लखनऊ07अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 7बजे तक की बड़ी खबरें
[07/04, 8:08 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ – शिया सुन्नी चांद कमेटियां देखेंगी ईद का चांद*
9 अप्रैल को मुस्लिम धर्मगुरु देखेंगे ईद का चांद
चांद नजर आने के बाद होगा ईद का ऐलान
मौलाना खालिद रशीद और मौलाना सैफ अब्बास देखेंगे चांद
[07/04, 8:09 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️अमेठी – सांसद स्मृति ईरानी का कल एक दिवसीय अमेठी दौरा*
8 जगहों पर आयोजित होगा कार्यक्रम
सलोन विधानसभा के कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
गौरीगंज स्थिति बीजेपी कार्यालय की बैठक में भी होंगी सम्मिलित
♦️मेरठ – एसएसटी टीम ने पकड़ा लाखों का कैश,कार से 6 लाख 50 हजार का कैश पकड़ा,चुनाव को लेकर चल रहा था चेकिंग अभियान,कैश के साथ पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी,थाना किठौर के शाहजहांपुर में पकड़ा कैश
[07/04, 8:09 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का गोंडा दौरा कल*
मनकापुर में वालंटियर सम्मेलन में होंगे शामिल
बस्ती में BJP प्रत्याशी के समर्थन में सम्मेलन
♦️संभल : सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव बीजेपी में हुए शामिल
पूर्व राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह तोमर BJP की ज्वाइन
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा की मौजूदगी में की BJP ज्वाइन
मंत्री बीएल वर्मा के कार्यालय पर की BJP ज्वाइन
[07/04, 8:09 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम*
महाराष्ट्र में सीएम योगी करेंगे चुनावी जनसभा
दोपहर 2.30 बजे वर्धा लोकसभा में जनसभा
शाम 4.30 बजे भंडारा के जिला भंडारा में जनसभा
शाम 6.30 बजे के नागपुर लोकसभा में जनसभा
♦️कौशाम्बी – सड़क हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत , स्कूटी सवार किशोर की मौके पर मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सैनी कोतवाली के निशांत हॉस्पिटल के पास का मामला
[07/04, 8:09 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय की पीसी कल*
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी प्रेसवार्ता में रहेंगे मौजूद
दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कार्यालय पर होगी पीसी
♦️सोनभद्र: कुएं के समीप खेलने के दौरान कुएं में गिरे 2 बच्चे ,6 साल के मासूम अमित की हुई दर्दनाक मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बभनी थाना क्षेत्र के देवनाटोला गांव की घटना
[07/04, 8:10 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल का कार्यक्रम*
कल आगरा व मथुरा में रहेंगे मौजूद
11 बजे बाग फरजाना, सिविल लाइंस आगरा पहुंचेंगे
सामाजिक बैठक में होंगे शामिल
12 बजे मथुरा के होटल एसडी ग्रांड पैलेस जाएंगे
मांट विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में होंगे शामिल
2.20 बजे पूरनचंद्र फार्म हाउस जाएंगे
बलदेव विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भी पहुंचेंगे
[07/04, 8:10 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी भीषण आग*
आग लगने से लाखों का हुआ जलकर हुआ राख,आग की चपेट में आने से 3 घर जलकर हुए राख,1 मवेशी की जलकर हुई मौत व तीन मवेशी घायल,काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना गांव की है घटना
♦️कानपुर देहात -संदिग्ध परिस्थितियों में किसान के घर में लगी आग,भीषण आग में जलकर 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत,आग में 2 मासूम, 1 महिला, 1 युवक समेत 4 झुलसे,पीड़ित परिजनों ने गांव के दबंगों पर लगाया आरोप,रंजिश के चलते घर में आग लगाने का लगाया आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने आलाधिकारी,थाना मंगलपुर क्षेत्र के भूटा गांव की घटना
[07/04, 8:11 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️जालौन: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर,एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल,जालौन जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का मामला
♦️मुरादाबाद : नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,नामी कंपिनयों की नकली शराब बनाता था गिरोह,पुलिस, एसओ ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,लाखों रुपए की कीमत की नामी ब्रांड की शराब बरामद,आरोपियों के पास से शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद,शराब समेत 20 लाख रुपए की क़ीमत का सामान बरामद,एसएसपी हेमराज मीणा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी,मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर से हुई बदमाशों की गिरफ्तारी
[07/04, 8:11 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️हमीरपुर: 28 वर्षीय युवक की नदी में डूबकर हुई मौत,मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भजा,मुस्करा थाना क्षेत्र के शिवानी गांव का मामला
♦️अमेठी: विद्युत लाइन की चपेट में आने वाले 2 मासूम की मौत,24 मार्च को अपने घर की छत पर खेल रहे थे दोनों मासूम,छत के ऊपर से गुजर रही तार की चपेट में आने से मौत,आनन फानन में दोनों को अस्पताल में कराया था भर्ती,जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पास की घटना
[07/04, 8:13 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बस्ती: ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की गई जान,ट्रेन की पटरी पर करते हुए किशोरी के साथ हादसा,ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर हुई मौत,गौर क्षेत्र के सिटकोहार गांव की रहने वाली थी प्रिया
♦️बरेली: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम तरीके से हत्या,युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया शव,प्रेमी प्रेमिका की निशानदेही पर बोरे में बंद शव बरामद,2 अप्रैल से लापता था मृतक युवक, घर में मचा कोहराम,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को किया बरमाद,सुभाष नगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ की झाड़ियों में मिला शव
[07/04, 8:13 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,ट्रॉली के नीचे मिला शव, हत्या की आशंका,लावारिश शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,रूधौली थाने के मुगरहा पुल के पास का मामला
♦️ अपडेट बाराबंकी #–सरयू नदी में नहाने गए 4 बच्चों के डूबने का मामला,कड़ी मशक्कत के बाद 3 बच्चों के शव हुए थे बरामद,बच्चों को बचाने गए युवक का भी शव हुआ बरामद ,1 बच्चे की तलाश में सर्च अभियान लगातार जारी,थाना टिकैतनगर क्षेत्र के चिर्रा गांव का मामला
[07/04, 8:15 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️फर्रुखाबाद: पॉलिथीन में लिपटा नवजात शिशु का शव*,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,थाना शमशाबाद के सिटी गार्डन के पास का मामला
♦️जालौन: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,1 युवक की हुई मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल,जालौन कोतवाली के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा
[07/04, 8:16 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ: एयरपोर्ट को चेन्नई के तस्करों ने बनाया नया ठिकाना*
एयरपोर्ट पर अधिकारियों से साठगांठ का अंदेशा
सोना-सिगरेट तस्करों ने अपना होम ग्राउंड बना लिया
DRI ने कस्टम की हिरासत से भागे तस्करों का रिकार्ड खंगाला
पहले चेन्नई में पकड़े गए तस्कर अब लखनऊ उतरने लगे
लखनऊ में पकड़े गए 36 तस्करों में कई तमिलनाडु के है
DRI ने 36 तस्करों को पकड़कर कस्टम के हवाले किया था
कस्टम की कस्टडी से 29 तस्कर भाग निकले थे
इसके बाद मुख्यालय ने बड़े स्तर पर जांच शुरू करा दी है
[07/04, 8:18 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ: यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन
16 मार्च से 6 अप्रैल तक 478 लाइसेंसी शस्त्र जब्त
3916 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए
निरोधात्मक कार्यवाही में 12,35,924 लोग पाबंद किए
4429 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 4684 कारतूस बरामद
2066.5 किलो विस्फोटक और 242 बम बरामद किए
अवैध शस्त्र बनाने वाले 1392 केंद्रों पर छापेमारी हुई
♦️रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला शव ,रेलवे ट्रैक के पास मिला व्यक्ति का शव,हत्या व हादसे में उलझी पुलिस,बछरावां क्षेत्र के पहुरावा गांव के पास की घटना
[07/04, 8:19 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️इटावा: बेकाबू स्विफ्ट कार ने 3 बाइकों में मारी टक्कर,भीषण टक्कर में 3 महिला समेत 6 घायल,हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर हुआ फरार,थाना उसराहार क्षेत्र सरसई रोड की घटना
♦️अमरोहा: अंतिम संस्कार में आए एक युवक पानी में डूबा,2 को बचा लिया गया , एक युवक की मौत,वृद्धा के अंतिम संस्कार में गया था युवक,गहरे पानी में जाने के कारण डूबा युवक,गौतखोरों ने युवक का शव बरामद किया,थाना गजरौला क्षेत्र के तिगरी गंगा का मामला
[07/04, 8:23 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️रायबरेली: टोल प्लाजा पर फायरिंग करने वाले इनामिया अभियुक्त अरेस्ट,3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,5 हज़ार के इनामिया थे अभियुक्त,अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ तमंचा और जिंदा कारतूस,एसओजी व सलोन पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
♦️बस्ती: नकबजनी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य हुए अऱेस्ट,24 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार,मोटरसाइकिल, 12 बोर देशी कट्टा सहित चाकू बरामद,पुरानी बस्ती क्षेत्र के अमौली से किया दोनों को गिरफ्तार
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*