लखनऊ06मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[06/03, 8:04 am] Abohar Punjab: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*6- मार्च – बुधवार*
👇🏻
*==============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू देकर कहा- सोना बनाओ; CBI को शाहजहां की कस्टडी नहीं मिली; सोना पहली बार ₹64 हजार*
*1* ओडिशा में PM बोले- अबकी बार 400 पार, कहा- जिस गरीब के पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था, उसकी गारंटी मोदी ने ले ली
*2* PM मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा आज, देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, नदी के तल से भी 13 मीटर नीचे है टनल
*3* पीएम मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे; कोलकाता में पहली बार सुविधा
*4* पीएम मोदी की फिर बढ़ी लोकप्रियता, 75 प्रतिशत हुई अप्रूवल रेटिंग; 2023 की तुलना में 10 फीसदी हुआ इजाफा
*5* MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन, उज्जैन में बोले राहुल-जो डरते हैं,नफरत उन्हीं के अंदर पैदा होती है; इंगोरिया में रात्रि विश्राम
*6* किसानों का दिल्ली मार्च आज, पटियाला में विशाल रैली; मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
*7* तमिलनाडु से श्रीलंका जा रहा ₹108 करोड़ का हशीश जब्त; मंडपम तट पर DRI-तटरक्षक बल का संयुक्त अभियान
*8* देश में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी, विधि आयोग अगले हफ्ते सौंप सकता है रिपोर्ट
*9* कांग्रेस बोली- I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच सीट बंटवारा फाइनल, पश्चिम बंगाल पर फैसला नहीं हुआ; जम्मू-कश्मीर में PDP गठबंधन से अलग हुई
*10* कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत का इस्तीफा, BJP में शामिल होंगे; पेंडिंग केस पर इंटरव्यू, वकील की गिरफ्तारी का आदेश देकर सुर्खियों में रहे
*11* शाहजहां की कस्टडी लेने पहुंची CBI खाली हाथ लौटी, बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर में 2 घंटे इंतजार किया; हाईकोर्ट ने सौंपने का आदेश दिया था
*12* गुजरात के कांग्रेस प्रमुख रहे मोढवाडिया भाजपा में शामिल, कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफे के बाद ऐलान- BJP जॉइन करूंगा
*13* कांग्रेस के संकटमोचन कहने जाने वाले डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, SC ने खारिज कर दिया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
*14* लगभग डेढ़ घंटे ठप रहने के बाद चालू हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम, दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान
*15* अशोक गहलोत की बहन विमला देवी का निधन, कुछ समय से चल रहीं थी बीमार
*=============================*
[06/03, 9:35 am] +91 93344 34370: *🌷सुप्रभात समाचार*
*बुधवार, 6 मार्च 2024*
➖➖➖➖➖
*मुख्य समाचार*
■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में लगभग बीस हजार करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया
■ उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में चार नए मंत्री शामिल
■ कोलकाता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया
■ गूगल अपने प्ले स्टोर पर हटाए गए सभी भारतीय ऐप्स को फिर से बहाल करेगा
■ फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में भारतीय पुरुष और महिला डब्ल्स जोड़ियां दूसरे दौर में पहुंची
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
■ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली में 94 प्रख्यात कलाकारों को वर्ष 2022 और 2023 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगी।
■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोलकाता से अनेक सम्पर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
■ केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में 17 राज्यों में 201 सीएनजी केन्द्रों का उद्घाटन किया
■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोलकाता में भारत की पहली पानी के नीचे चलने वाली मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे
■ नई दिल्ली में संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 2024 का शुभारंभ हुआ
*🌏 अंतरराष्ट्रीय*
■ डॉ. जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के सियोल में कोरिया नेशनल डिप्लोमैटिक अकादमी में महत्वपूर्ण बातचीत की
■ भारत-फ्रांस विदेश कार्यालय परामर्श-एफओसी का कल नई दिल्ली में आयोजन हुआ
■ सीमा सुरक्षा बल का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 54वें डीजी-स्तरीय बीजीबी-बीएसएफ सीमा सम्मेलन में भाग लेने के लिए ढाका पहुंचा, सम्मेलन 9 मार्च तक चलेगा
*🚩 राज्य समाचार*
