September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ04नवम्बर23*भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी

लखनऊ04नवम्बर23*भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी

लखनऊ04नवम्बर23*भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर * *दिनाकं 04-11-2023शनिवार, 05-11-2023 रविवार, 25-11-2023 शनिवार व 26-11-2023 रविवार*
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।

*नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।*

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
*साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे*
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।
*नोट:* वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है !

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.