April 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ06अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ06अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ06अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – उत्तरप्रदेश के देवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, विंध्यवासिनी मंदिर में 35 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, मां पाटेश्वरी मंदिर में 12 लाख भक्तों ने झुकाया शीश, 9 दिन में 24 लाख से अधिक दर्शनार्थी पहुंचे रामनगरी, रामनवमी पर डेढ़ लाख से अधिक भक्त पहुंचे काशी, रामनवमी पर गोरखपुर के मंदिरों में डेढ़ लाख श्रद्धालु, मां शाकुम्भरी देवी मंदिर डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने की पूजा, नैमिष में पहुंचे श्रद्धालु, 1 लाख भक्तों ने झुकाया शीश, आवागमन को सिटी बस, ई-कार्ट, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

➡लखनऊ- आम के बाग में पेड़ से लटका मिला शव, संदिग्ध हालत में 38 वर्षीय शैलेंद्र का शव मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आत्महत्या के कारण का पता लगा रही पुलिस, रहीमाबाद थाना क्षेत्र के खड़ोवा गांव का मामला

➡लखनऊ – मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस जारी, वक्फ बिल के विरोध पर 10 लाख का मुचलका-सुमैया , नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाएंगी सुमैया राणा, सुमैया राणा को पुलिस ने व्हाट्सएप्प पर भेजा नोटिस

➡लखनऊ – सोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, आग से घर का सामान जलकर राख, ग्रामीण और दमकल ने आग पाया काबू, महिगांवा थाना क्षेत्र में घर लगी थी आग

➡लखनऊ – बेगम हज़रत महल की यौम ए शहादत पर कार्यक्रम, बेगम हज़रत महल पार्क हजरतगंज में कार्यक्रम, कल 7 अप्रैल को होगा भव्य कार्यक्रम, बेगम हज़रत महल की जीवनी पर डाला जाएगा प्रकाश, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थीं बेगम हज़रत महल

➡लखनऊ – अलीगंज के कपूरथला से निकाली गई भगवा यात्रा, राष्ट्रहित और लोगों को एक जुट करने के लिए यात्रा, राम नवमी के अवसर पर निकाली गई यात्रा , कपूरथला से खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त होगी यात्रा , यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल , भाजपा नेता नीरज सिंह, विधायक नीरज बोरा मौजूद

➡लखनऊ – बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, मोदी सरकार अल्पसंख्यकों की हितैषी है-दिनेश शर्मा , विपक्षी दल समाज को बांटने का काम करते हैं-दिनेश , वक्फ बिल पसमांदा मुसलमानों के हक में है-दिनेश

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने की बड़ी तैयारी, मिर्जापुर में परियोजना के लिए 295 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण तेज , डीएम मिर्जापुर को भेजा गया पत्र, आवश्यक कार्रवाई के निर्देश , रेलवे, सड़क, पानी और बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तैयारी , मिर्जापुर समेत आसपास की तस्वीर बदलेगी नई परियोजना, सभी विभागों से NOC मिलने के बाद परियोजना को हरी झंडी.

➡बदायूं – ऑटो चालक सवारियां भरने को लेकर आपस में भिड़े, सहसवान में बीच राजमार्ग पर आपस में भिड़े , बदायूं मेरठ अकबराबाद मार्ग के दोनों ओर अवैध स्टैंड, ऑटो चालकों द्वारा बना लिया गया अवैध ऑटो स्टैंड , बीच राजमार्ग पर आपस में भिड़े ऑटो चालक,लगा जाम, कुछ ठेकेदारों द्वारा वसूली होती है- ऑटो चालक, 50 रुपये प्रति ऑटो हिसाब से वसूली होती है-ऑटो चालक, ठेकेदार नगर पालिका के नाम पर करते हैं वसूली-चालक, लेकिन ऑटो चालकों को नहीं दी जाती कोई रसीद-चालक, सहसवान नगर के अकबराबाद राजमार्ग का मामला

➡पीलीभीत- अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के खेत में लगी आग, आग की लपटों में 120 बीघा गेहूं की फसल जली , तेज हवा के चलते आग की लपटों ने लिया विकराल रूप, किसानों की 120 बीघा फसल जलकर राख, किसान दमकल विभाग का नंबर लगाते रहे नहीं उठा फोन, ग्रामीणों ने पंपिंग सेट लगाकर ट्रैक्टर से जोतकर आग बुझाई, फायर ब्रिगेड की गाड़ी का नहीं लगा पता घंटों में बुझी आग, दियुरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखेड़ा पसगवां का मामला.

➡बाराबंकी – प्रतिबंधित मार्गों पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा, ई-रिक्शा संचालन की धरपकड़ के लिए अभियान, एक दर्जन से अधिक ई-रिक्शा सीज किए गए, करीब दो दर्जन ई-रिक्शा के चालान काटे गए, सफदरगंज से जैदपुर रोड पर अभियान चलाया, हाईवे पर ई-रिक्शा न चलाने के दिए निर्देश

➡अमेठी – आधा दर्जन से अधिक चोरियों का किया खुलासा, 1 अन्तर्जनपदीय गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 6 चोर गिरफ्तार, लाखों रूपए का समान भी बरामद, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी आधा दर्जन चोरियां, 15 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर आधा दर्जन चोरियां, स्वाट टीम,शुक्ल बाजार पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा

➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं-सीएम, ये एक इथेनॉल प्लांट है- सीएम योगी, इससे किसान समृद्ध होगा-सीएम योगी , किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा-CM, डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास-CM, इससे देश में विदेशी मुद्रा की बचत- सीएम, 177 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा-CM, यूपी में इथेनॉल का उत्पादन बढ़ा- सीएम योगी, स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है-CM, 8 सालों में 15 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश-CM, गीडा में 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार-CM, पहले कोई सुविधा नहीं दी गई थी- सीएम योगी, पहले की सरकारों ने उद्योग नहीं लगाए-सीएम, व्यवसाय की पहली शर्त होती है विश्वास- सीएम, हमें ग्रीन एनर्जी की तरफ आगे बढ़ना है-सीएम, हमें धरती माता की सेहत का ध्यान रखना है-CM

➡गोरखपुर – सीएम योगी गीडा क्षेत्र के सेक्टर-26 में पहुंचे, केयान डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड प्लांट का करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी प्लांट का निरीक्षण कर ले रहे जानकारी, इस परियोजना में केयान ने 1200 करोड़ का निवेश किया

➡रायबरेली – संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लगी आग, खेत मे आग लगने से इलाके में मचा हड़कम, लगभग 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को दी सूचना, सलोन कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कसीहा की घटना

➡रायबरेली – नवयुवकों पर जन्मदिन अलग तरह से मनाने का खुमार, गाड़ी की बोनट पर बैठकर युवकों ने मनाया जन्मदिन, सड़क पर यातायात नियमों की उड़ाई गई धज्जियां, सलोन कोतवाली क्षेत्र का वायरल वीडिओ

➡संभल – बोलेरो ने कार में मारी जोरदार टक्कर, मासूम,महिलाओं सहित 13 गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, महिला सहित 5 को किया हायर सेंटर अलीगढ रेफर, मुरादाबाद आगरा हाईवे पर धनारी क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर – रालोद में शामिल हुए सपा कार्यकर्ता, सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने छोड़ी सपा, प्रधान,BDC, मेंबर सहित अन्य लोगों ने छोड़ी सपा, ब्लॉक प्रमुख ने RLD की सदस्यता कराई ग्रहण, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद छोड़ी सपा, PWD गेस्ट हाउस में RLD की सदस्यता की ग्रहण, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा का मामला

➡बदायूं – लेखपाल ज्ञानेंद्र और कानूनगो रियाजुद्दीन पर आरोप, भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कराने का आऱोप, सहसवान में पीड़ित ने दोनों पर लगाए गंभीर आरोप , न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित , सहसवान तहसील क्षेत्र के माचोना कि माढिया का मामला

➡अमरोहा – राम नवमी पर निकाली गई शोभायात्रा, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाली शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए लोग, शोभायात्रा में कलाकारों ने दिखाए करतब, शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का स्वागत

➡अमेठी – आधा दर्जन से अधिक चोरियों का किया खुलासा, 1 अन्तर्जनपदीय गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 6 चोर गिरफ्तार, लाखों रूपए का सामान भी बरामद, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी आधा दर्जन चोरियां, 15 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर आधा दर्जन चोरियां, स्वाट टीम,शुक्ल बाजार पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा.

➡बस्ती- महिला का 3 लोगों पर बेटी को ले जाने का आरोप, SP ने खबर का संज्ञान लिया, दर्ज किया गया मुकदमा , पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल, महिला ने दिनेश सहित उसके 2 साथियों पर लगाया था आरोप, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हवेली खास का मामला

➡बुलंदशहर – दिनदहाड़े सर्राफ व्यापारी से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने लूट की, 4 लाख की अंगूठी से भरा बॉक्स लेकर फरार, 21 सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स लेकर फरार, थाना पहासू के मैन बाजार की घटना

➡हमीरपुर – 2 मौरंग पट्टा धारकों पर DM घनश्याम मीणा का चाबुक, ग्राम टोला खगारन मौरंग खंड संख्या 5 पर की कार्रवाई, खंड संख्या 6 पर अवैध करने पर डीएम का बड़ा एक्शन, दोनों पट्टाधारक स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खनन करते मिले, खंड संख्या 5 के पट्टाधारक सागर पाचेरा पर 39.33 लाख का नोटिस, खंड संख्या 6 के पट्टाधारक राम कुमार पर 27.86 लाख का नोटिस, डीएम की कार्रवाई से मौरंग माफियाओं में मचा हड़कंप, अवैध खनन पर खनन विभाग समेत टास्कफोर्स द्वारा कार्रवाई, राठ तहसील के ग्राम टोला खगारन गांव का मामला

➡बिजनौर – दूल्हे को रस्म में कम रुपए देना पड़ा भारी, दूल्हे की साली ने 50 हजार की मांग की थी, दूल्हे ने रस्म निभाते 5 हजार साली को दिए, दूल्हा,दुल्हन के परिवार में मामूली बात पर विवाद, लड़की वालों ने बंधक बनाकर की मारपीट- दूल्हा, पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात बताई, थाना नजीबाबाद के गढ़मलपुर गांव का मामला

➡दिल्ली – नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का बिहार दौरा कल, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं- राहुल गांधी, बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा- राहुल गांधी, पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे-राहुल, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं-राहुल

➡दिल्ली – नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का बिहार दौरा कल, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं- राहुल गांधी, बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा- राहुल गांधी, पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे-राहुल, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं-राहुल

———————————————————————————–

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.