■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई योजनाओं और पहलों के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाया है- केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन
■ केन्द्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मुम्बई के सीआईआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया
■ भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया
■ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के वेरेम में आई.एन.एस. मांडवी में नौसेना युद्ध कॉलेज भवन ‘चोल’ का उद्घाटन किया
■ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड बृहस्पतिवार को चंडीगढ के दौरे पर रहेंगे
*🏀 खेल जगत*
■ WPL 2024 : जेमिमा की फिफ्टी आई काम, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हराया
■ महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वारियर्स को 23 रनों से हराया
■ भारतीय बैडमिंटन खिलाडी बी साई प्रणीत ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की
*💰 अर्थ जगत*
■ बम्बई शेयर बाजार का सेन्सेक्स 195 अंक गिरकर 73 हजार 677 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49 अंक गिरकर 22 हजार 356 अंकों पर आ गया।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
[06/03, 9:35 am] +91 93344 34370: *🌷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*6- मार्च – बुधवार*
👇🏻
*==============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू देकर कहा- सोना बनाओ; CBI को शाहजहां की कस्टडी नहीं मिली; सोना पहली बार ₹64 हजार*
*1* ओडिशा में PM बोले- अबकी बार 400 पार, कहा- जिस गरीब के पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था, उसकी गारंटी मोदी ने ले ली
*2* PM मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा आज, देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, नदी के तल से भी 13 मीटर नीचे है टनल
*3* पीएम मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे; कोलकाता में पहली बार सुविधा
*4* पीएम मोदी की फिर बढ़ी लोकप्रियता, 75 प्रतिशत हुई अप्रूवल रेटिंग; 2023 की तुलना में 10 फीसदी हुआ इजाफा
*5* MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन, उज्जैन में बोले राहुल-जो डरते हैं,नफरत उन्हीं के अंदर पैदा होती है; इंगोरिया में रात्रि विश्राम
*6* किसानों का दिल्ली मार्च आज, पटियाला में विशाल रैली; मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
*7* तमिलनाडु से श्रीलंका जा रहा ₹108 करोड़ का हशीश जब्त; मंडपम तट पर DRI-तटरक्षक बल का संयुक्त अभियान
*8* देश में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी, विधि आयोग अगले हफ्ते सौंप सकता है रिपोर्ट
*9* कांग्रेस बोली- I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच सीट बंटवारा फाइनल, पश्चिम बंगाल पर फैसला नहीं हुआ; जम्मू-कश्मीर में PDP गठबंधन से अलग हुई
*10* कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत का इस्तीफा, BJP में शामिल होंगे; पेंडिंग केस पर इंटरव्यू, वकील की गिरफ्तारी का आदेश देकर सुर्खियों में रहे
*11* शाहजहां की कस्टडी लेने पहुंची CBI खाली हाथ लौटी, बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर में 2 घंटे इंतजार किया; हाईकोर्ट ने सौंपने का आदेश दिया था
*12* गुजरात के कांग्रेस प्रमुख रहे मोढवाडिया भाजपा में शामिल, कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफे के बाद ऐलान- BJP जॉइन करूंगा
*13* कांग्रेस के संकटमोचन कहने जाने वाले डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, SC ने खारिज कर दिया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
*14* लगभग डेढ़ घंटे ठप रहने के बाद चालू हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम, दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान
*15* अशोक गहलोत की बहन विमला देवी का निधन, कुछ समय से चल रहीं थी बीमार
*=============================*
[06/03, 9:46 am] Abohar Punjab: कानपुर ब्रेकिंग
डीसीपी सेंट्रल और एसीपी कर्नलगंज की
ग्वाल्टोली पुलिस की टीम को मिली बड़ी सफलता
गौ कसो से पुलिस की हुई मुठभेड़
मोहम्मद अश्फ़ाक उर्फ़ जूली के पैर में लगी गोली और अज़हर को पुलिस ने मौक़े से पकड़ा
दोनों के पास से पुलिस को तमंचा ज़िंदा कारतूस समेत गाय को काटने के औज़ार हुए बरामद
गौ कसो से पुलिस की मुठभेड़ ग्वाल्टोली थाना अनतर्गत मंगल पुर चौकी के निहालपुर की है
[06/03, 10:19 am] +91 87075 65377: सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अब तक के सबसे हाई रेट पर पहुंचा सोने के दाम,66,900 रुपए प्रति 10 ग्राम का हुआ सोना,एक सप्ताह के अंदर 2 हजार रुपए हुई दामों में बढ़ोतरी,सोने के दामों में अभी और उछाल आने की संभावना,70 हजार रुपए प्रति तोला तक जा सकता है सोना.
