांसफ़र,36 किलो सोना, 6 करोड़ के मालिक का नहीं लगा पाई पता,अब तक पुलिस ने 10 चोरों को इसमें किया हैं गिरफ्तार,9 लोगों पर चार्जशीट पुलिस कोर्ट में कर चुकी दाखिल,किशलय,राममूर्ति के मालिक के होने का था ,किशलय,राममूर्ति के मालिक को भी मिल गई क्लीन चिट,ग्रेनों के सिल्वर सिटी 2 सोसायटी के फ़्लैट नं 301 से हुई थी चोरी.

🆔मथुरा : वृंदावन में फ्रूटीबाज लुटेरे बंदरों का आतंक बढ़ा,महिला के कान से सोने कुंडल खींच ले गया बंदर,महिला ने बंदर को फ्रूटी दी,कुंडल छोड़ा भागा बंदर,बंदरों के आतंक से आमजन,श्रदालु भी परेशान है.
[07/09, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔गोंडा : बृजेश अवस्थी मामले में एक और बड़ी कार्रवाई,बृजेश अवस्थी का दो मंजिला मकान जमींदोज ,सरकारी जमीन पर बना मकान हुआ जमींदोज ,PWD नगर पालिका ने गिराई बिल्डिंग,सिटी मजिस्ट्रेट की अगवाई में चली जेसीबी ,डेढ़ साल से जेल में भूमाफिया बृजेश अवस्थी,बृजेश अवस्थी पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुक़दमे ,डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर कार्रवाई.
[07/09, 3:27 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का प्रदर्शन,गेट नम्बर 4 से लेकर 1 तक निकाला पैदल मार्च,कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन,शोधार्थी छात्रों की बायोमेट्रिक व्यवस्था से नाराजगी,छात्रों ने बायोमेट्रिक व्यवस्था वापसी की मांग की.
[07/09, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशाम्बी : भेड़िया समझकर सियार को मारने के मामले में FIR ,वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत FIR दर्ज,वन दारोगा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जंगली जानवर के हमले में बच्चे समेत 4 लोग जख्मी हुए थे,गांव वालों ने भेड़िया समझकर सियार को पीटकर मार डाला थ,मुकदमा दर्ज होने के बाद से गांव वाले नाराज,करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव का मामला.
[07/09, 3:29 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून : 11 लोगों का कातिल, 2 लाख रूपये का ईनामी अरेस्ट ,उत्तराखंड एसटीएफ ने लिया कानून के शिकंजे में,उत्तराखंड और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में दबोचा,2 साल से बिहार पुलिस को थी कुख्यात की तलाश,27 मुकदमों में हत्या,लूट, रंगदारी के अपराधों में था वांछित.
🆔हल्द्वानी : शिक्षिका से छेड़खानी के बाद लोगों में आक्रोश
ऑटो चालक ने शिक्षिका से की छेड़छाड़, चाकू से धमकाया
स्थानीय लोगों ने पुलिस से नाराज़गी ज़ाहिर की
छानबीन कर जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी- पुलिस
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का मामला.
[07/09, 3:30 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर : शराब समझकर युवक ने पी लिया कीटनाशक,कीटनाशक पीने से युवक की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,असोथर थाना क्षेत्र के नरैनी का मामला.
🆔बिजनौर : भिखारी ने मामूली बात को लेकर व्यक्ति को मारा चाकू,चाकू लगने से व्यक्ति हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती,व्यक्ति द्वारा महिला से बहस का विरोध करने पर मारा चाकू,थाना कोतवाली शहर के नई बस्ती क्षेत्र का मामला
[07/09, 3:32 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : यूपी की ब्यूरोक्रेसी की बहुत बड़ी खबर*
ACS राजेश कुमार सिंह को सभी पदों से हटाया गया
राजेश सिंह को सहकारिता और कारागार से हटाया गया
राजेश कुमार सिंह को सरकार ने वेटिंग में डाला
एमपी अग्रवाल को प्रमुख सचिव सहकारिता का चार्ज मिला
अनिल गर्ग को प्रमुख सचिव कारागार का चार्ज मिला
वेंकटेश्वर लू को ग्राम विकास संस्थान बीकेटी का चार्ज
सुप्रीम कोर्ट के एक मामले में राजेश सिंह पर गिरी गाज.
[07/09, 3:32 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या : फंदे से लटका मिला बुजुर्ग किसान का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बुजुर्ग किसान ने की आत्महत्या- पुलिसइनायतनगर के परसवां पूरे रामचरन का मामला

