लखनऊ07मई25 राजधानी लखनऊ के विकास प्रधिकरण को जमकर लगाया जा रहा चुना आए दिन तैयार हो रहे अवैध निर्माण ।
विकाश प्राधिकरण के जोन 7 में बिल्डर हुए बेलगाम एक और सुरु हुआ अवैध निर्माण कार्य ।
जोन 7 के थाना ठाकुरंगज के बालागंज से कैम्पल रोड जाने वाली रोड पर बाजपेयी पूड़ी के सामने सुरु हुआ अवैध निर्माण कार्य मेन रोड से ताला डालकर पीछे के गेट से किया जा रहा कार्य ।
LDA की आंखों में धूल झोंक सुरु हुआ निर्माण कार्य ।
जहां एक तरफ LDA के अधिकारियों के द्वारा vc से अपनी वाह वाही लूटने के लिए किया जाता कुछ अवैध निर्माण पर कार्यवाही तो कुछ को दिया जाता है छूट ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि LDA की आंखों में।धूल झोंकने के लिए बाहर से ताला डाल पीछे से सुरु हुए कार्य पर क्या होती है कार्यवाही या फिर जारी रहेगा अवैध निर्माण।
More Stories
रोहतास07मई25ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में जश्न का माहौल*
मिर्जापुर07मई25*किसी भी आपदा तथा एअर स्ट्राइक के दौरान बचाव हेतु मॉक ड्रिल किया गया।
भागलपुर07मई25 खेलो इंडिया यूथ गेम्स तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ संपन्न*