लखनऊ04जून25*माह मई 2025 में आबकारी विभाग ने 5451.22 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया
निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 111.25 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला
प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी के कुल 19,800 अभियोग दर्ज करते हुए 5.47 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी
-श्री नितिन अग्रवाल
लखनऊ, 4 जून 2025। प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह मई 2025 में आबकारी विभाग ने 4900 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 5451.22 करोड़ रुपये (111.25 प्रतिशत) के राजस्व की प्राप्ति हुई है। जबकि गत वर्ष इसी माह के लिए निर्धारित लक्ष्य 4900 करोड़ रुपये के सापेक्ष 4593.44 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया था। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह मई, 2025 तक 9770.68 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है।
आबकारी मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह मई, 2025 तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी के कुल 19,800 अभियोग दर्ज करते हुए 5.47 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 3,681 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 716 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 27 वाहनों को जब्त किया गया। बरामद शराब की कीमत का अनुमानित बाजार मूल्य रू. 18.53 करोड़ रहा है।
आबकारी मंत्री ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह मई, 2024 तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी के कुल 18,026 अभियोग दर्ज करते हुए 5.03 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी थी। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 4,330 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 1,466 व्यक्तियों को जेल भेजा गया था तथा अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 37 वाहनों को जब्त किया गया था। बरामद शराब की कीमत का अनुमानित बाजार मूल्य रू. 13.48 करोड़ रहा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*