🆔अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत,पुलिस के साथ मौके पर मजिस्ट्रेट भी मौजूद,कन्हई का पुरवा मजरे कुशहरी गांव का मामला.
[07/09, 3:33 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,पानी की टंकी में फांसी के फंदे से लटका मिला शव,पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सोफ़िया पारा गांव का मामला.
[07/09, 3:34 pm] +91 94151 97071: लखनऊ : 112 मुख्यालय में एक पहल कार्यक्रम का आयोजन
पहल कीजिये 112 कॉल कीजिए कार्यक्रम का आयोजन
स्कूली बच्चों को जागरूक करने के आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में शहर के 9 स्कूल के बच्चों ने लिया हिस्सा
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को दिया गया संदेश
अपातकाल में 112 के उपयोग की दी गई जानकारी
112 मुख्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
[07/09, 3:34 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई- ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, तालाब में युवक का मिला था शव, परिजनों ने युवक की जताई हत्या की आशंका, परिजन हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे, हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र का मामला
[07/09, 3:35 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत: हाईवे किनारे पड़ा मिला अज्ञात महिला का अधजला शव,कहीं और हत्या कर हत्यारों ने शव को दिल्ली हाईवे किनारे फेंका,पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की आशंका,मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच में जुटे,बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव के पास की घटना

🆔प्रयागराज : घूरपुर में दबंगों ने जेसीबी लगाकर एक मकान ढहा दिया,आरोप है कि मकान के अंदर रखा सामान भी उठा ले गए,पीड़ित अभिषेक त्रिपाठी ने घूरपुर थाने में FIR दर्ज कराई,बीजेपी नेता और कारोबारी रईस चन्द्र शुक्ला के खिलाफ FIR,रईस चन्द्र शुक्ला समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज ,मकान का विवाद न्यायालय में चल रहा है
[07/09, 3:37 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं :संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,युवक की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम ,बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा गुसाई निकट जंगल की घटना
🆔सुल्तानपुर: मंगेश यादव एनकाउंटर मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच,सुल्तानपुर जिलाधिकारी के आदेश पर SDM को मिली जांच,लभुआ एसडीएम विदुषी सिंह करेंगी मामले की जांच,15 से 20 दिन में जांच पूरी करने के दिए निर्देश,एक लाख का फरार इनामिया डकैत था मंगेश यादव,सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती में शामिल था मंगेश यादव,5 सितंबर को देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ था एनकाउंटर
[07/09, 3:38 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल : अवैध ई कचरा फैक्ट्री संचालक एवं नगर पालिका सभासद अरेस्ट,हाजी पप्पू को पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल,15 दिन पूर्व DM के निर्देश पर अवैध फैक्ट्री पर पड़ा था छापा,छापेमारी में फैक्ट्री में मिले थे 61 गैस सिलेंडर ,साथ ही बाल श्रम करते आधा दर्जन बच्चे भी मिले थे,संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
🆔प्रयागराज : UPPSC की पीसीएस जे 2022 भर्ती से जुड़ी खबर,दो चयनित कार्यरत का चयन निरस्त करने का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में मांगी जानकारी,प्रमुख सचिव नियुक्ति यूपी लखनऊ से मांगी जानकारी,यूपी लोक सेवा आयोग से भी मांगा विस्तृत हलफनामा
[07/09, 3:39 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: भारी बारिश में बड़ा हादसा होने से टला,तेज बारिश से पुराना पेड़ अचानक गिरा,पुलिस चौकी के आगे के हिस्से पर पेड़ गिरा,थाना गाजीपुर के HAL चौकी का मामला
[07/09, 3:40 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खेत में फंदा डालकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,थाना बसई अरेला के गांव काकड़ खेड़ा की घटना
[07/09, 3:41 pm] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वितरण किए टैबलेट,स्वतंत्र देव सिंह ने बीएड के छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट,आज 700 छात्र-छात्राओं को बांटे गए टैबलेट ,स्वामी विवेकानंद योजना के तहत बांटे गए टैबलेट
[07/09, 3:44 pm] +91 94151 97071: हिमाचल प्रदेश: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं यहां आध्यात्मिक उद्देश्य से आया हूं। महामहिम दलाई लामा आज यहां दर्शन के लिए आए हुए हैं इसलिए, मैं उनसे मिलने आई हूं। हम तिब्बत के मुद्दे का समर्थन करते हैं।”
[07/09, 3:46 pm] +91 94566 47591: *यूपी की ब्यूरोक्रेसी की बहुत बड़ी खबर-*

