लखनऊ07मार्च24*पुलिस ने आज माफिया अतीक अहमद गैंग के मेम्बर अब्दुल कवि के दो भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया है
पिछले साल पुलिस की रेड में अब्दुल कवि के घर से काफी संख्या में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए थे ,उस वक्त अब्दुल कवि के दोनों भाई फरार हो गए थे बीती रात सटीक सूचना पर पुलिस ने कवि के भाई अब्दुल हई को फतेहपुर जबकि अब्दुल मुगनी को जालौन से गिरफ्तार कर लिया।
अब्दुल कवि राजू पाल हत्याकांड में भी आरोपी था लेकिन तब से वो फरार था उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब्दुल कवि की तलाश शुरू हुई और उस पर दबाव बढ़ा तो उसने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था ,जबकि उसके दोनों भाई फरार हो गए थे अब्दुल कवि के भाइयों पर अवैध असलहा रखने सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे ,पुलिस काफी दिनों से दोनों भाइयों की तलाश में जुटी थीं। गिरफ्तारी के बाद दोनों भाइयों को कोर्ट में पेश किया गया,कोर्ट ने इनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):