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का एक्शन, CEO एनजी रवि कुमार का कॉलोनाइजर पर एक्शन , प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, प्राधिकरण की जमीन पर किया गया था कब्जा , OSD हिमांशू वर्मा के नेतृत्व में की बड़ी कार्रवाई , 120 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त, ग्रेटर नोएडा के खेड़ा चोगानपुर के पास का मामला,
➡हरदोई – प्राथमिक विद्यालय में 15 दिनों से लटक रहा ताला, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ही रहते हैं नदारद,ग्रामीणों ने कहा 15 दिन से नहीं आये मास्टर ,सीडीओ से पूरे मामले की शिकायत की गई , भरखनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल,कॉम्बिंग के दौरान एक बदमाश को किया अरेस्ट,दोनों के कब्जे से चोरी की राइफल, कारतूस बरामद,फेस-1 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़.
➡मेरठ- यूपी सरकार के मंत्री को जिंदा जलाने की धमकी का मामला,समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका की मंजूरी,यूपी शासन ने मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका की अनुमति दी है,कलेक्ट्रेट में मुकेश सिद्धार्थ ने मंत्री को जलाने की धमकी दी थी,मामला दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तार नेता जेल में बंद है.
➡सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में दिनदहाड़े हो रही चावल की तस्करी, चावल ले जाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तस्कर मटियरिया में तस्करी का सामान डंप करते हैं, कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡पीलीभीत- लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक,चुनाव को लेकर नेपाल के साथ अधिकारियों की बैठक,बॉर्डर पर संयुक्त पेट्रोलिंग और सीमा पर जांच के निर्देश,नेपाल के अफसरों ने पूरा सहयोग करने की बात कही,IG राकेश सिंह, कमिश्नर समेत DM संजय कुमार मौजूद रहे,मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में दोनों देशों के बीच हुई बैठक.
➡ग्रेटर नोएडा – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ग्रेटर नोएडा दौरा ,निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव ,सुनील भाटी के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होंगे ,निजी कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे ,2 बजे के बाद अखिलेश यादव पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा.
➡गाजियाबाद- अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची ,फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की कोशिश जारी ,अग्निशमन विभाग के सीएफओ मौके पर मौजूद , कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में है अगरबत्ती फैक्ट्री.
➡देहरादून- उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लगा झटका, उत्तराखंड में 18 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हुई बिजली ,उत्तराखंड के लोगों को 18 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली मिलेगी , फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट सरचार्ज बढ़ा
➡बुलन्दशहर- बारातियों भरी कार नहर में गिरने का मामला, कार नहर में गिरने से 4 लोगों की हुई थी मौत, लापता लोगों की तलाश में NDRF का रेस्क्यू जारी , रिया, प्रशांत अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,जहांगीरपुर की कपना नहर में गिरी थी कार.
➡लखीमपुर- लखीमपुर में नाबालिग से गैंगरेप करने का मामला, अधिकारियों ने पुलिस की स्क्रिप्ट को दरकिनार किया, थाना पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग बताने में जुटी थी, थाना पुलिस पर तहरीर बदलवाने का भी लगा आरोप , अधिकारियों ने मामले को लेकर फोरेंसिक टीम भेजी, सिंगाही में अगवा कर गैंगरेप किया गया था.
➡बरेली- कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफ़ाक सकलैनी बधाई देने पहुंचे, बीजेपी सांसद के टिकट होने पर बधाई देने पहुंचे ,अशफ़ाक सकलैनी बीजेपी सांसद के साथ आए नजर , मैं हमेशा कांग्रेसी था और रहूंगा- अशफ़ाक सकलैनी.
➡पीलीभीत- हाईवे पर पैचवर्क काम की आड़ में लाखों का खेल, कुछ ही दिन में पिचिंग लगते ही हाईवे से उखड़ गई,मानक विहीन तरह से ठेकेदार ने कराया पैचवर्क का काम ,PWD, ठेकेदार के भ्रष्टाचार से राहगीरों को नहीं मिली राहत, पिचिंग उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, माधोटांडा हाईवे पर पिचिंग काम की आड़ में भ्रष्टाचार
➡हरदोई- फैयाज ड्रेस बिल्डिंग के पास मिला युवक शव, युवक संपत्ति बेचकर दर-दर भटक रहा था युवक, 1 हफ्ते से फैयाज ड्रेस बिल्डिंग के पास रहता था , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, साण्डी कस्बे के सरामुल्लागंज का था युवक.
➡देहरादून- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक, SSP ने पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अफसरों के साथ बैठक की, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए
➡दिल्ली- PM मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे पर रहेंगे,कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे,कोलकाता में पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे,बिहार के बेतिया में 3.30 बजे रैली करेंगे प्रधानमंत्री,5 दिन के अंदर आज दूसरी बार बिहार जाएंगे पीएम,बिहार में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम.