ACS राजेश कुमार सिंह को सभी पदों से हटाया गया,राजेश सिंह को सहकारिता और कारागार से हटाया गया

राजेश कुमार सिंह को सरकार ने वेटिंग में डाला,एमपी अग्रवाल को प्रमुख सचिव सहकारिता का चार्ज मिला,अनिल गर्ग को प्रमुख सचिव कारागार का चार्ज मिला,1/2
[07/09, 3:48 pm] +91 94151 97071: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9-10 सितंबर 2024 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में यह महामहिम की पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ UAE सरकार के कई मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा: विदेश मंत्रालय
[07/09, 3:49 pm] +91 94151 97071: 🆔उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन की घटना पर कहा, “हमारे मध्य प्रदेश में कानून का राज है। जो गलती करेगा उसके साथ सरकार सख्ती के साथ निपटेगी। किसी को नहीं बक्शा जाएगा… पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सभी सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मामले पर राजनीति करने वाले लोगों को अपने राज्यों को सभालना चाहिए। कोलकाता की घटना में उन लोगों का मुंह नहीं खुलता है। हम सभी कानून से बंधे हुए हैं। जहां भी इस तरह की घटनाएं होंगी सरकार उससे कड़ाई से निपटेगी।”
[07/09, 3:50 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा पटना में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पहुंचकर चाय पीते नजर आए।
[07/09, 3:51 pm] +91 94151 97071: 🆔विजयवाड़ा: बाढ़ प्रभावित अजित सिंह नगर और वाईएसआर नगर में सेना की चिकित्सा सहायता टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं।
[07/09, 3:52 pm] +91 94151 97071: *🆔मुंबई: अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी आगामी फिल्म ‘सेक्टर 36’ पर कहा*, “सेक्टर 36 एक क्राइम थ्रिलर है। ये उन 2 लोगों की कहानी है जो हमारे समाज का ही हिस्सा हैं लेकिन अलग-अलग सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं। इनकी अलग-अलग विचारधारा है…मैं हर प्रकार की कहानी कहना चाहता हूं। ये मेरी ज़िम्मेदारी है। क्योंकि मेरी पिछली फिल्म व्यावसायिक रूप से बहुत सफल रही है, लेकिन मैं सिर्फ वैसी ही फिल्म नहीं करना चाहता। कुछ कहानियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं ये वैसी ही एक कहानी है।”
[07/09, 3:54 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले में न्याय को लेकर डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों ने रैली निकाली।
[07/09, 3:55 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ में सांप काटने से पिता-बेटे की मौत,दो लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम,लोधा थाना इलाके के बुलाकगढ़ी गांव का मामला
🆔प्रतापगढ़: इलाज के नाम पर मरीजों से हो रही वसूली,मरीज से पैसे लेने का वीडियो हुआ वायरल,3 दिन पहले का बताया जा रहा वीडियो,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशुवापुर का वीडियो
[07/09, 3:56 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ : शादीशुदा महिला को प्रेम विवाह करना पड़ा भारी,पहले पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट,सिर में गोली मारकर महिला को उतारा मौत के घाट,महिला ने चार माह पूर्व कर ली थी दूसरी शादी,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी,पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में लिया,क्वार्सी थाना इलाके के होली चौक की घटना
[07/09, 3:57 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे है गोरखनाथ मन्दिर,जगदीप धनखड़ ने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन पूजन किया,सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा भेंट की
[07/09, 4:01 pm] +91 94151 97071: एक बड़े कीड़े ने एक मधुमक्खी का शिकार किया। उसे देखकर उस पर अन्य सारी मधुमक्खियां टूट पड़ी और उसे खत्म कर दिया। कुदरत भी यही सिखाती है, बंटोगे तो मरोगे, इकट्ठा रहोगे तो ही बचोगे।
[07/09, 4:02 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*============================*

*1* शाह बोले- जबतक J&K में अशांति, पाकिस्तान से बात नहीं, कांग्रेस पत्थरबाजों को जेल से छुड़ाना चाहती है, ताकि घाटी में फिर आतंक फैले

*2* जब तक शांति नहीं, तब तक कोई संवाद नहीं- PAK से बातचीत पर अमित शाह ने कर दिया साफ

*3* मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, जिरीबाम में 5 की मौत, इंफाल में मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर भीड़ का हमला, जवाबी फायरिंग में 5 घायल

*4* केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि को बड़ी सौगातें देने के लिए भेजा है।

*5* ‘बृजभूषण सिंह की हिम्मत कैसे हुई’, BJP नेता ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना तो कांग्रेस का फूटा गुस्सा

*6* कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जो भी गलत करता है, भाजपा उनके साथ खड़ी है और वे भाजपा के साथ हैं। जिनके साथ अन्याय होता है, कांग्रेस उनके लिए लड़ती है और उनकी आवाज उठाती है और भविष्य में भी उठाएगी।

*7* चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर आर्मी मजबूत और पूरी तरह तैयार, सेना उप-प्रमुख का बयान

*8* ‘हमारा आज भी यही मिशन कि प्रेम की आवाज…’, भारत जोड़ो यात्रा के दो साल पूरे होने पर राहुल गांधी

*9* आसाम: राज्य में कम हुई उग्रवाद से जुड़ी घटनाएं, पुलिस थानों को और जन-केंद्रित बनाने की जरूरत; CM सरमा का बयान

*10* हरियाणा चुनाव के टिकट के लिए भाजपा में चार सितंबर से शुरू हुई बगावत थमने का नाम नहीं ले रही। तीसरे दिन भी पदाधिकारियों का इस्तीफा देने का सिलसिला और विरोध जारी रहा। शुक्रवार को पार्टी के 72 नेताओं और सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उधर, भाजपा ने अलग-अलग स्तर पर रूठों को मनाना शुरू कर दिया है।वहीं, पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी विद्रोह के सुर फूट गए हैं। कांग्रेसियों ने दिल्ली में बाबरिया का घेराव किया।

*11* गणेश चतुर्थी आज: सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति की आरती, लालबाग के राजा ने ₹15 करोड़ का सोने का मुकुट पहना, देश में गणेश चतुर्थी की धूम, जोर-शोर से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया बप्पा का स्वागत

*12* बंगाल -संदीप घोष ही मुख्य साजिशकर्ता है’, आरजी कर की घटना पर भाजपा नेता बोले- अभी और खुलासे होंगे

*13* मध्यप्रदेश: राजस्थान के श्रद्धालुओं की कार विदिशा में ट्रक में घुसी, चार की मौत, छह घायल; बागेश्वर धाम से लौट रहे थे
*=============================*
[07/09, 4:07 pm] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर: कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या का मामला,विरोध में आज अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग ,अधिवक्ता के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग,परिवार को नौकरी देने की अधिवक्ताओं ने की मांग ,प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
[07/09, 4:09 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा में होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल,पुलिस ने आरोपी चांद नाम के युवक को किया गिरफ्तार,आरोपी चांद को रबूपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
[07/09, 4:10 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव: गंगा नदी में पुल निर्माण के लिए मृदा परीक्षण शुरू,एक सप्ताह तक चलेगा सर्वे और परीक्षण,नए पुल निर्माण के लिए सेतु निगम ने शुरू किया कार्य,परीक्षण के लिए 160 फिट तक की जाएगी बोरिंग,कानपुर उन्नाव को जोड़ने के लिए चल रहा सर्वे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.