July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ06सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबर

लखनऊ06सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबर

[06/09, 06:11] +91 82734 38643: उत्तर प्रदेश-

लेवाना अग्निकांड में लखनऊ पुलिस का बयान-

होटल के मालिक राहुल और रोहित अग्रवाल हिरासत में हैं,GM सागर श्रीवास्तव भी हिरासत में हैं,पूछताछ जारी है,गम्भीर धाराओं में FIR दर्ज की जा रही है,बिना नक़्शा पास कराये बना था होटल,कार्रवाई होगी !!
[06/09, 06:11] +91 82734 38643: लखनऊ
*गिराया जाएगा अवैध रूप से बना लखनऊ का लेवाना होटल*

*होटल लेवाना से जुड़ी सबसे बड़ी खबर*

होटल लेवाना की सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश

लखनऊ कमिश्नर ने होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए

कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने लिवाना होटल मालिकों पर कार्यवाही के आदेश दिए

फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाए गंभीर सवाल

फायर एस्केप प्रणाली और लोहे की ग्रिल के बावजूद कैसे दी गई फायर NOC-कमिश्नर

होटल की तरफ से 2021 से 2024 तक का फायर एनओसी रिन्यूअल प्रस्तुत की गई

फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर लखनऊ कमिश्नर के गंभीर सवाल

फायर विभाग की कार्यप्रणाली की जांच के आदेश

होटल लेवाना ने स्वीकृत मानचित्र के बिना ही करा लिया था निर्माण

लेवाना होटल प्रशासन नहीं दे सका एलडीए से कोई स्वीकृत मानचित्र

बिना नक्शे के बने हुए होटल का के संचालन के लिए दोषी अफसरों पर भी कार्यवाही के निर्देश

एलडीए की तरफ से 26 मई 2022 को दी गई थी नोटिस

होटल लेवाना की तरफ से कोई जवाब ना देने पर 28 अगस्त 2022 को फिर दी गई नोटिस

लखनऊ के अन्य होटलों पर भी विधिक कार्यवाही करने के निर्देश

नोटिस का जवाब ना देने वाले होटलों की सीलिंग करें तत्काल-कमिश्नर

अवैध रूप से बने होटल लेवाना पर चलेगा बुलडोजर
[06/09, 08:58] Sanju Tiwari RS Aur: इलाहाबाद

आर्य समाज से होने वाली शादियों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,

आर्य समाज से जारी होने वाले सर्टिफिकेट के आधार पर किसी को विवाहित नहीं माना जा सकता

हाईकोर्ट की टिप्पणी, आर्य समाज संस्था ने विवाह को लेकर मिले अधिकारों का दुरुपयोग किया है,

गाजियाबाद से जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने की आर्य समाज के वैवाहिक प्रमाण पत्रों पर तल्ख टिप्पणी,

कहा, आर्य समाज से विवाह प्रमाण पत्र जारी होने की बाढ़ सी आ गई है,

सिर्फ आर्य समाज के प्रमाण पत्र के आधार पर किसी को भी विवाहित नहीं माना जा सकता है,

जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी की सिंगल बेंच में हुई मामले की सुनवाई,

अदालत ने आर्य समाज के प्रमाण पत्र के आधार पर याचिकाकर्ता को विवाहित नहीं माना,

भोला सिंह की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला,

अदालत ने दाखिल की गई याचिका को ख़ारिज कर दिया।
[06/09, 10:57] +91 95282 83472: औरैया

CISF की कान्सटेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी इस दौरान उत्तर प्रदेश से कई जिलों से छात्र इस भर्ती को देखने के लिए आ रहे है ,

इसी दौरान CISF की भर्ती में दौड़ के दौरान पिछले कई दिनों से कई छात्र बीमार पड़ गए ,

यहां तक कि एक लड़के की दौड़ के दौरान मौत भी हो गई ,

इसी को देखते हुए CISF के उच्चाधिकारियों ने आज छात्रों की फिजिकल दौड़ से पहले चेकिंग की और साथ ही उन छात्रों के पास इंजेक्शन और दवाईया मिली ,

इसके बाद भर्ती में दौड़ लगाने आए लड़को को अधिकारियों ने निर्देश दिए कि कोई भी छात्र अगर दवा लिए हो कोई पेनकिलर लिए हो वह दौड़ न लगाए,

उसकी दौड़ दो दिन बाद लगवाई जाएगी,

क्योंकि पिछले कई दिनों से दौड़ लगा रहे छात्र बीमार हुए है और एक कि मौत हो चुकी है और कई छात्रों के इलाज भी चल रहे है।

रिपोर्ट,,,, शिवम पाल
[06/09, 11:26] +91 82734 38643: *2008 बैच के IAS विद्या भूषण ने भी माँगा VRS*

*व्यक्तिगत कारण का हवाला देते हुए IAS अफ़सर विद्या भूषण ने सरकार से VRS माँगा*

वर्तमान में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के MD के पद पर तैनात हैं विद्या भूषण

IPS अलंकृता सिंह के पति है विद्या भूषण

कुछ दिन पूर्व सूचना दिए बग़ैर विदेश जाने के मामले में योगी सरकार ने IPS अलंकृता को किया था निलम्बित
[06/09, 11:26] +91 82734 38643: लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री

लिज ने कंजर्वेटिव प्रतिनिधियों के बीच चुनाव में प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को 21 हजार वोट से पछाड़ा,
[06/09, 11:26] +91 82734 38643: *बड़ी ख़बर…*

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाका हुआ है। यह धमाक रूसी दूतावास के पास किया गया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई खबरों के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो रूसी राजनयिक भी शामिल हैं।
[06/09, 11:26] +91 82734 38643: *लखनऊ…*

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बड़ी बगावत हो गई है,उनकी पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्‍द्र राजभर ने सोमवार को दर्जनों पदाधिकारियों के साथ पार्टी की सदस्‍यता छोड़ दी। उन्‍होंने ओमप्रकाश राजभर पार्टी के मिशन से भटक जाने का आरोप लगाया!!
[06/09, 11:26] +91 82734 38643: लखनऊ: भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए तैयार की रणनीति
17 नगर निगमों, 200 पालिका परिषदों में जीत के लिए बनी
रणनीति
नवम्बर-दिसंबर में कुल 753 नगरीय निकाय संस्थाओं में होगा चुनाव
11 और 12 सितम्बर को जिला स्तर पर होगी बैठक
14 और 15 सितम्बर को मंडल स्तर पर होगी बैठक

बैठक में सभी नगरीय निकायों में चुनाव संयोजक किये जाएंगे नियुक्त
8 सितम्बर को काशी क्षेत्र और 9 को गोरखपुर में होगी बैठक
महामंत्री संगठन धर्मपाल 7 सितम्बर को नोएडा में करेंगे बैठक
महामंत्री संगठन धर्मपाल आगरा और ब्रज क्षेत्र की करेंगे बैठक

प्रदेश अध्यक्ष 8 सितम्बर को कानपुर में करेंगे बैठक
9 सितम्बर को लखनऊ में भी अवध क्षेत्र की करेंगे बैठक।
[06/09, 11:26] +91 82734 38643: *अपडेट*
*सहारनपुर*

पत्नी के प्रेमी की गला रेतकर हत्या। हत्या के बाद पति ने थाना पहुंचकर खुद को किया सरेंडर।

हत्यारा पति बोला साहब मैंने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी है मुझे गिरफ्तार कर लो।

हत्यारे ने अपना नाम मोबिन पुत्र मंजुरा निवासी पिंजोरा बताया है

देहात कोतवाली में किया सरेंडर।
[06/09, 11:26] +91 82734 38643: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर अदालत का फेंसला आज-सपा नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं गृह राज्यमंत्री टेनी,लखनऊ हाईकोर्ट की एमपी एमएलए कोर्ट सुना सकती है आज फेंसला,

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.