लखनऊ06जनवरी25*उत्तर प्रदेश में पछुवा हवाओं और घने कोहरे के साथ ठंड ने कहर बरपाया है.*
प्रदेश में अब तक 12 लोगों की ठंड लगने से मौत हो चुकी है।
*इटावा जनपद प्रदेश का सबसे ठंडा रहा।*
कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई, जिससे सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है।
लोग दिन में भी लाइट जलाकर सड़कों पर चल रहे हैं।
ठंड का असर इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी पड़ा है।
*पश्चिमी UP में आज बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है।*
मौसम विभाग ने भीषण ठंड की आशंका जताई है।
हमीरपुर में छह, भदोही, बरेली और महोबा में एक-एक, और प्रयागराज में तीन लोगों की मौत ठंड लगने से हुई है।
More Stories
अयोध्या07जनवरी25*लायंस क्लब रूदौली ने शुरू किया रैन बसेरा
अयोध्या07जनवरी25*4,30,000/- रुपए की लूट का 18 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया सफल अनावरण
अयोध्या07जनवरी25*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस(इंडिया ) ने सौंपा ज्ञापन