लखनऊ03सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ
इंटरलॉकिंग के चलते 10 ट्रेन हुई कैंसिल
लखनऊ बनारस इंटरसिटी भी हुई कैंसिल
12 से 14 सितंबर तक कई ट्रेनें होगी कैंसिल
वाराणसी रूड की कई ट्रेन 22 सितंबर तक निरस्त
अलग-अलग कई तारीखों में ट्रेनों के रूड बदले रहेंगे
टोल फ्री 139 पर यात्री ले सकते हैं ट्रेनों की जानकारी
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ
बलरामपुर अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग खुलेगा
शासन से गैस्ट्रो सर्जन तैनाती के हुए आदेश
पेट रोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगा अच्छा इलाज
बलरामपुर में गैस्ट्रो स्पेशलिस्ट नहीं था अब तक तैनात
गैस्ट्रो सर्जन तरुण कालरा की तैनाती के आदेश
बलरामपुर में हो सकेंगे पेट रोग से जुड़े ऑपरेशन
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ: आयुष्मान भारत योजना के 9 करोड़ लाभार्थियों को प्रति परिवार ₹5 लाख का चिकित्सा बीमा, देश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड वितरित
एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज मिशन के अंतर्गत
उत्तर प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज संचालित
उत्तर प्रदेश में 22 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन
गोरखपुर व रायबरेली में एम्स का संचालन
सत्र 2024 से 7 नये मेडिकल कालेजों बिजनौर,
बुलंदशहर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, पीलीभीत एवं सुल्तानपुर का संचालन आरंभ
अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण
वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना
सरकारी क्षेत्र में 4550 एमबीबीएस सीट तथा निजी क्षेत्र में 5600 एमबीबीएस सीट पीपीपी मोड की एमबीबीएस की 350 सीटें उपलब्ध
एमडी/एमएस/डिप्लोमा सीटों की संख्या 900 से बढ़कर 1543, निजी क्षेत्र में कुल 1775 पीजी सीटें
नर्सिंग में 7000 तथा पैरामेडिकल में 2000 सीटों की वृद्धि
गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के उपचार हेतु ₹3200 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 12.48 करोड़ लोगों का उपचार
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह की 15 तारीख को एकीकृत निःक्षय दिवस का आयोजन।
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: बहराइच: आदमखोर भेड़िए ने फिर किया मासूम बच्ची पर हमला
दादी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी 5 वर्षीय मासूम
भेड़िए ने बच्ची को गले से दबोचा, आवाज सुन उठी दादी
शोर सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बच्ची की बचाई जान
ग्रामीणों के हाका लगाने पर भागा आदमखोर भेडियां
महसी के गिरधपुर की निवासी मासूम अफसाना हुई भर्ती
सीएचसी महसी में चल रहा मासूम बच्ची का इलाज।
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ: पशुपालन घोटाले में आरोपी की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश
पशुपालन विभाग का टेण्डर दिलाने का झांसा देकर की धोखाधड़ी
आरोपी की आठ लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी
चर्चित घोटाले में पूर्व आईपीएस अरविंद सेन भी आरोपी थे
हरतगंज कोतवाली में गिरोह के 20 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट का केस.
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ
यूपी में 2 पीसीएस अधिकारी सस्पेंड किए गए
PCS स्वाति शुक्ला SDM न्यायिक फर्रूखाबाद सस्पेंड
PCS प्रतीत त्रिपाठी SDM एटा सस्पेंड किए गए
आधा दर्जन PCS अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटकी
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ: हरदोई में नियम विरुद्ध पट्टा देने पर दो पीसीएस सस्पेंड
एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वाति शुक्ला पर आरोप
एसडीएम एटा प्रतीत त्रिपाठी पर गलत पट्टा देने का आरोप
71 अपात्रों को मनमाने तरीके से कृषि भूमि का पट्टा दिया था
प्रमुख सचिव नियुक्ति ने रिपोर्ट तलब कर कार्रवाई की
हरदोई डीएम से रिपोर्ट तलब कर निलंबित किया।
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ: यूपी पुलिस के मुख्यालय ने पत्र लिखकर संपत्ति की जानकारी मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए मांगा समय।
डीजीपी मुख्यालय ने नियुक्ति विभाग को पत्र लिख पुलिसकर्मियों के लिए थोड़ा और समय मांगा।
31 अगस्त तक संपत्ति की जानकारी पोर्टल पर देनी थी।
त्योहारों और पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण तमाम पुलिस कर्मी समय से अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दे पाए
मुख्यालय के पत्र के बाद गृह विभाग के लिए यह तिथि बढ़ा सकता है।
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: *लखनऊ – फिल्म में काम दिलाने के बहाने गैंगरेप की घटना।*
कानपुर निवासी युवती को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप किया।
चलती कार में युवती से गैंगरेप, विरोध करने पर पीटा।
चिनहट के क्रिस्टल होटल भी ले गए थे तीन युवक।
युवती को विरोध करने पर पीटा, शरीर पर चोट के निशान।
विपिन सिंह और विनाम सिंह नाम के 2 आरोपी अरेस्ट।
तीसरे आरोपी की तलाश, चिनहट पुलिस ने केस लिखा।
पुलिस ने क्रिस्टल होटल का CCTV कब्जे में लिया।
विपिन ने एक युवक को फिल्म डायरेक्टर बताकर मिलाया था।
रॉयल कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में मुलाकात कराई, रोड पर गैंगरेप।।
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: लखनऊ
छह साल उम्र कम दिखाकर हाईस्कूल परीक्षा दोबारा दी
सिपाही भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच में गड़बड़ी पकड़ी
31 अगस्त को परीक्षा में फर्जीवाड़ा, दर्ज करायी गई एफआईआर
जांच में संदिग्ध अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है
परीक्षा देने वाले कानपुर देहात का पुलकित यादव गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया
[03/09, 12:28 pm] +91 93368 63232: कन्नौज…
नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने न्यायालय में किया समर्पण
दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के बयान बदलवाने का लगा था आरोप
घटना के दूसरे दिन से फरार चल रहा था नीलू यादव
पुलिस ने 25 हजार का किया था इनाम घोषित.
More Stories
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*