लखनऊ05जून24*वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
*सृजन सामाजिक विकास न्यास,सी आरपीएफ 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण धारणी संस्थान ने मिलकर मनाया भब्य पर्यावरण दिवस*
पर्यावरण विद,गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष के अगुवाई में पर्यावरण धारणी संस्थान के कैम्पस में बन बिभाग, 95 बटालियन सीआरपीएफ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मिलकर पर्यावरण दिवस सबसे पहले हमसब ने यह ठाना है, काशी को हरित बनाना है,हमसबने यह ठाना है काशी को स्वच्छ बनाना है के नारे के साथ पर्यावरण के प्रति जन जागरुकता रैली निकाली, पुनः पौध रोपण किया गया तथा ड्रोन से उसकी सिंचाई की गयी तत् पश्चात पर्यावरण संरक्षण की गोष्ठी हुई पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, स्वच्छता की शपथ दिलाकर संचालन भी किया सभी को पौध लगाकर संरक्षित करने की विधि भी बताई, जिसके मुख्य अतिथि बन बिभाग के सी.एफ. आई.एफ.एस. रवि कुमार सिंह,डी एफ ओ
आई एफ एस स्वाती सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन सुजय कुमार यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शुक्ला जी अध्यक्षता पर्यावरण धारणी संस्थान के निदेशक प्रो ए एस रघुवंशी जी ने किया,सृजन सामाजिक विकास न्यास के वरिष्ठ सदस्य श्री मदन राम चौरसिया सहित निरीक्षक रामकुमार,प्रवीण सिंह पी आर ओ की पूरी टीम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम एवं पर्यावरण धारणी संस्थान की पूरी टीम ने अपनी अपनी सहभागिता की।
🙏🏻आभार🙏🏻
More Stories
प्रयागराज 06जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई