लखनऊ03जून25*DM ने शहर में सार्वजनिक स्थलों से आश्रयहीन, असहाय व्यक्तियो के पुनर्वासन के दृष्टिगत की महत्वपूर्ण बैठक.
*दिनांक 04 जून 2025 से जिला प्रशासन द्वारा अपना घर आश्रम संस्था के सहयोग से चलाया जायेगा रेस्क्यू अभियान।*
03 जून 2025 लखनऊ।
आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने व शहर में सार्वजनिक स्थलों से आश्रयहीन, असहाय व्यक्तियो के पुनर्वासन के दृष्टिगत एक महत्पूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 04 जून 2025 से जिला प्रशासन द्वारा अपना घर आश्रम संस्था के सहयोग से रेस्क्यू अभियान का संचालन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत रेस्क्यू किये गए निराश्रित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार चिन्हित चिकित्सालयों में प्रवेशित कराकर इलाज करवाना तथा रैन बसेरों/अपना घर शेल्टर होम में आश्रय सुमश्चित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के सुरक्षित व सफल संचालन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, प्रबंधक अपना घर, सचिव उम्मीद संस्था तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ बैठक कर अभियान के पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल से 2-2 रेस्क्यू वाहन अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाएंगे। अभियान हेतु रूट प्लान तैयार किया जा चुका है। कुल 4 रूट चिन्हित किए गए है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रेस्क्यू वाहनों के साथ रूट के स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट और एसीपी भी अभियान में शामिल रहते हुए आश्रयहीन, असहाय व्यक्तियो को रेस्क्यू कराने की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी द्वार बताया गया कि इस अभियान के नोडल अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय श्री ब्रजेश वर्मा होंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एसीपी, अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम, द्वितीय, पंचम, सप्तम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रभारी एन्टी ह्यूमन टैफिकिंग यूनिट, अपना घर संस्था के पदाधिकारी, सेन्टर मैनेजर, वन स्टाप सेन्टर, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*
कानपुर नगर10अगस्त25*उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने किया वृहद गौशाला का निरीक्षण