➡देहरादून- अयोध्या, अमृतसर, वाराणसी की उड़ान आज से, 20 मार्च तक 1999 रुपए में अयोध्या जाने का ऑफर, नियमित उड़ान के समय किराया 7000 रुपए होगा, मुख्यमंत्री धामी आज उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे.
➡देहरादून- 33 योजनाओं के लिए 559 करोड़ मंजूर, केंद्र सरकार ने 559 करोड़ रुपए मंजूर किए, सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया, बांध और सीवरेज परियोजनाओं के लिए धनराशि मंजूर
————————————————————————————
[06/03, 11:14 am] +91 94509 57111: *ब्रेकिंग लखनऊ*
*यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान*
*सीएए कानून लागू कराने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह तैयार है,*
प्रदेश वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं पाएगी,
कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हमारे पास डंडा भी है और डेटाबेस भी,
धर्मगुरुओं, समाज के सम्मानित लोगों से पुलिस की वार्ता जारी है,
हमारा मानना है कि वार्ता से हर समस्या का समाधान संभव है,
अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त करने का कानून पुराना लेकिन उसका प्रभावी इस्तेमाल अब हो रहा है !!!
[06/03, 11:18 am] +91 94509 57111: आगरा
आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया
CM योगी आदित्यनाथ आगरा कार्यक्रम में मौजूद
कोलकाता से PM मोदी ने मेट्रो का उद्घाटन किया
ताज महल स्टेशन से ईस्ट गेट तक सफर करेंगे CM
पहले फेस में आगरा मेट्रो के 6 स्टेशन की शुरुआत
[06/03, 11:36 am] +91 94509 57111: ये है सपा के काल में शुरू हुआ, सैफई का ‘500 बेड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ जो भाजपा के पिछले 7 सालों के नकारात्मक राज में पूरी तरह फिनिश होने, मशीनें लगने, विभागों के बनने, डॉक्टरों के एपांइटमेंट होने के इंतज़ार में आज भी है।
सुना है इस आधे-अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ से आ रहे हैं। आशा है शासन-प्रशासन मिलकर कम-से-कम इतना इंतज़ाम तो करेगा ही कि ये परिसर मनुष्य के इलाज करने लायक स्थान दिखाई दे क्योंकि अभी तो ये ‘श्वान स्वतंत्र विचरण स्थली’ अधिक लग रहा है।
भाजपा को दूसरों के शुरू किये गये काम का फीता काटने की जल्दी है, जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की नहीं।
निंदनीय!
[06/03, 11:37 am] +91 94509 57111: लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
यूपी मंत्रिमंडल विस्तार पर अखिलेश यादव का तंज
शपथ के सामने दूसरी शपथ- अखिलेश
बीजेपी हटाओ, नौकरी पाओ- अखिलेश
नौकरी देने वालों को वोट देने की शपथ लें युवा- अखिलेश
ऐसे दल को वोट देने की शपथ लें जो नौकरी-रोज़गार दे- अखिलेश
इस नारे को हर परिवार तक पहुंचाने की शपथ लेते है- अखिलेश
हर युवक-युवती तक पहुंचाने की शपथ लेते हैं-अखिलेश
[06/03, 11:38 am] +91 94509 57111: *लखनऊ*
*लखनऊ में सिलेंडर फटने से 5 की मौत मामला,*
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान,CM ने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,CM ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,हादसे में 5 की मौत 4 लोग गंभीर रूप से घायल.
[06/03, 11:38 am] +91 94509 57111: *लखनऊ*
*BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज कार्यक्रम,*
नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत पीएम के कार्यक्रम से जुड़ेंगे,11 बजे तुलसी पार्क, गीतापल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे भूपेंद्र चौधरी.
[06/03, 11:39 am] +91 94509 57111: 🅰️बरेली. मौलाना तौकीर रज़ा को कोर्ट ने 2010 में हुए दंगे का मास्टरमाइंड माना है. बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 2010 में दंगे हुए थे, जिसमें FIR दर्ज हुई थी. लगातार चल रही सुनवाई के बाद कोर्ट ने तौकीर रजा को मुख्य आरोपी माना है।कोर्ट ने तौकीर रज़ा के खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने एडीजी, आईजी, एसएसपी, कमिश्नर और डीएम के खिलाफ भी टिप्पणी की है. कोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आदेश की कॉपी भेजी है।
[06/03, 11:41 am] +91 94509 57111: *इस वीडियो ने राजनीति में मचाया तहलका..!!*
*जौनपुर में धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।चर्चा है धनजंय की अनुपस्थिति में इनकी पत्नी सपा के टिकट से चुनाव लड़ सकती है।*
[06/03, 11:42 am] +91 94509 57111: कल लालू ने कहा कि मोदी को कोई संतान नहीं हुई, उसका कोई परिवार नहीं इसलिए वो परिवारवाद की बात न करें। इसके उत्तर में मोदी जी ने कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है। अब एक अभियान चलेगा जिसमें सब कहेंगे “मैं भी हूँ मोदी परिवार, अबकी बार 400 पार” आचार्य श्री सुर्य सागरजी महाराज के कडवे बोल
[06/03, 11:45 am] Abohar Punjab: *#BREAKINGNEWS*
*संविधान में जुड़ेगा नया पार्ट, 2029 से एक साथ सारे चुनाव… अगले हफ्ते वन नेशन-वन इलेक्शन पर आ सकती है लॉ कमीशन की रिपोर्ट*
👉 ‘एक देश एक चुनाव’ पर बीते साल से जारी सरगर्मी अगले हफ्ते से और तेज होने वाली है. सामने आया है कि लॉ कमीशन इस मुद्दे पर अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप सकता है.
👉 इससे भी बड़ी बात है कि हो सकता है कि साल 2029 में जब चुनाव हों तो वह ‘एक देश एक चुनाव’ वाले कॉन्सेप्ट पर हो सकते हैं.
[06/03, 11:49 am] +91 94509 57111: *इटावा-*
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सैफई हवाई पट्टी पहुंचे,
राजकीय वायुयान से सफाई हवाई पट्टी पहुंचे हैं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक।
इटावा जिले के जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सैफई हवाई पट्टी पर पहुंचकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को किया रिसीव।
सैफई हवाई पट्टी से सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।
*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान के वाइस चांसलर डॉक्टर प्रभात कुमार की लगाई फटकार*।
*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान के वाइस चांसलर से कहा कि पहले आप विभाग को सूचना देंगे या मुझे।*
[06/03, 11:50 am] +91 94509 57111: बिजनौर-उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष का आज बिजनौर दौरा।राज्य मंत्री मूफ़्ती शमून कासमी आज सुबह 11 बजे पहुंचेंगे बिजनौर PWD गेस्ट हाउस।
राज्यमंत्री बनने के बाद शमून कासमी का अपने गृह जनपद मे पहला दौरा। गेस्ट हाउस मे पत्रकारों से करेंगे प्रेस वार्ता।
[06/03, 11:53 am] Abohar Punjab: *11 लाख रुपये खर्च कर गए थे घूमने, अब रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने को मजबूर हुए पंजाब के दो युवा; जानिए पूरा मामला*
_रूस गए युवकों को एजेंट ने धोखे से बेलारूस भेज दिया। वहां पकड़े जाने पर उन्हें रूसी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। रूसी अधिकारियों ने उन्हें जबरन सेना में भर्ती कर लिया और अब उन्हें यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।_
[06/03, 11:57 am] +91 94509 57111: डिजिटल बैंकिंग के युग में कंप्यूटर की एक क्लिक पर 22,217 इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा निकालने के लिए SBI को 5 महीने चाहिए!
वही SBI जिसके 48 करोड़ बैंक अकाउंट हैं। जिसके देश में करीब 66,000 ATM हैं और लगभग 23,000 ब्रांच हैं।
[06/03, 11:57 am] Abohar Punjab: *प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन, स्कूली बच्चों संग किया सफर*
_पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) 15, 400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वो मंगलवार (5 मार्च) कोलकाता पहुंचे। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है।_
[06/03, 12:01 pm] +91 87075 65377: 🆚उन्नाव- पुलिस और ग्रामीणों की झड़प का वीडियो वायरल, ग्रामीणों के हाथ में दिख रहा है मृतक का शव, ग्रामीणों से जबरन शव छीनती दिख रही पुलिस, वीडियों में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा रही , युवक का सरसों के खेत में मिला था शव, केस दर्ज करवाने के लिए परिजनों जाम लगाया था, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मवई लाल का मामला.
#Unnao @unnaopolice @Uppolice
[06/03, 12:06 pm] +91 94509 57111: तरुण बागी, रामगढ़। रामगढ़ जिले के विभिन्न गावों में मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ युवकों ने आदम सेना के नाम से संगठन बनाया है। आदम सेना में शामिल युवक मुस्लिम युवतियों पर जबरन शरिया कानून थोप रहे।आदम सेना का उद्देश्य शरिया कानून का प्रचार करना व इसे लागू है। संगठन महिलाओं-युवतियों को हिंदुओं से बात करने या बुर्का नहीं पहनने पर फौरी कार्रवाई कर रही है।
*शरिया कानून के नाम पर मुस्लिम युवतियों पर जुल्म*
[06/03, 12:10 pm] +91 94509 57111: *प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन, स्कूली बच्चों संग किया सफर*
_पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) 15, 400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वो मंगलवार (5 मार्च) कोलकाता पहुंचे। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है।_
[06/03, 12:36 pm] +91 87075 65377: 🆚लखनऊ- रिश्वतखोर अयोध्या प्रसाद को पुलिस को सौंपा गया, कल एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, कलेक्ट्रेट में अभिलेखपाल 5 हजार रिश्वत ले रहा था, खतौनी की सत्यापित प्रति देने के लिए रिश्वत ली थी, कैसरबाग थाने को सुपुर्द किया गया अयोध्या प्रसाद.
#Lucknow
[06/03, 12:42 pm] +91 87075 65377: 🆚#Delhi राजौरी गार्डन में दोस्त की फॉर्च्यूनर कार लेकर उस पर पुलिस की गाड़ी वाली बत्ती लगाकर स्टंट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए विडियो अपलोड किया था। कार जब्त, चालक की तलाश जारी है।
#Delhipolice #viralvideo
[06/03, 12:43 pm] +91 94509 57111: MS Herald Of Free Enterprise Ship Capsized: अप्रैल 1912 में जब टाइटैनिक जहाज डूबा था तो पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाइटैनिक जैसा एक और हादसा हुआ था।एक शिप समुद्र के उतरने के बाद सिर्फ 90 सेकेंड के अंदर डूब गया था और 193 लोग मारे गए थे।
करीब 8 मंजिला शिप में क्रू के 80 मेंबर और करीब साढ़े 400 पैसेंजर थे, लेकिन बचाव अभियान दल के पहुंचने तक नौकाओं से जितने लोग बच सके, बच गए। बाकी लोग डूब चुके थे। हादसा यूरोपियन देश बेल्जियम में हुआ था। 6 मार्च 1987 की रात को जहाज बंदरगाह जीब्रुगी (Zeebrugge) से निकला था।
[06/03, 12:44 pm] +91 94509 57111: 🆚#Delhi राजौरी गार्डन में दोस्त की फॉर्च्यूनर कार लेकर उस पर पुलिस की गाड़ी वाली बत्ती लगाकर स्टंट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए विडियो अपलोड किया था। कार जब्त, चालक की तलाश जारी है।
#Delhipolice #viralvideo
[06/03, 12:46 pm] +91 94509 57111: 🆚हमीरपुर
हमीरपुर में शिक्षा का मंदिर बना दलाली का अड्डा
छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटने के नाम पर वसूली
पं.उमाशंकर नारायण हरि महाविद्यालय में अवैध वसूली
महाविद्यालय में 200 रूपये की वसूली का वीडियो वायरल
छात्र-छात्राओं ने समस्या बताते हुए वीडियो किया वायरल
फ्री टैबलेट-फोन वितरण योजना को लगाया जा रहा पलीता
पं.उमाशंकर नारायण हरि महाविद्यालय में वसूले गए रुपए
गोहांड विकासखंड के रिहुंटा महाविद्यालय का मामला
#Hamirpur
[06/03, 12:54 pm] +91 94509 57111: 🆚इटावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई पहुंचे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ में मौजूद
शसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण
500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन.
#Etawah @myogiadityanath
[06/03, 12:54 pm] +91 94509 57111: 🆚उन्नाव- पुलिस और ग्रामीणों की झड़प का वीडियो वायरल, ग्रामीणों के हाथ में दिख रहा है मृतक का शव, ग्रामीणों से जबरन शव छीनती दिख रही पुलिस, वीडियों में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा रही , युवक का सरसों के खेत में मिला था शव, केस दर्ज करवाने के लिए परिजनों जाम लगाया था, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मवई लाल का मामला.
#Unnao @unnaopolice @Uppolice
[06/03, 1:31 pm] +91 87075 65377: दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, मंत्री की शपथ लेने के बाद बोले ओम प्रकाश राजभर, जो भी विभाग मिलेगा जिम्मेदारी से काम करेंगे – राजभर, ‘लोकसभा में कितनी सीट पर लड़ेंगे ये अभी नहीं कह सकते’, सी दल को छोटा, कमजोर नहीं समझना चाहिए – राजभर.
