लखनऊ06जनवरी25*उत्तर प्रदेश में पछुवा हवाओं और घने कोहरे के साथ ठंड ने कहर बरपाया है.*
प्रदेश में अब तक 12 लोगों की ठंड लगने से मौत हो चुकी है।
*इटावा जनपद प्रदेश का सबसे ठंडा रहा।*
कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई, जिससे सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है।
लोग दिन में भी लाइट जलाकर सड़कों पर चल रहे हैं।
ठंड का असर इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी पड़ा है।
*पश्चिमी UP में आज बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है।*
मौसम विभाग ने भीषण ठंड की आशंका जताई है।
हमीरपुर में छह, भदोही, बरेली और महोबा में एक-एक, और प्रयागराज में तीन लोगों की मौत ठंड लगने से हुई है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें