लखनऊ03जून25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – हाईकोर्ट में 12 अपर महाधिवक्ताओं की तैनाती, दुर्ग विजय सिंह अपर महाधिवक्ता बनाए गए, अमित सक्सेना, अनूप त्रिवेदी अपर महाधिवक्ता बने, महेंद्र नारायण सिंह,राहुल अग्रवाल अपर महाधिवक्ता, संजीव सिंह, कार्तिकेय सरन अपर महाधिवक्ता बने, HC की लखनऊ बेंच के लिए 5 अपर महाधिवक्ता, अनुज कुदेसिया, सुदीप कुमार अपर महाधिवक्ता , प्रितीश कुमार,ज्योत्सना पाल अपर महाधिवक्ता बनीं, सूर्य मणि सिंह रैकवार भी अपर महाधिवक्ता बने
➡लखनऊ- मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कार्यशाला, भागीदारी भवन में BJP की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला , कुछ देर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा – भूपेंद्र चौधरी, हमने जो कहा था वो करके दिखाया – भूपेंद्र , मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो रहे हैं- भूपेंद्र, प्रदेश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे- भूपेंद्र चौधरी, NDA प्रत्याशी मऊ में ताकत के साथ लड़ेगा- भूपेंद्र
लखनऊ – हाईकोर्ट में 12 अपर महाधिवक्ताओं की तैनाती, दुर्ग विजय सिंह अपर महाधिवक्ता बनाए गए, अमित सक्सेना, अनूप त्रिवेदी अपर महाधिवक्ता बने
➡उन्नाव – संदिग्ध हालत में बंदी की मौत, ज़िला कारागार मे बंदी की हुई मौत, 2 साल 9 महीने से जेल में बंद था , गोकशी के आरोप में जेल गया था, परिजन कारागार प्रशासन पर आरोप, उन्नाव के ज़िला कारागार का मामला
➡गोंडा – आमने-सामने 2 बाइकों की जोरदार टक्कर, 2 बाइकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, हादसे में 2 पुरुष और एक महिला की मौत, एक महिला की हालत सीरियस, महिला रेफर, कहोबा चौकी क्षेत्र के महेवा गोपाल की घटना
➡बस्ती – IGRS निस्तारण की पुलिस की रैंकिंग जारी, SSP/SP की रैंकिंग प्रदेश स्तर की रैंकिंग जारी, बस्ती रेंज के कप्तानो की मई की रैंकिंग जारी, बस्ती की 99.2% प्राप्तांक के साथ 8वीं रैंक, संतकबीरनगर की 94.4℅ प्राप्तांक से 23वीं रैंक, सिद्धार्थनगर की 84℅ प्राप्तांक के साथ 53वीं रैंक
➡आगरा – यमुना में डूबकर 4 लड़कियों की मौत, यमुना में नहाने गई थीं 6 लड़कियां, एक बालिग, 5 नाबालिग किशोरियां डूबीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया, अधिकारी राहत कार्य में तेजी लाएं-CM, मौके पर पुलिस फोर्स, ग्रामीण मौजूद, असप्ताल में 4 लड़कियों की दर्दनाक मौत
आगरा – यमुना नदी में किशोरियों के डूबने का मामला, हादसे से पहले का वीडियो आया सामने , नहाते समय रील बना रही थी किशोरियां , रील बनाने के बाद हुआ था दर्दनाक हादसा, बचाने गई अन्य किशोरियां भी थी डूबी, 4 की मौके पर मीत, दो को बचाया गया, सिकंदरा नगला नाथु मौजा स्वामी का मामला
➡मुरादाबाद अपडेट – खेत में युवती का शव मिलने का मामला, आरोपी प्रेमी रफी को पुलिस ने जेल भेजा, हत्या में प्रयुक्त पेचकस भी किया बरामद, प्रेमिका से विवाद होने के बाद की थी हत्या, पेचकस से दर्जनों वार करके कर की थी हत्या, मैनाठेर थाना क्षेत्र के मैनाठेर गांव की वारदात
➡संभल – मुरादाबाद रेंज DIG मुनिराज ने की पीसी, संभल पुलिस विभाग ऑल इज वेल- मुनिराज, संभल पुलिस की कार्यप्रणाली एक दम ठीक-DIG, नख़ासा,धनारी का निरीक्षण किया सब ठीक-DIG
➡मिर्जापुर – जाली आदेश बनाकर किया गया बैनामा, SDM मड़िहान के आदेश में हुई छेड़छाड़, 80 (2)की जगह 80(1) का आदेश दिखाया, दूसरे के मकान की लगाई गई फोटो, अधिवक्ता ने मामले का किया विरोध, एसडीएम को सौंपा शिकायती प्रार्थना पत्र, तहसील क्षेत्र के देवरी कला का मामला
➡शामली – थाना भवन में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात, पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए, नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गए थे आरोपी, सलमान, तालिब को गिरफ्तार , चार मोबाइल और 48 हजार की नगदी बरामद, थाना भवन पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया
➡सहारनपुर – रेलवे ट्रैक की पटरी पर बनाया वीडियो, पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, पुलिस ने युवक के खिलाफ जांच की शुरू, रेलवे ट्रेक पर वीडियो बनाकर वायरल की , थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मामला
➡शाहजहांपुर – शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, गौ तस्करी में शामिल थे बदमाश, बदमाशों की गोली से बचा सिपाही, दो तमंचे और कारतूस बरामद, थाना निगोही के इनायतपुर मोड़ के पास मुठभेड़
➡बागपत – परवेज मुशर्रफ की बागपत में जमीन नीलाम, पाक के पूर्व राष्ट्रपति के परिवार की थी जमीन, मुशर्रफ, परिवार का जमीन से मिटा नाम, 1.38 करोड़ रूमें नीलाम हुई 13 बीघा जमीन, बागपत के 2 व्यक्ति के नाम जमीन दर्ज हुई, गाजियाबाद के 1 व्यक्ति के नाम जमीन दर्ज, बड़ौत तहसील क्षेत्र के कोताना निवासी था परिवार
➡हमीरपुर – युवती का राइफल के साथ फ़ोटो वायल, राइफल के साथ युवती ने फोटो पोस्ट की, पुलिस पूछताछ के लिए युवती को कोतवाली लाई, मध्य प्रदेश में युवती ने क्लिक की थी फोटो, कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है युवती
➡मऊ – सड़क के ऊपर दुकानदारों का अतिक्रमण, नवीन सब्जी मंडी में दुकानदारों का अतिक्रमण, सड़क पर ट्रक खड़ा करके कर रहे दुकानदारी, कई दुकानों पर पहुंच भी नहीं पा रहे खरीदार, नवीन सब्जी मंडी के फल मंडी का मामला
➡अलीगढ़ – जेठानी-देवरानी में अंडरगार्मेंट को लेकर मारपीट, देवरानी ने जेठानी की अंडरगार्मेंट पहनी, किया विरोध, जेठानी ने किया विरोध तो हो गया झगड़ा, मारपीट, देवरानी, देवर पर बेरहमी से मारपीट का आरोप, देवरानी और जेठानी का मामला पुलिस तक पहुंचा, महिला को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, गोण्डा थाना इलाके के घड़ी तारापुर की घटना
➡बहराइच- DM ऑफिस पहुंचे सुहेलदेव स्मारक स्मृति पदाधिकारी, 8 जून को सुहेलदेव स्मारक पर मनाया जाएगा विजय उत्सव कार्यक्रम
➡देहरादून – ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम धामी दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, उपस्थित छात्रों ने उत्साह के साथ किया स्वागत
————————————————————————————
[03/06, 5:26 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* ऑपरेशन सिंदूर पर सीडीएस बोले- पाकिस्तान ने 48 घंटे तक लड़ने का दम भरा, हमने आठ घंटे में घुटनों पर ला दिया
*2* पाकिस्तान का मकसद भारत को एक हजार घाव देकर खून बहाना है, हमने सैन्य अभियान की नई रेखा खींची है, बोले CDS जनरल चौहान
*3* ऑपरेशन सिंदूर- विदेश गए डेलिगेशन से मिलेंगे PM मोदी, 10 जून को मुलाकात संभव; पहला डेलिगेशन लौटा, बाकी छह 8 जून तक लौटेंगे
*4* केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक कल: ऑपरेशन सिंदूर और एक साल की उपलब्धियों पर होगा मंथन, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता
*5* 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया ब्लॉक पार्टियों की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) समेत कई दलों के नेता शामिल हुए।
*6* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 4,000 के पार हो गई है। केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बने हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 4,026 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में पांच नई मौतें हुई हैं
*7* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एलआईसी द्वारा अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में किए गए निवेश को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।
*8* राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, पैसा आपका, पॉलिसी आपकी, प्रीमियम आपका…….सुरक्षा, सुविधा, फायदा अडाणी को!” राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक न्यूज वेबसाइट की खबर को साझा करते हुए एलआईसी द्वारा अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में किए गए निवेश को लेकर चिंता व्यक्त की है।
*9* ‘गुटबाजी खत्म करो, कोई बदलाव चाहिए तो बताओ, मैं करूं….’, मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं को राहुल की दो टूक
*10* असम, सिक्किम और मणिपुर में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल; पीएम मोदी ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
*11* माफी नहीं मांगने पर फंसे कमल हासन; हाईकोर्ट ने दिया झटका, कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी ‘ठग लाइफ’
*12* कमल हासन से हाईकोर्ट बोला- क्या आप इतिहासकार हैं, नागरिकों के लिए जल, जमीन और भाषा अहम; एक्टर बोले थे- कन्नड़ भाषा तमिल से निकली
*13* राजस्थान: पूर्व मंत्री के पीए का पाकिस्तान कनेक्शन, ISI के लिए करता था जासूसी, जैसलमेर से हुआ गिरफ्तार
*14* IPL फाइनल से पहले अहमदाबाद में बारिश, एक लाख दर्शक आएंगे; पूर्व ब्रिटिश पीएम सुनक मैच देखेंगे; क्रिस गेल समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे
*15* फाइनल में आज PBKS vs RCB, 3 साल बाद नया चैंपियन मिलेगा, बेंगलुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार फाइनल खेलेगी
*16* सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 80,737 पर बंद, निफ्टी भी 174 अंक फिसला, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट रही
*=============================*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*