लखनऊ05जनवरी2023*स्ववित्तपोषित विद्यालय के शिक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा का परीक्षक बनाया जाय – संजय द्विवेदी*
👉 स्ववित्तपोषित विद्यालय के प्रधानाचार्यों को केंद्र व्यवस्थापक जाय
👉 बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व की भांति स्वकेंद्र पर ही कराने की मांग
👉 बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान किया जाय
◼️◼️◼️
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयोजक(आईटी सेल) संजय द्विवेदी ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि
स्ववित्तपोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को बोर्ड परीक्षा का केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाय। स्ववित्तपोषित विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रयोगात्मक परीक्षा का परीक्षक बनाया जाय।प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व की भांति स्वकेंद्र पर ही कराया जाय।
श्री द्विवेदी ने बताया कि 2011 से लगातार स्वावित्तपोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को बोर्ड परीक्षा का केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाता है, किन्तु गत वर्ष उन्हे बोर्ड परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक पद से हटा दिया गया। गत बर्ष अधिकांश स्ववित्तपोषित विद्यालय के शिक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षक के दायित्व से बंचित रखा गया, उन्हे इस वर्ष अनिवार्य रूप से प्रयोगात्मक परीक्षा का परीक्षक बनाया जाय।
श्री द्विवेदी ने बताया कि बर्षों से माध्यमिक विद्यालयों की प्रयोगात्मक परीक्षा स्वकेंद्र पर ही होती रही है, किन्तु गत वर्ष प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र दूसरे विद्यालय को बनाकर अफरा तफरी का माहौल बना दिया गया था। ऐसे-ऐसे विद्यालयों को प्रयोगात्मक परीक्षा का केंद्र बनाया गया, जहां संबंधित विषय की मान्यता ही नही थी। आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा स्वकेंद्र पर ही कराया जाय। बोर्ड परीक्षा 2018, 2019, 2020 व 2022 के उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया परिश्रमिक का भुगतान नही जा रहा है, जिसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
🙏🙏🙏
*संजय द्विवेदी*
*प्रांतीय संयोजक(आईटी)*
*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ*

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*