लखनऊ07दिसम्बर23*तबादला अपडेट यूपी*
*लखनऊ:*
यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले,के. सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक CBCID बने,पवन कुमार अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज,नेजाम हसन पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ ,अरविंद मिश्र पुलिस अधीक्षक उप्र पॉवर कॉरपोरेशन लखनऊ,शैलेन्द्र कुमार राय पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ ,चन्द्र प्रकाश शुक्ला SP क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़ बने,विपिन कुमार मिश्र डीआईजी पीएसी वाराणसी बने,भारती सिंह डीआईजी पीटीएस मेरठ बनाई गईं,अजय कुमार सिंह डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा,कल्पना सक्सेना पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नेरट गाजियाबाद,डॉ. कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर बनाए गए,सोमेन्द्र मीना पुलिस अधीक्षक महाराजगंज बनाए गए,निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक हाथरस बनाए गए,अजीत कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ,देवेश कुमार पांडेय सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद.
*लखनऊ:* उत्तर प्रदेश में हुए 6 आईएएस अफसरों के तबादले,विजय किरन आनंद मेला अधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज,कंचन वर्मा को महानिदेशक स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी,रूपेश कुमार प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनाए गए,सुखलाल भारती विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बने,अनिल कुमार प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां,बीएल मीणा से निबंधक को-ऑपरेटिव का चार्ज हटाया गया,बीएल मीणा अब सिर्फ प्रमुख सचिव को-ऑपरेटिव रहेंगे,डॉ विपिन कुमार मिश्रा अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश,विपिन कुमार मिश्रा सचिव सतर्कता आयोग भी बनाए गए.
*लखनऊ:* राजधानी में तीन पुलिस उप आयुक्तों का हुआ तबादला,श्रवण कुमार सिंह महिला अपराध एवं सुरक्षा उपायुक्त बने,श्याम नारायण सिंह को पुलिस आयुक्त अपराध का कार्यभार,प्रमोद कुमार तिवारी अभिसूचना एवं सुरक्षा उपायुक्त बने.
More Stories
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन
कौशाम्बी09मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें