लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सैन्य अधिकारी की 150 करोड़ की जमीन जालसाज ने बेची, फर्जीवाड़े का खुलासा सैन्य अधिकारी की मौत के बाद हुआ , जब बेटा जमीन अपने नाम करवाने आया तो हुआ खुलासा,. सैन्य अधिकारी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर की धोखाधड़ी, जालसाज ने खुद को भाई बताकर जमीन कराई थी अपने नाम, मोहनलालगंज स्थित 11 एकड़ जमीन को कराया था अपने नाम, इसके बाद दो महिलाओं, बिल्डर की मदद से जमीन बेच दी, डीसीपी पश्चिम के निर्देश पर वजीरगंज पुलिस ने केस किया दर्ज , तत्कालीन कानूनगो, लेखपाल के खिलाफ जांच की जा रही है.
➡लखनऊ – घर में बनी कब्जा फैक्ट्री में लगी आग, आग से हड़कंप, लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक, शहादतगंज क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल, शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया, तबादलों, ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ प्रदर्शन, 31 जुलाई को शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन, हर जिले में शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन
➡बलिया- ताजिया से लौट रहे मुस्लिम युवकों पर हमला, हमलावरों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल , घायलों का आरोप सूरज ने साथियों के साथ किया हमला, सुबह तार हटाने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस के सामने दोनों पक्षों में हुआ था विवाद, घटना की सूचना पर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे, रेवती थाने के खारिकापुर गांव की घटना
➡देवरिया – प्राइवेट स्कूल प्रबंधन की हत्या का मामला, सुपारी किलर कमरुद्दीन एनकाउंटर में घायल, सुपारी किलर कमरुद्दीन के पैर में लगी गोली, सुरौली के पटखौली गांव में हुआ हाफ एनकाउंटर, स्कूल प्रबंधक की हत्या में 5 अभियुक्त है शामिल, 28 जून को स्कूल के प्रबंधक की हुई थी हत्या, मृतक के सौतेले बेटे ने संपत्ति के लालच में कराई थी हत्या, 50 हज़ार रुपए की सुपारी देकर कराई थी हत्या, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का मामला
➡मेरठ- मेरठ में ताजिया निकालने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने तय ऊंचाई से अधिक ताजिया को रोका , ताजिया की ऊंचाई 14 से 15 फीट बताई जा रही , ताजिया को लेकर जाने से रोकने पर लोग हुए नाराज, नाराज लोगों ने ताजिया न निकालने का ऐलान किया, पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किया शांत, ताजिया की ऊंचाई कम करवाकर रवाना किया, लालकुर्ती थाना क्षेत्र का मामला.
➡हापुड़ – लोहा फैक्ट्री में हादसे का मामला, फैक्ट्री मालिक सहित 7 लोगों पर केस दर्ज, मृतक मजदूर के बेटे ने दर्ज कराया केस, फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का लगाया आरोप, लापरवाही का आरोप लगाते कराया केस दर्ज, तीन शेड गिरने से फैक्ट्री में हुआ था हादसा, हादसे में एक मजदूर की हुई थी दर्दनाक मौत, चार मजदूरों का अस्पताल में चल रहा इलाज, फैक्ट्री में बिना सेफ्टी उपकरणों के हो रहा था कार्य, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित सालासर फैक्ट्री का मामला
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस, बदमाशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाश के पैर में लगी गोली , पुलिस कांबिंग में बदमाश सुहैल, शारिक अरेस्ट, मुठभेड़ में 2 बदमाश फरार जंगलों में कांबिंग जारी, बदमाशों ने व्यापारी से लुटे थे सवा लाख रुपए, कब्जे से 90 हजार नगदी, 2 तमंचे 4 कारतूस मिले, मीरापुर के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर हुई मुठभेड़.
➡बागपत- दिल्ली से शामली के लिए चली ट्रेन का गार्ड नशे में धुत, सीट के नीचे पड़े गार्ड की यात्रियों ने बनाई फोन से वीडियो, लावलपुर हाल्ट पर गार्ड ने नहीं दी ट्रेन को हरी झंडी, गार्ड के शराब के नशे में होने के कारण 40 मिनट लेट ट्रेन, दिल्ली से शामली के लिए चली थी 64021 पैसेंजर ट्रेन
➡अयोध्या- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अयोध्या दौरा आज, अवध विश्वविद्यालय के कुलपति संग करेंगी बैठक, कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह, जिला प्रशासन संग समीक्षा बैठक, विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, अयोध्या दौरे को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी पूरी
➡बिजनौर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बिजनौर दौरा , धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव भूरापुर जाएंगे सीएम, स्वर्गीय माता भाग्यवती देवी को सीएम देंगे श्रद्धांजलि, आज दोपहर 3.15 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे गांव , जिला प्रशासन सीएम के दौरे की तैयारी में जुटा
➡बदायूं – बाइक सवारों ने व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, रोड पर पैदल चल रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवक सहित पैदल जा रहा व्यक्ति घायल, तीनों घायलों का चंदौसी में चल रहा इलाज, बाइक सवार दोनों युवक नशे में बताए जा रहे, बिसौली क्षेत्र के कोट गांव के पास का मामला
➡फर्रुखाबाद – बाइक चोरी के शक में दबंगों ने युवक को पीटा , दबंगों का लाठी डंडों से पीटने का वीडियो वायरल, बचाव करने आई महिलाओं को दबंगों ने नहीं बख्शा, दबंगों ने महिलाओं पर भी लाठी डंडों से किया हमला, दबंगों की मारपीट से 2 युवक सहित एक महिला घायल, कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा नदी का मामला
➡हापुड़- बाइक और थ्री व्हीलर की टक्कर पर हुआ विवाद, बाइक सवार दबंगों ने थ्री व्हीलर चालक को पीटा, जान से मारने की धमकी देकर दबंग हुआ फरार, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपले का मामला
➡रायबरेली- दबंगों ने घंटों जमकर मचाया उत्पात, दबंगों ने की जमकर मारपीट, तोड़फोड़, होटल में रखे सामान को भी दबंगों ने फेंका, आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने की तोड़फोड़, पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, गदागंज के मतीन गंज चौराहे के पास की घटना
➡हापुड़- हापुड़ में महिला से दबंगों ने की मारपीट, पांच लोगों ने महिला के साथ मारपीट की, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने एक नामजद,4 अज्ञात पर किया केस, धौलाना क्षेत्र के पिपलेडा मुगल गार्डन का मामला
➡हापुड़- पिलखुवा क्षेत्र में फैक्ट्री का जर्जर टीन शेड गिरने मामला, फैक्ट्री मालिकों के सामने अधिकारी की कार्रवाई धीमी, फैक्ट्री में घटना होने के दो घंटे बाद पहुंचे थे SDM, 4 मजदूरों में एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, उच्चाधिकारी फैक्ट्री का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचे, चंद मिनटों में एसडीएम ने किया था निरीक्षण, पिलखुवा थाना प्रभारी ने फैक्ट्री मालिकों पर नहीं की कार्रवाई
—
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*