August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*लखनऊ06जून25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*लखनऊ06जून25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*लखनऊ06जून25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*शुक्रवार – 06- जून -2025*

*!! निर्जला एकादशी!!*

*ना ध्वनि की आवश्यकता, ना घोषणा की पुकार,*
*जब माथे पर तिलक और श्रीमुख से राम नाम हों,*
*तो सनातन धर्म स्वयं हो जाता है साकार।*

👇🏻
*==============================*

*1* दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, कश्मीर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन… J-K को आज कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे PM मोदी

*2* एस जयशंकर बोले: ई-कॉमर्स, ब्लॉकचेन और डिजिटल भुगतान से बदल रहा व्यापार का तरीका, मध्य एशिया से बढ़ेगी नजदीकी

*3* जयशंकर ने यह भी कहा, ‘हमें अपने व्यापार के विकल्पों को विविधतापूर्ण बनाना होगा, ताकि हम सभी के पास ज्यादा विकल्प हों, प्रतिस्पर्धा बढ़े और हम नए अवसरों की तलाश कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हमारे मध्य एशियाई दोस्त यह समझें कि आज भारत चार ट्रिलियन डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था बन चुका है और यह हर साल 6 से 8 फीसदी की दर से आगे बढ़ रही है।

*4* ऑपरेशन सिंदूर, भागवत बोले- सभी दलों ने सहयोग किया, सरकार ने एक्शन लिया और दोषियों को सजा मिली, सेना की क्षमता-वीरता चमक उठी

*5* भागवत बोले- राजनीतिक दलों के बीच बनी रहनी चाहिए आपसी समझ, सुरक्षा के मामले में बनना होगा आत्मनिर्भर

*6* तकनीक को न्याय प्रणाली का चालक बनाया, तो जनता का अदालतों पर कम होगा भरोसा’, सीजेआई गवई की चेतावनी

*7* शशि थरूर ने कहा- देशहित में काम करना पार्टी विरोधी नहीं, बॉर्डर पार हम सिर्फ भारतीय; अमेरिका में बोले- भारत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं

*8* ‘बेंगलुरु भगदड़ के जिम्मेदारों की होगी गिरफ्तारी’, बोले CM सिद्धारमैया, पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना इंचार्ज तक सस्पेंड

*9* जीतकर भी हार गई RCB? एक्शन मोड में सिद्दारमैया सरकार; आयोजनकर्ताओं को करेगी गिरफ्तार, जांच समिति का गठन

*10* अमरनाथ यात्रा- पहली बार पहलगाम-बालटाल रूट पर जैमर लगाए जाएंगे, 58 हजार जवान भी तैनात होंगे; 3 जुलाई से शुरू होगी 38 दिन की यात्रा

*11* दिल्ली हाईकोर्ट बोला- फीस नहीं देने पर धमका नहीं सकते, स्कूल सिर्फ कमाई का जरिया नहीं; DPS ने बाउंसर्स बुलाकर स्टूडेंट्स की एंट्री रोकी थी

*12* 1 करोड़ के इनामी नक्सली सुधाकर मारा गया, बीजापुर में एनकाउंटर के बाद सर्चिंग जारी; तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था

*13* ओडिशा: चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री, कांस्टेबल ने मौत के मुंह से बाहर निकाला; जमकर हो रही तारीफ,कटक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते एक व्यक्ति की जान बचा ली। व्यक्ति फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में फंस गया था।

*14* होम-ऑटो Loan हो जाएंगे इतने सस्‍ते… RBI दे सकता है बड़ा गिफ्ट, फैसला आज,अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट से 50 बेसिस पॉइंट तक घटा सकता है.

*15* ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, क्या दिवाली तक होगी 120000 रुपये, सच हो रही रिच डैड पुअर डैड के लेखक की भविष्यवाणी?

*16* डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चाहते हैं एलन मस्क, बोले- जेडी वेंस को मिले राष्ट्रपति पद, कहा- मेरे बिना चुनाव हार जाते; ट्रम्प की धमकी- सब्सिडी खत्म कर दूंगा

*17* यहीं नहीं, मस्क ने कहा कि अब नई पार्टी बनाने का वक्त आ गया है जोकि 80 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में भारी बारिश, असम में 7 लाख लोग प्रभावित; सिक्किम लैंड स्लाइड में 64 अब भी फंसे
*=============================*

Taza Khabar