➡लखनऊ- लखनऊ में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ,नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया शुभारम्भ ,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ियां रवाना की ,150 गाड़ियों को मंत्री एके शर्मा ने किया रवाना ,मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह रहे मौजूद, गोमती नगर के हुसड़िया चौराहे पर हुआ कार्यक्रम
➡हमीरपुर- हमीरपुर में शिक्षा का मंदिर बना दलाली का अड्डा,छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटने के नाम पर वसूली ,पं.उमाशंकर नारायण हरि महाविद्यालय में अवैध वसूली ,महाविद्यालय में 200 रूपये की वसूली का वीडियो वायरल, छात्र-छात्राओं ने समस्या बताते हुए वीडियो किया वायरल,फ्री टैबलेट-फोन वितरण योजना को लगाया जा रहा पलीता ,पं.उमाशंकर नारायण हरि महाविद्यालय में वसूले गए रुपए , गोहांड विकासखंड के रिहुंटा महाविद्यालय का मामला.
➡लखनऊ- रिश्वतखोर अयोध्या प्रसाद को पुलिस को सौंपा गया, कल एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, कलेक्ट्रेट में अभिलेखपाल 5 हजार रिश्वत ले रहा था, खतौनी की सत्यापित प्रति देने के लिए रिश्वत ली थी, कैसरबाग थाने को सुपुर्द किया गया अयोध्या प्रसाद.
➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, आगरा वासियों को मेट्रो के लिए बधाई – सीएम योगी, समय से पूर्व मेट्रो का काम पूरा हुआ – सीएम योगी, दिसंबर 2021 में मेट्रो की शुरुआत हुई थी – सीएम योगी, यूपी के सर्वाधिक शहरों में मेट्रो सेवा चालू है – सीएम योगी, आगरा मेट्रो का काम बहुत तेजी से हुआ – सीएम योगी, आगरा के पास अपना एयरपोर्ट है – मुख्यमंत्री योगी, सिविल टर्मिनल पर भी काम तेजी से हो रहा – सीएम, पर्यटक अब मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेंगे – सीएम योगी.
➡फर्रुखाबाद – पीडब्ल्यूडी के दो अधिशासी अभियंताओं पर कार्रवाई, अनुपम दुबे के फर्जी खातों में रुपये भेजने पर कार्रवाई, फर्जी खातों में 4 करोड़ भुगतान करने वालों पर कार्रवाई, शासन के आदेश पर दोनों अधिशासी अभियंता निलंबित, अबतक अनुपम दुबे की 1 अरब 58 करोड़ की संपत्ति जप्त, अनुपम दुबे के फर्जी खातों में करोड़ों का भुगतान किया था, अधिशाषी अभियंताओं के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी, फर्रुखाबाद फतेहगढ़ के लोक निर्माण विभाग का मामला.
➡गाजियाबाद – गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, टायर फटने से तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी पलटी, पलटी गाड़ी से तेज रफ्तार एक कार भी टकराई, कार सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, मैजिक गाड़ी के ड्राइवर की भी दर्दनाक मौत, मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा.
➡अलीगढ़ – युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, आक्रोशित परिजनों ने जाम किया हंगामा,परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया ,सासनी गेट चौराहे पर शव रखकर किया हंगामा ,युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,लोधी विहार कॉलोनी में युवक की हत्या की गई थी ,अधिकारी परिजनों को समझने का कर रहे प्रयास ,अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके की घटना
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, कुख्यात डकैत ददुआ के भाई को झटका, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल को झटका,बाल कुमार पटेल की जमानत अर्जी की खारिज , 65 लाख की धोखाधड़ी के मामले में अर्जी खारिज, कोर्ट ने बाल कुमार को जमानत देने से इंकार किया
➡उन्नाव- पुलिस और ग्रामीणों की झड़प का वीडियो वायरल, ग्रामीणों के हाथ में दिख रहा है मृतक का शव, ग्रामीणों से जबरन शव छीनती दिख रही पुलिस, वीडियों में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा रही , युवक का सरसों के खेत में मिला था शव, केस दर्ज करवाने के लिए परिजनों जाम लगाया था, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मवई लाल का मामला.
➡मुरादाबाद – अस्पताल में मानसिक रोगी ने मचाया उत्पात, मानसिक रोगी को काबू करने के लिए पिटाई की, मानसिक रोगी के परिजनों ने ही जमकर पिटाई की, रोगी को रस्सियों से बांधकर किया गया काबू, अस्पताल में उत्पात मचाने की वीडियो वायरल.
➡आगरा- आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया, CM योगी आदित्यनाथ आगरा कार्यक्रम में मौजूद, कोलकाता से PM मोदी ने मेट्रो का उद्घाटन किया, ताज महल स्टेशन से ईस्ट गेट तक सफर करेंगे CM, पहले फेस में आगरा मेट्रो के 6 स्टेशन की शुरुआत.
➡गाजियाबाद- नमो भारत रैपिड ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन, 30 मिनट में 34 किमी का सफर तय कर पाएंगे, दुहाई डिपो से मोदीनगर तक किया जाएगा शुरू, मुरादनगर नमो भारत स्टेशन पर कार्यक्रम
➡मेरठ – UP पुलिस भर्ती बोर्ड पेपर लीक कांड में गिरफ्तारी, UP STF मेरठ टीम ने गैंग के 6 बदमाश पकड़े, पेपर लीक करने वाला पूरा गैंग मेरठ शहर का है, 18 फरवरी के सेकंड शिफ्ट की आंसर-की बरामद, 8 मोबाइल और एक कार भी बरामद की गई, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला तांशी गांव से गिरफ्तारी, STF एसपी बृजेश कुमार के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारियां.
➡ग्रेटर नोएडा – स्क्रैप माफिया रवि काना के साथी ने कोर्ट में सरेंडर किया, फरार चल रहे राजकुमार महकी पर 25 हजार का ईनाम था, थाना सेक्टर 39 में दर्ज गैंगरेप, गैंगस्टर मामले में फरार था, रवि काना, काजल झा अभी फरार, पुलिस कर रही तलाश.
➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,आगरा वासियों को मेट्रो के लिए बधाई – सीएम योगी ,समय से पूर्व मेट्रो का काम पूरा हुआ – सीएम योगी , दिसंबर 2021 में मेट्रो की शुरुआत हुई थी – सीएम योगी, यूपी के सर्वाधिक शहरों में मेट्रो सेवा चालू है – सीएम योगी, आगरा मेट्रो का काम बहुत तेजी से हुआ – सीएम योगी.
➡हमीरपुर- पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई कुएं में छलांग, पति की जान बचाने के लिए पत्नी कुएं के अंदर उतरी, डूब रहे पति को पत्नी ने ग्रामीणों संग निकाला बाहर, कड़ी मसक्क्त के बाद पत्नी ने बचाई पति की जान, कुएं से निकालकर युवक को CHC में कराया गया भर्ती, कुरारा थाना क्षेत्र के परसी का डेरा का मामला.
➡मिर्जापुर – MP के दो युवकों पर 8 लाख रूपये न देने का आरोप, ट्रेलर व्यवसायी का 8 लाख रुपये हजम करने का आरोप, पीड़ित युवक बार-बार थाने-चौकी जाकर लगा रहा था गुहार, कई बार थाने में पंचायत होने के बाद नहीं मिल रहा था पैसा, कल रात पीड़ित युवक ने युवकों को शादी समारोह से पकड़ा, पीड़ित युवक ने वीडियो जारी कर बताई अपनी आप बीती, देहात कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के पिता को थाने में बैठाया.
➡कासगंज- कासगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर-भरकर जा रहे श्रद्धालु, भीषण हादसे के बाद भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से श्रद्धालु जा रहे, संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्रवाई, ओवरलोडिंग के खिलाफ नहीं दिख रहा आदेश का कोई असर, आरटीओ ऑफिस के सामने से ही गुजर रहे सैकड़ों वाहन.
➡फर्रुखाबाद – फूड प्वाइजनिंग से करीब 1 दर्जन लोगों की हालत बिगड़ी, एक ही परिवार के महिलाएं बच्चों सहित कई लोग बीमार, घर में दूध का मट्ठा पीने से फूड प्वाइजनिंग की आशंका, रिश्तेदार ने 4 गंभीर लोगों को सीएचसी में कराया भर्ती, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के सलेमपुर टिलिया का मामला.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को जाएंगे वाराणसी, 9 मार्च को देर शाम वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, 10 मार्च को आजमगढ़ में जनसभा करेंगे पीएम मोदी
➡दिल्ली- चुनाव आयोग का मतदाता जागरुकता अभियान, मतदान के लिए चुनाव आयोग कर रहा अपील, मतदाताओं को जागरुक कर रहा चुनाव आयोग, चुनाव आयोग की मुहिम का हिस्सा बनिए, अपने आसपास लोगों को वोट के प्रति जागरुक करें.
—————————————————————————–

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।